10 Lines on pollution in Hindi । प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या को सभी जानते है लेकिन इसकी गंभीरता को बहुत कम लोग ही समझते है। Pollution Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Pollution in Hindi” में पढ़ेंगे।

  1. प्रदूषण मानव निर्मित समस्या है जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है।
  2. पृथ्वी पर मानव विकास के नाम पर अपशिष्ट पदार्थ जो बहुत हानिकारक है प्रदूषण फ़ैलाने का काम करते है।
  3. प्रदूषण के अनेक प्रकार होता है जो निम्न है : जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ऊष्मीय प्रदूषण मुख्य है ।
  4. प्रदूषण के दुष्प्रभाव से मनुष्य और पृथ्वी के अन्य जीव भी प्रभावित होता है।
  5. आजकल दुनिया में अनेको नयी बीमारिया प्रदूषण के कारण ही विकसित होती जा रही है।
  6. वायुमंडल में प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी से कैंसर जैसे रोग होते जा रहे है।
  7. पिने योग्य पानी की उपलब्धता धीरे धीरे कम होती जा रही है।
  8. भूमण्डलीय तापमान में वृद्धि का कारण भी प्रदूषण ही है।
  9. ओज़ोन परत जो की पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव को रोकता है उसमे छेद होना भी प्रदूषण की देंन है।
  10. प्रदुषण को रोकने के लिए हमें अधिक पेड़ लगाने होंगे, गाड़ियों और उधोगो के नाम पर प्रदूषण कम करना होता और प्रकृति को पुनः जीवित करने का कार्य करना होगा।

हमें आशा है आप सभी को Pollution in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Pollution in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।