10 Lines on Picnic in Hindi । पिकनिक पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

पिकनिक का नाम सुनते ही दिमाग में अपने आप ही ताजगी छा जाती। पिकनिक का मतलब एक ऐसी यात्रा से है जो लंबी ना होकर एक छोटी यात्रा होती है जिसका हम अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ मिलकर आनंद लेते हैं। आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि कैसे वह अपने घर से दूर किसी शांत जगह जाकर फुर्सत के कुछ ऐसे पल निकाले जहां सिर्फ वह या उसके प्रियजन हो। जब रोजमर्रा की जिंदगी में हमें नीरसता नजर आने लगती है तब हमारा मन हमसे कोई ऐसी शांत जगह पर चलने की जिद करने लगता है जहां पर जाकर हम दुनियाभर के सारे तनाव को भूल जाए। वहां पहुंचते ही एक स्वछंद बच्चे की तरह बन जाना और अपनी ही दुनिया में डूब जाना स्वाभाविक है। पिकनिक पर अपने आप ही एक अलग सा माहौल बन जाता है। हमारे परिवार या दोस्तों के साथ होने पर मन प्रफुल्लित हो उठता है। पिकनिक पर ना ही सिर्फ स्वादिष्ट पकवान खाने को मिलता है बल्कि खेल-कूद और नाच-गाने का भी पूरा आनंद मिलता है। पहले के जमाने में सभी लोग साथ मिलकर रहते थे। उस जमाने में इतनी भागदौड़ नहीं होती थी जितनी आजकल होती है। पहले कोई भी तरह की परेशानी होती या कोई इंसान को बोरियत महसूस होती तो घर के सारे सदस्य मिलकर उसे चुटकी भर में खत्म कर देते थे। पर आज के जमाने में काम के चलते बहुत से लोग या तो परिवार को समय दे नहीं पाते या फिर बहुत लोगों को काम के चलते अपने घर-परिवार को छोड़कर शहर से बाहर भी रहना पड़ता है। ऐसे में धीरे धीरे आत्मीयता और जुड़ाव की भावना थोड़ी कम होने लग जाती है। आत्मीयता को जगाए रखने के लिए ही पिकनिक का आयोजन रखा जाता है।

10-Lines-on-Picnic-in-Hindi

पिकनिक को लेकर मेरा खुद का अपना शानदार अनुभव रहा है। मैंने भी अपने परिवार के साथ और अपने स्कूल की तरफ से आयोजित पिकनिक पर खुब आनंद ले रखा है। सबसे ज्यादा यादगार अनुभव तब रहा है जब मैं स्कूल की तरफ से पिकनिक पर गयी थी। मुझे पता नहीं था कि स्कूल की तरफ से कौन सी जगह को पिकनिक स्थल के लिए चुना गया है। उस दिन मैं सुबह के पांच बजे उठ गई थी। जब रसोई में पहुँचकर देखा तो पाया कि मेरी दादी और मम्मी मेरे लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में लगी हुई थी। पकवान की खुशबू से ही मन प्रफुल्लित हो उठा। साढ़े छह बजे तक सारी तैयारी हो चुकी थी। सात बजते ही स्कूल बस मुझे लेने आ गई। स्कूल पहुंचकर मुझे पता चला कि हम अपने शहर के एक वाटर पार्क (स्काई बर्ड) में पिकनिक मनाने जा रहे हैं। वहां पर पहुंचते ही इतने समय की सारी थकान उतर गई। वहां पर तरह तरह के झूले थे, खाने की स्टाल थी, कैमल राइड थी और चारों ओर हरियाली थी। हमने अपने पिकनिक की शुरुआत खेल-कूद से की। उसके बाद अपने कैमल राइड और बोटिंग का आनंद लिया। फिर रोलर कोस्टर का आनंद लेने के बाद हमने पाव भाजी और डोसे का लुत्फ उठाया। अब शाम हो चली थी। घर जाने का वक्त आ गया था। सभी का मन अभी भी मस्ती में डूबा हुआ था। इस शानदार पिकनिक को अलविदा कहने का किसी का मन नहीं हो रहा था। पर हम रूक भी नहीं सकते थे। शाम की पहर ने अपनी दस्तक दे दी थी। ढलती शाम के साथ हमारा मनोरंजन भी खत्म हो गया। इस पिकनिक के शानदार अनुभव को दिमाग में लिए हम अपने घर की ओर बढ़ चले। आज इस लेख में आप “10 Lines on Picnic in Hindi” पढ़ेंगे।

