सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट जगत के महान खिलाडी है। सचिन तेंदुलकर अपनी बल्लेबाजी से मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाते है। आज हम “सचिन तेंदुलकर पर 10 लाइन्स निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप ’10 lines on Sachin Tendulkar in hindi’ में पढ़ेंगे।
- सचिन तेंदुलकर एक क्रिकेटर है।
- सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम ‘सचिन रमेश तेंडुलकर’ है।
- सचिन देंदुलर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को दादर बॉम्बे में हुआ था।
- सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता जी का नाम रजनी है।
- सचिन के दो भाई और एक बहन है।
- सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम डॉ. अंजलि मेहता है।
- सचिन तेंदुलकर दो बच्चो के पिता है इनकी बड़ी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है।
- सचिन ने सन् 1989 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार खेला था।
- सचिन जी ने टेस्ट मैच व एक दिवसीय क्रिकेट मैच, दोनों में सर्वाधिक शतक बनाये हैं।
- सचिन सर टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
- सचिन तेंदुलकर जी टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
हमें आशा है आप सभी को Sachin Tendulkar in Hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इसे लेख को Sachin Tendulkar Essay in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।