10 Lines on Football in Hindi । फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

फुटबॉल एक खेल है। यह खेल विश्व में लोकप्रिय खेलो में से एक है। आज हम इस लेख में आपके लिए ‘10 Lines on Football in Hindi‘ लेकर आये है।

Football in Hindi

फुटबॉल एक प्रकार का मैदानी खेल है, यह विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय तथा मनोरंजक खेलों में सम्मिलित है । 90 मिनट का यह खेल बड़ा ही रोमांचकारी होता है विभिन्न देशों के युवा वर्ग इस खेल को काफी पसंद भी करते हैं। यूरोपीय देशों में यह सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है ।

खेल का इतिहास 

फुटबॉल का खेल चीन के खेल सुजु का ही एक विकसित रूप है। इसकी शुरुआत ह्मँ वंश के दौरान विकसित हुआ था, फुटबॉल को जापान के असुका वंश के शासन काल में खेला जाता था । 1586 में ग्रीनलैंड निवासी जॉन डेवीस जो एक समुद्री जहाज के कप्तान थे इस खेल को अपने दोस्तों के साथ खेला था। ब्रिटेन के किंग हेनरी- 8 ने फुटबॉल को सहजता से खेला जा सके इसीलिए उन्होंने 1526 में 1 जोड़ी जूता बनाने का निर्देश दिया। 15 वी शताब्दी में स्कॉटलैंड में भी फुटबॉल खेला जाता था 16 वीं सदी के आखिर और 17वीं सदी के शुरुआती दौर में फुटबॉल टूर्नामेंट खेल करवाए गए जहां दो टीमों के बीच फुटबॉल खेला जाता था, तब इस खेल में पहली बार गोल करने का नियम बनाया गया, तब गोल के लिए खिलाड़ियों ने झाड़ियां लगाकर गोलपोस्ट बनाया था तब 8 या 12 गोल का एक मैच खेला जाता था। 20वीं सदी में आकर फुटबॉल में इंटरनेशनल स्तर पर एक संस्था कायम करने की जरूरत महसूस की गई। तब संस्थापक के तौर पर इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन ने यूरोप के 7 बड़े देशों फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड, डेनमार्क, बेल्जियम, स्वीडन और स्विजरलैंड के साथ मिलकर बैठक की और 21 मई 1904 में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन की स्थापना हुई जो फीफा के नाम से प्रसिद्ध हुआ और जिसका मुख्यालय स्विजरलैंड में है।

खेल के नियम

इस खेल में हर दल से कुल 11 खिलाड़ी होते हैं इसे कृत्रिम घास या मैदान में खेला जाता है। यह खेल कुल 90 मिनट का होता है जिसे 45 -45 मिनट के अंतराल में विभाजित कर लिया जाता है। हर टीम को विपक्षी टीम में गोल करना होता है जो टीम ज्यादा गोल बनाती है वह टीम विजई घोषित होती है। विपक्षी टीम में चौकोर जाल होता है, जहां एक गोलकीपर पहले से ही मौजूद रहता है। गोलकीपर का काम फुटबॉल को नेट के अंदर घुसने से बचाने का होता है। गोलकीपर की भूमिका बहुत ही अहम होती है। खिलाड़ियों में केवल गोलकीपर को अनुमति होती है कि वह अपने पैरों की बजाय हाथों का प्रयोग करें केवल गोलकीपर को ही अपने हाथों का इस्तेमाल कर बॉल को रोकने की इजाजत होती है। अन्य खिलाड़ी केवल बॉल का इस्तेमाल पैरों से ही कर सकते हैं हाथों से बॉल इस्तेमाल करने की मनाही रहती है। इस खेल को केवल पैरों से ही खेला जा सकता है इसीलिए इसका नाम फुटबॉल है। टीम में 11-11 सदस्य होने के साथ-साथ एक गोलकीपर भी इसमें होता है, इसके साथ स्ट्राइकर डिफेंडर और मिडफील्डर भी होते हैं  जो इन्हें 11 सदस्यों में शामिल होते हैं। खेल का प्राथमिक नियम यह है कि एक टीम को विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में बॉल को पैरों से कीक करके पहुंचाना होता है। जितनी बार बॉल को विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में पहुंचाया जाता है उतने ही बार गोल होते हैं। जो टीम जितने अधिक गोल कर पाती है वह विजयी होती है। अगर दोनों टीम ने बराबर का स्कोर क्या है तो मैच ड्रॉ करार दे दिया जाता है। मैदान में प्रतियोगियों के अलावा एक रेफरी भी होता है जिस के नियमों का पालन प्रतियोगियों को करना होता है। रेफरी का अंतिम निर्णय मान्य होता है। मैच में एक सहायक रेफरी भी  होता है। खेल पूरे 90 मिनट का होता है जो 45 मिनट के अंतराल में बटा होता है। 45 मिनट की खेल के बाद अंतराल होता है और फिर खेल की शुरुआत होने लगती है। खिलाड़ी निम्न श्रेणी में बँटे हुए होते हैं।