10 Lines on Picnic in Hindi 

  1. पिकनिक ऐसा आयोजन है जिसमें हम हर दिन की भागमभाग से कहीं दूर जाकर अपने लिए कीमती समय निकालते हैं। 
  2. पिकनिक का स्थल या तो पार्क होता है या फिर कहीं खुली जगह में में भी पिकनिक मनाया जा सकता है।
  3. अपनों के साथ समय बिताने के लिए पिकनिक एक खास मौका होता है।
  4. हम पिकनिक के लिए खास जगह और अच्छे मौसम का चयन करते हैं।
  5. पिकनिक के लिए यह जरूरी नहीं कि उसके लिए स्थल कोई महंगा स्थल हो। 
  6. पिकनिक पर बहुत सी गतिविधियां की जा सकती है जैसे क्रिकेट खेलना, झूले झेलना, खाने का आनंद लेना और खरीदारी करना।
  7. पिकनिक पर स्कूल के बच्चों को सबसे ज्यादा मजा आता है।
  8. यह खास दिन सभी के जीवन में कुछ यादगार पल भी जोड देता है।
  9. पिकनिक आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को और भी अच्छा बनाता है।
  10. भागदौड़ भरे जीवन में खुद के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है और इसके लिए पिकनिक सबसे उत्तम रहता है।

            5 Lines on Picnic in Hindi 

  1. पिकनिक का आनंद अपने आप में अलग ही होता है।
  2. पिकनिक हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाता है जहां पर कोई प्रकार की भागमभाग नहीं होती।
  3. मेरे जीवन में पिकनिक बहुत अहमियत रखता है।
  4. मेरे जीवन का सबसे यादगार पिकनिक हमारी स्कूल की तरफ से रखा गया था।
  5. मैं और मेरा परिवार भी इस यादगार आयोजन का हिस्सा बन चुके हैं।

हमें आशा है आप सभी लोगों को Picnic in Hindi पर लिखा यह छोटा सा लेख पसंद आया होगा । आप इस लेख को 10 Lines about Picnic in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

Read Also :-

10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on Holi Festival in Hindi
10 Lines on Diwali in Hindi
10 Lines on Jawaharlal Nehru in Hindi
10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi
10 Lines on Mother in Hindi

FAQ on 10 Lines on Picnic in Hindi

Question. हम पिकनिक का आनंद कैसे ले सकते हैं?
Ans. हम पिकनिक पर अपना मनपसंद खाना और खेल सामग्री लेकर जा सकते हैं। जिस दिन पिकनिक का आयोजन रखा जाता है उस दिन मौसम भी साफ और शानदार होना चाहिए। वहां पर हम अन्ताक्षरी और अन्य मनोरंजक खेल खेलकर भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Question. पिकनिक का अनुभव अनोखा क्यों होता है?
Ans. पिकनिक को हम अनोखा अनुभव इसलिए मान सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा दिन होता है जो बहुत खास होता है। भागदौड़ भरे इस जीवन में हम इतना उलझ जाते हैं कि हम खुद के लिए समय निकालना ही भूल जाते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि कुछ पल हम खुद के लिए भी निकाले। यह पिकनिक पर जाने से ही मुमकिन हो सकता है।

Question. पिकनिक का इतिहास क्या रहा है?
Ans. हमारे देश में भ्रमण कभी से होते आए हैं। पिकनिक शब्द का अविष्कार अठारहवीं शताब्दी में हुआ था। दरअसल फ्रांस में बसने वाले लोगों ने लंदन पिक-निक सोसाइटी की शुरुआत सन 1801 में कई थी। रेस्टोरेंट में सभी खाने के लिए इक्कठा होते थे और अपने साथ में वाइन की एक बोतल भी लाते थे।

Question. पिकनिक की उत्साह में क्या चीज ना भूले?
Ans. अचानक होने वाली शारीरिक पीड़ा पर हमारा कोई जोर नही। कही हमारा मजा ऐन मौके पर केवल इसलिए किरकिरा ना हो जाए कि कोई व्यक्ति को अचानक ही पेट दर्द या सिर में दर्द होने लगे? या फिर कोई चोटिल हो जाए? ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने साथ सदैव फर्स्ट एड किट पास रखें।

Question. पिकनिक पर मेरा अनुभव?
Ans. मैं पिकनिक पर बहुत बार गई हूं। मैंने अपने परिवार और स्कूल दोनों की तरफ से पिकनिक के यादगार अनुभव अपने ह्रदय में सहेज कर रखे हुए हैं। परन्तु मेरा स्कूल पिकनिक सबसे यादगार रहा है। मैं आज भी वह सुनहरा दिन भूली नहीं हूं। उस अवसर पर मैंने खुब नाच-गाना किया था, खाने का आनंद लिया था, कैमल राइड की थी और झूलों का आनंद लिया था।