10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi। रविंद्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

रविंद्रनाथ टैगोर एक महान प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। रविंद्रनाथ टैगोर एक लेखक, एक कवि और विचारक थे। Rabindranath Tagore Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “रविंद्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi” में पढ़ेंगे।

  1. रविंद्रनाथ टैगोर को दुनिया एक महान कवि, साहित्यकार, नाटककार और राष्ट्रवादी के रूप में जानती है।
  2. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्म वर्ष 1861 में 7 मई को कोलकाता में हुआ था।
  3. रविंद्र नाथ जी की माता जी का नाम शारदा देवी तथा पिता जी का नाम देवेंद्रनाथ ठाकुर था।
  4. रवींद्रनाथ टैगोर के पिता देवेन्द्रनाथ ठाकुर एक महान समाजसेवी थे और मां शारदा देवी धार्मिक विचारों की महिला थी।
  5. रविंद्रनाथ टैगोर जी का विवाह 23 वर्ष की आयु में मृलानिनी देवी से हुआ था ।
  6. रविंद्रनाथ जी को बचपन से ही कविताये और कहानिया लिखने का बहुत शौक था।
  7. भारत का राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” रविंद्रनाथ टैगोर जी की ही रचना है।
  8. महात्मा गाँधी को महात्मा की उपाधि रविंद्रनाथ टैगोर जी ने ही दी थी।
  9. टैगोर द्वारा रचित गीतांजलि के लिए 1913 में इन्हे साहित्य नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
  10. रविंद्रनाथ टैगोर को सन् 1915 में जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड की उपाधि प्रदान की थी।
  11. रविंद्रनाथ टैगोर जैसी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की मृत्यु 7 अगस्त सन् 1941 को हुई थी।

हमें आशा है आप सभी को Rabindranath Tagore in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Rabindranath Tagore in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।