1) स्ट्राइकर– इन का मुख्य काम गोल करना होता है।

2) डिफेंडर– विपक्षी टीम के सदस्यों द्वारा किए गए गोल को रोकना होता है।

3) मिडफील्डर्स – इनका मुख्य कार्य विपक्षी टीम से गेंद छीन कर अपने दल के खेलने वाले खिलाड़ियों को गेंद देना होता है।

4) गोलकीपर– इन का मुख्य काम विपक्षी दल से आने वाले गेंद को गोलपोस्ट में जाने से रोकने का होता है। खेल में इसकी भूमिका अहम होती है।पूरे टीम में केवल गोलकीपर को ही अनुमति होती है कि वह अपने हाथों का प्रयोग करें।

अन्य सदस्य अगर पैरों की जगह हाथों का उपयोग करते हैं तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है। फुटबॉल में अगर कोई गलत तरीके से खेलता है तो उसे चेतावनी के तौर पर पीला कार्ड दिखाया जाता है। पर इसके बावजूद भी अगर खिलाड़ी ना माने तो उसे लाल कार्ड दिखाकर उसे खेल से पूरी तरह निष्कासित कर दिया जाता है।

फीफा वर्ल्ड कप 

फीफा का पूरा नाम फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन है (Federation International de Football Association) इस संस्था का कार्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर होने वाले सभी फुटबॉल मैचों का नियंत्रण करना होता है। इन के वर्तमान अध्यक्ष सेप ब्लेटर हैं। फीफा की स्थापना 1930 में हुई थी एवं इसी साल पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला गया था। पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप उरुग्वे में खेला गया था,  जिसमें कुल 13 टीमों ने भाग लिया था पर विजेता टीम मेजबान टीम ही रही। फीफा चार वर्षों के अंतराल पर खेला जाता है। फीका  संघ के कुल 211 सदस्य हैं इस कारण हर टीम को वर्ल्ड कप शामिल करना संभव नहीं है। इसीलिए फीका 32 टीमो के लिए चयन प्रक्रिया रखती है। इस साल फीफा की मेजबानी कतर देश कर रहा है।

10 Lines on Football in Hindi

  1. फुटबॉल विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है ।
  2. फुटबॉल को यूरोप की लगभग सभी देश हिस्सा लेती हैं ।
  3. अंतरराष्ट्रीय मंच पर आयोजित होने वाले फुटबॉल को फीका नियंत्रित करता है। 
  4. फीफा वर्ल्ड कप 4 वर्षों के अंतराल पर होता है ।
  5. फुटबॉल टीम में कुल 11 सदस्य होते हैं ।
  6. यह 90 मिनट का खेल है,जिसे 45 मिनट के विभाजन पर खेला जाता है ।
  7. 11 सदस्यों की टीम में गोलकीपर होता है ।
  8. इस खेल में एक आयताकार गोलपोस्ट होता है ।
  9. सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट मिलता है ।
  10. विपक्षी दल का गोलकीपर बॉल को गोलपोस्ट तक पहुंचने से बचाता है।

5 Lines on Football in Hindi

  1. भारत में फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय खेलों में से एक हैं। 
  2. भारत में पहला फुटबॉल गेम 1854  में कलकत्ता क्लब ऑफ सिविलियंस और द जेंटलमैन ऑफ बैरकपुर  के बीच हुआ था ।
  3. प्राचीन फुटबॉल क्लब मे मोहन बागान एथलेटिक क्लब,डलहौजी क्लब, ट्रेडर्स क्लब और नौसेना क्लब शामिल है ।
  4. मोहन बागान फुटबॉल क्लब को नेशनल ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है ।
  5. मोहन बागान एसी आईएफए शील्ड ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय टीम थी ।

FAQ on Football in Hindi 

Question : फुटबॉल किस प्रकार का खेल है तथा इसे कैसे खेला जाता है ?
Answer : फुटबॉल एक प्रकार का मैदानी खेल है। इसे कृतिम घास पर या मैदान में खेला जाता है। यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। हर टीम में 11 सदस्य होते हैं। यह 90 मिनट का खेल है जो टीम ज्यादा गोल करती है वह विजयी होती है।

Question : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फुटबॉल को नियंत्रित  कौन करता है ?
Answer : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फुटबॉल को फीफा (फुटबॉल इंटरनेशनल दी फुटबॉल एसोसिएशन) नियंत्रित करती है । इसकी स्थापना 1930 में हुई। इसका मुख्यालय स्विजरलैंड में है।

Question : भारतीय फुटबॉल के बारे में जानकारी दे।
Answer : भारत में फुटबॉल के प्रति जुनून पश्चिम बंगाल में देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत 103 पायदान पर है। भारत फुटबॉल टीम एक बार फीफा वर्ल्ड कप से क्वालीफाई करने में सफल हुई थी। भारतीय फुटबॉल टीम मे पहला ओलंपिक दौरा लंदन में हुआ। 31 जुलाई 1948 को यह मुकाबला हुआ और भारतीय फुटबॉल टीम को 17000 दर्शकों के बीच अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला ।

Question : इस साल फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कौन करेगा?
Answer : इस साल फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर करेगा, जो नवंबर में शुरू होंगे ।

Question : फीफा वर्ल्ड कप कितने वर्षों के के अंतराल पर आयोजित होता है?
Answer : फीफा वर्ल्ड कप 4 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होता है ।