10 Lines on Agnipath Scheme in Hindi । अग्निपथ योजना पर 10 लाइन

Spread the love

अग्निपथ योजना एक सरकारी योजना है जिसके जरिये भारतीय सेना में युवाओ की भर्ती की जाएगी। आज हम इस लेख में 10 Lines on Agnipath Scheme in Hindi लेकर आये है।

10 Lines on Agnipath Scheme in Hindi

  1. अग्निपथ योजना एक भारतीय सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम है।
  2. अग्निपथ योजना के जरिए सेना में युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी।
  3. अग्निपथ योजना के द्वारा चयनित युवाओ को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।
  4. चयनित उमीदवारो को प्रथम वर्ष 30 हज़ार द्वितीय वर्ष 33 हजार, तीसरे साल में 36500, चौथे साल में 40 हजार रुपये सैलेरी दी जाएगी।
  5. चार वर्ष बाद सेवा समाप्त होते समय उम्मीदवार को करीब 11 लाख 72 हज़ार रुपए दिए जायेंगे।
  6. चयनित युवाओं को खास पहचान के लिए उन्हें यूनिफॉर्म दी जाएगी।
  7. योग्यता और काम के अनुसार युवाओ को अवार्ड्स भी दिए जायेंगे।
  8. अग्निवीरों को वर्ष में 30 छुट्टियां मिलेंगी, साथ ही साथ मेडिकल लीव भी मिलेगी।
  9. अग्निवीरों को लोन और लाइफ इन्सुरेंस कवर जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।
  10. भारत सरकार अग्निवीरो को सुविधा समाप्त होने के बाद सरकारी नौकरियों में वरीयता देगी ।

FAQ on Agnipath Yojna in Hindi

Question. अग्निपथ योजना क्या है ?
Answer. अग्निपथ योजना भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजना है जिसके अंतर्गत भारतीय सेना में युवाओ की नियुक्ति की जाएगी।

Question. अग्निपथ योजना के अंतर्गत कितने वर्ष युवाओ को नौकरी दी जाएगी ?
Answer. युवाओ को अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष नौकरी दी जाएगी और साथ ही साथ अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।

Question. अग्निपथ योजना में कितने का लाइफ इन्सुरेंस सरकार दे रही है ?
Answer. अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसमें दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर 48 लाख रुपये के इंश्योरेंस राशि अग्निवीरो को मिलेगी।

Question. अग्निपथ योजना के लिए किस आयु के उमीदवार आवेदन कर सकते है ?
Answer. अग्निपथ के लिए 17.5 साल से लेकर 23 साल के आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

Question. अग्निवीर के आवेदन के लिए न्यूनतम कितने अंक होने अनिवार्य है ?
Answer. अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 % अंको के साथ 12वीं पास होने चाहिए।