10 Lines on Park in Hindi । पार्क पर 10 लाइन वाक्य

Spread the love

पार्क एक हरा भरा व्यवस्थित स्थान होता है। पार्क में बच्चो से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक भ्रमण अथवा खेल कूद के लिए जाते है। आज हम इस लेख में 10 Lines on Park in Hindi लेकर आये है।

Park in Hindi

जरा सोच कर देखो कि अगर शहरों में चारों तरफ सिर्फ ऊंची इमारतें होती और बाग-बगीचों का नामोनिशान ही नहीं होता तो हमारे शहर देखने में कैसे लगते? यह दृश्य देखने में ऐसा लगता मानो जैसे किसी ने कैनवास पर चित्र तो उकेर दिया है परंतु वह चित्र में रंग भरना भूल गया है। सच में, कितनी बेजान लगती यह धरती अगर यहां पर कुदरत के जेवरात (पेड़-पौधें, पहाड़, झरने और नदियां) नहीं होते तो। बिन हरियाली मानव सूना और बिन मानव हरियाली सूनी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भगवान ने मनुष्य और पेड़-पौधों का साथ में ही निर्माण किया। आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी में लोगों में चिड़चिड़ापन और हताशा बढ़ती जा रही है। वह खुद के लिए फुर्सत के कुछ पल भी बहुत मुश्किल से निकाल पाता है। बड़े शहरों की भागदौड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक पार्क ही कारगर होते हैं। पार्क वह स्थान है जहां हर कोई आना पसंद करता है चाहे वह बच्चे हो जवान हो या फिर हो बूढ़े। पार्क में पहुँचकर हर किसी की टेंशन अपने आप ही खत्म हो जाती है। हर कोई इतना सौभाग्यशाली नहीं होता कि उसे हर महीने या हर साल पर्यटन का मौका मिले। ऐसे में महानगर और शहरों के उद्यान ही काम आते हैं। पार्क में पहुँचकर आप एकदम हल्का महसूस करते हैं। छोटे बच्चें वहां पहुँचकर झूलों का आनंद लेते हैं। युवा वर्ग वहां पर आकर अपनी ही अलग दुनिया में खो जाता है। एक बुजुर्ग अपने हमउम्र बुजुर्ग से मिलकर एकदम खिल उठता है। पार्क में अलग-अलग प्रकार के फूल होते हैं। वहां छोटे-छोटे तालाब होते है। फव्वारे होते हैं। बैठने के लिए बैंच होती है। और बहुत से पार्क में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले होते हैं। पार्क दो प्रकार के होते हैं – पब्लिक पार्क और राष्ट्रीय पार्क। पब्लिक पार्क आम लोगों की सुविधा के हिसाब से बनाया जाता है। लोग वहां भोर में और शाम को आना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पार्क सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ से भरा रहता है। इस प्रकार के पार्क में देखने के लिहाज से खूब सारी चीजें होती हैं। यहां कुछ राष्ट्रीय पार्क के नाम है – सहेलियों की बाड़ी, मुगल गार्डन, चंडीगढ का राॅक गार्डन, मैसूर का वृंदावन गार्डन आदि। बहुत से पार्क ऐसे भी होते है जहां पशु और पक्षियों का संरक्षण किया जाता है जैसे – जिम कार्बेट नेशनल पार्क, रणथंभौर पार्क, गिर नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क आदि। अब हम बात करते है पार्क के फायदे की। सुबह सुबह पार्क जाना अच्छी आदत होती है। वहां पर हमें व्यायाम करने के लिए अच्छा स्थान मिलता है। भागदौड़ के चलते हमें प्रकृति के पास रहने का मौका नहीं मिलता परंतु यह मौका हमें पार्क देता है। पार्क में खेलने से बच्चों का शारिरिक विकास अच्छा होता है। वह वहां पर जीवन के कई सबक सीखते हैं। पार्क में लगे पेड़ – पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वातावरण की हवा को शुद्ध रखते हैं। पार्क के महत्व को हम अच्छी तरह से समझते हैं, परंतु यह बात ध्यान में होते हुए भी हमारे देश में पार्क की कमी है। कोई ऐसे पार्क भी है जो सिर्फ नाम के लिए पार्क है। पार्क के नाम पर कई खाली बंजर पड़ी जमीनें हैं। देश में पार्कों की संख्या बढ़नी चाहिए ताकि हमारा भारत हरा-भरा बन सके। 

