10 lines on my best friend in hindi । मेरा सबसे प्रिय मित्र पर 10 लाइन्स निबंध

Spread the love

जीवन में दोस्त की एक अहम् भूमिका रहती है। संगत अगर अच्छी हो तो भीतरी और बाहरी विकास भी अच्छा ही होता है। इसलिए जीवन में दोस्त की परख रहने वाला व्यक्ति हमेशा सफल साबित होता है। आज हम “मेरा सबसे प्रिय मित्र पर 10 लाइन्स निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप ’10 lines on my best friend in hindi’ में पढ़ेंगे।

  1. मेरा नाम रिशांक है और मै दूसरी कक्षा में पढता हु।
  2. मेरे बहुत सारे दोस्त है, मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम केशव है।
  3. केशव भी मेरी क्लास में पढता है।
  4. हम दोनों का घर भी आस पास ही है।
  5. हम दोनों एक साथ स्कूल जाते है।
  6. हम दोनों स्कूल में साथ बैठते है, और लंच भी साथ करते है ।
  7. हम दोनों दोस्तों के मां पिताजी भी अच्छे दोस्त है।
  8. मेरा दोस्त बहुत मजाकिया और बुद्धिमान है।
  9. हम स्कूल से आने के बाद साथ में पढ़ाई करते है, और खेलते भी है।
  10. मेरा दोस्त रोज मंदिर जाता है, मै भी अब उसके साथ मंदिर जाता हु।

Also Read :-

10 Lines on Diwali in Hindi

10 Lines on Republic Day in Hindi

10 Lines About Hindi Diwas in Hindi

अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाये तो आप जीवन की कठिनाई को आसानी से पार कर सकते है। अपनों के सहारे जैसा स्नेह मिलता है सच्ची मित्रता के साथ। हमें आशा है आप सभी को My Best Friend in Hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इसे लेख को My Best Friend Essay in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।