कल्पना चावला भारत में जन्मी एक भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री थी। कल्पना चावला एक अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ भी थी। कल्पना चावला भारत के साथ साथ विश्व की महिलाओ की प्रेरणा स्रोत भी है। आज हम “कल्पना चावला पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है, इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi” में पढ़ेंगे।
- कल्पना चावला का जन्म करनाल, हरियाणा, भारत में हुआ था ।
- कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च् सन् 1962 में हुआ था।
- कल्पना चावला के पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती देवी था।
- कल्पना चावला का दिसंबर 1994 में नासा द्वारा अंतरिक्ष उम्मीदवार के रूप में चयन हुआ था।
- कल्पना चावला का पहला अंतरिक्ष मिशन 19 नवम्बर 1997 को शुरू हुआ था।
- कल्पना चावला के साथ इस मिशन में छः अन्य अंतरिक्ष यात्री भी दल में शामिल थे।
- कल्पना चावला जी ने शटल कोलंबिया एसटीएस-87 के द्वारा अंतरिक्ष में अपनी पहली उड़ान भरी थी ।
- कल्पना जी अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारत में जन्मी पहली महिला है।
- कल्पना चावला अंतरिक्ष में उड़ने वाली भारतीय मूल की दूसरी व्यक्ति है।
- कल्पना चावली जी की मृत्यु 1 फ़रवरी 2003 को कोलंबिया अंतरिक्षयान के पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते समय टूटकर बिखर जाने से हो गया था।
हमें आशा है आपको Kalpana Chawla Essay पसंद आया होगा आप चाहे तो इस निबंध को Kalpana Chawla Speech के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
Also Read :-
10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on Independence Day in Hindi
10 Lines About Teachers Day in Hindi
10 Lines on Jawaharlal Nehru in Hindi
10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi
FAQ 10 Lines on Kalpana Chawla
Question :कल्पना चावला की शिक्षा क्या थी ?
Answer :कल्पना चावला ने अपनी स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल करनाल से 1976 में प्राप्त कल ली थी। १९८२ में उन्होंने पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़, भारत से Bachelor of science degree in aeronautical engineering पूरी की थी। उन्होंने ने स्नातक में Master of science degree in aerospace engineering from University of Texas-Arlington, वर्ष 1984 से प्राप्त की थी। 1988 में उन्होंने Doctorate of philosophy in aerospace engineering from University of Colorado, से पूरी की थी।
Question :क्या कल्पना चावला अमेरिकी नागरिक थी ?
Answer :कल्पना चावला का जन्म भारत करनाल में हुआ था परन्तु वर्ष 1991 में कल्पना चावला जी ने अमेरिका की नागरिकता हासिल कर ली थी।
Question :कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में कुल कितना समय बिताया था ?
Answer :कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में कुल 372 घंटे का समय बिताया था।
Question :कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में कितनी यात्रा की थी ?
Answer :कल्पना चावला जी ने पृथ्वी की 252 कक्षाओं (orbits) में यात्रा की थी उन्होंने कुल 10.4 मिलियन मील से भी अधिक की यात्रा अंतरिक्ष में की थी ।
Question :कल्पना चावला के पति का क्या नाम है ?
Answer :1983 में जीन पियरे हैरीसन से मिलीं दोनों एक उड़ान प्रशिक्षक और विमानन लेखक के लिए साथ काम कर रहे थे। आगे चलकर जीन पियर हैरिसन को कल्पना चावला जी ने अपने जीवन साथी के रूप में अपनाया था।