10 Lines on Park in Hindi

  1. लोगों के टहलने और व्यायाम के लिहाज से पार्क सबसे सही जगह होती है।
  2. पार्क में कई प्रकार के सुन्दर पेड़ और पौधे उगाए जाते हैं।
  3. पार्क को बाग, उद्यान या फिर उपवन भी कहते हैं।
  4. लोगों के बीच मेलमिलाप बढ़ाने में पार्क बहुत सहायक होते हैं। 
  5. पार्क में लगे पेड़-पौधे हमें स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
  6. बाग की हरियाली सबके मन को आनंद प्रदान करती है।
  7. पार्क दो प्रकार के होते हैं – नेशनल पार्क और सार्वजनिक पार्क। 
  8. पार्क में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले होते है।
  9. पार्क में आकर बड़े भी छोटे बच्चों की तरह बन जाते हैं।
  10. पार्क बच्चों के व्यक्तित्व को सुधारने में बड़ा योगदान रखते हैं।

5 Lines on Park in Hindi 

  1. भारत के बड़े पार्कों में कई प्रकार के झूले, फव्वारें और कई अन्य सुविधाएं होती है।
  2. इस देश में बहुत सारे लोकप्रिय नेशनल पार्क है।
  3. राष्ट्रीय उद्यान में अनेक तरह के पशु और पक्षियों को संरक्षित किया जाता है।
  4. मध्य प्रदेश देश का सर्वाधिक नेशनल पार्क वाला राज्य है।
  5. भारत में 106 राष्ट्रीय उद्यान है।

Read Also :-

10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on Holi Festival in Hindi
10 Lines on Diwali in Hindi
10 Lines on Jawaharlal Nehru in Hindi
10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi
10 Lines on Mother in Hindi

FAQ on park in Hindi 

Question. भारत के टाॅप 10 नेशनल पार्क कौन से हैं?
Answer. भारत में कुल 106 नेशनल पार्क है। इनमें 10 पार्क बहुत लोकप्रिय है –

जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क
सिम्पलीपाल नेशनल पार्क
काजीरंगा नेशनल पार्क
गिर नेशनल पार्क
सुंदरवन नेशनल पार्क
बांदीपुर नेशनल पार्क
कान्हा नेशनल पार्क
हेमिस नेशनल पार्क
बांधवगढ़ नेशनल पार्क
रणथम्बौर नेशनल पार्क

Question. नेशनल पार्क को परिभाषित किजिए?
Answer. नेशनल पार्क एक ऐसी जगह होती है जहां पर कई तरह के पशु और पक्षियों का संरक्षण किया जाता है। यह सभी पार्क इस देश की सरकार की देखरेख में चलाए जाते हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर उत्तराखंड का जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क और गुजरात का गिर नेशनल पार्क।

Question. सबसे ज्यादा नेशनल पार्क वाले राज्य कौन से हैं?
Answer. भारत के सबसे ज्यादा नेशनल पार्क वाले राज्य तीन है। इनमें मध्यप्रदेश का नंबर सबसे पहले आता है। इस राज्य में कुल 10 नेशनल पार्क है। इसके बाद दूसरा नंबर अंडमान और निकोबार का आता है। यहां पर कुल 9 राष्ट्रीय उद्यान है। और तीसरे नंबर पर मिजोरम आता है।

Question. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान किसे माना जाता है?
Answer. भारत का पहला नेशनल पार्क जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क को माना जाता है। 1936 में इसकी स्थापना की गई थी। इस पार्क को अस्तित्व में लाने वाला जिम काॅर्बेट ही था।

Question. उद्यान पर मेरा निजी अनुभव?
Answer. भारत में यूँ तो अनेक राष्ट्रीय उद्यान है परंतु मैंने अपने जीवन में आज तक केवल तीन ही नेशनल पार्क देखे हैं। सबसे पहला पार्क मैंने भुवनेश्वर में देखा था। उसके बाद मैंने उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी के नजारे का आनंद लिया। और हाल ही में मुझे देहरादून के नेशनल पार्क को देखने का मौका मिला।