10 Lines on Save Electricity in Hindi । बिजली बचाओ पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

Electricity को हिंदी भाषा में बिजली कहा जाता है। बिजली आधुनिक युग में जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गयी है। आज हम इस लेख में आप सबके लिए ‘10 Lines on Save Electricity in Hindi‘ लेकर आये है।

Save Electricity in Hindi

जरा सोचकर देखो कि वह माहौल कैसा हो सकता है जहां पर बिजली ना होने के कारण रोशनी की जगह अंधकार हो? सोचकर बहुत अजीब लगा ना? आज हम में से कोई भी बिना बिजली के रहने की कल्पना तक नहीं कर सकते। आज बिजली हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब से बिजली ने हमारे जीवन में कदम रखा, हम सभी का जीवन सुगम हो गया। आज से कई साल पहले मानव ने बिजली की कभी परिकल्पना तक नहीं की थी। उस समय रोशनी का एकमात्र साधन था लकड़ियों का गठ्ठर। उस जमाने में हर कोई लकड़ी जलाकर ही रोशनी के लिए जुगाड़ करता था। फिर दुनिया के कई वैज्ञानिक बिजली की खोज में जुट गए। जैसे ही बिजली इजाद हुई, यह मनुष्य को लाभ पहुंचाने लगी। कोयले और प्राकृतिक गैस के द्वारा बिजली का उत्पादन होने लगा। जीवन के हर क्षेत्र में बिजली का उपयोग बढ़ने लगा। इतिहास से शुरू हुआ विद्युत का यह सफरनामा वर्तमान में पहुँच गया। आज 21वीं शताब्दी के सभी उपकरण जैसे कि टीवी, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कम्प्यूटर और लेपटॉप, गीजर आदि बिजली के चलते ही अस्तित्व में हैं। घर की लाइट का स्विच चालू करते ही लाइट जल उठती है। और स्विच ऑफ होते ही लाइट बंद हो जाती है। हम यह कह सकते हैं कि हम बिजली के गुलाम बन गए है। हम बिना बिजली के बेचैन हो उठते हैं। दिन-प्रतिदिन बिजली का विश्व में चारों ओर दोहन हो रहा है। हम बिजली को लेकर लापरवाह हो गए हैं। हम में ऐसे कई लोग हैं जो पंखें और लाइट को चलाकर यह भी भूल जाते हैं कि हमें इन्हें कर्तव्य के साथ दुबारा बंद भी करना होता है। हम सभी यह सोचते हैं कि हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को जीवनकाल के लिए बिजली मिलती रहेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बिजली मानव द्वारा निर्मित संसाधन है। और ऐसे में इसका विलुप्त होना भी स्वाभाविक है।

 हमारे जीवन में बिजली के उपयोग के प्रकार –

  1. घरेलू उपयोग – आज हमारे घर पर जितने भी उपकरण मौजूद है जैसे कि फ्रिज, एसी, टीवी, ट्यूबलाइट, डिशवाॅशर, ड्रायर आदि वह सभी बिजली की मदद से ही काम करते हैं। 
  2. परिवहन उपयोग – परिवहन यानि ट्रांसपोर्ट भी विद्युत उर्जा पर ही टिका हुआ है। आज हम परिवहन के जिस किसी भी माध्यम से यात्रा करते हैं उसके पीछे का श्रेय बिजली को ही जाता है।
  3. औद्योगिक उपयोग – क्या आज के समय में उघोग जगत बिना बिजली के काम करने की सोच सकता है? इसका उत्तर होगा ‘ना।’ आज पूरा उघोग जगत इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भर है। अगर इस क्षेत्र को बिजली की सप्लाई मिलनी बंद हो जाए तो सभी बड़ी कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
  4. व्यावसायिक उपयोग – बिजली का उपयोग आता है बैंकिंग सेक्टर में, अस्पतालों में, रेस्टोरेंट्स में, ब्यूटी पार्लर में, स्कूल और कॉलेज में आदि।

आज भारत में 1,70,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एक मजेदार तथ्य यह भी है कि दुनियाभर में बिजली की मांग के बावजूद भारत देश बिजली की खपत सबसे कम करता है। अगर पूरे देश की इलेक्ट्रिफिकेशन की बात करे तो यह पता चलता है कि आज भी कई ऐसे राज्य हैं जहां पर पूर्ण रूप से विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। आंध्र प्रदेश, गोवा, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु ही ऐसे राज्य हैं जहां पर पूर्ण रूप से हर समय बिजली की सप्लाई होती है।

10 Lines on Save Electricity in Hindi 

  1. बिजली बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी संसाधन है।
  2. 21वीं शताब्दी में हम बिना विद्युत के अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं।
  3. बीते कुछ वर्षों में हमारे देश में बिजली की कमी आई है।
  4. आज कोई भी काम हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा, सभी बिजली की मदद से होते हैं।
  5. बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने कमरे से बाहर निकलते वक्त लाइट या फिर पंखा बंद करना ही भूल जाते हैं।
  6. ऐसा करने पर बिजली की खपत होती है और इससे हमारा बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। 
  7. हमें बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  8. हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि कपड़ों को मशीन में ड्रेन करने की बजाय धूप में सुखाना चाहिए। 
  9. घर या फिर दफ्तर जहां कहीं एयर कंडीशनर चले वह 25 से 27 डिग्री तक ही चलना चाहिए। ऐसा करने से भी बिजली की बचत होती है।
  10. बालों को धोने के बाद उन्हें हेयर ड्रायर से सुखाने की जगह धूप या फिर तोलिए से सुखाना चाहिए। 

5 Lines on Save Electricity in Hindi 

  1. आप बिजली का सही ढंग से उपयोग करके भी अपने पैसों की बचत कर सकते हो।
  2. बर्तन को डिशवाॅशर में ना धोकर हाथों से धोना ज्यादा फायदेमंद रहता है।
  3. बिजली की ज्यादा खपत ना करके हम अपने पर्यावरण को भी बचा सकते हैं।
  4. बिजली जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है।
  5. जैसे पानी के बिना हमारा जीवन अधूरा है ठीक वैसे ही बिजली के बिना भी हमारा जीवन अधूरा है। 

FAQ on Save Electricity in Hindi 

Question : हमारे जीवन में बिजली का क्या महत्व है?
Answer : हमारे जीवन में बिजली बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम बिजली के बिना अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। हमारे दिन में उठने से लेकर रात को सोने तक यह हमारा साथ निभाती है।

Question : बिजली का अविष्कार किसने और कब किया था?
Answer : बिजली के अविष्कारों की लिस्ट थोड़ी सी लंबी है। हालांकि यही माना जाता है कि बिजली की खोज साल 1752 में बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की थी।

Question : भारत में बिजली कब अस्तित्व में आई?
Answer : साल 1897 से पहले भारत बिजली से पूरी तरह बेखबर था। क्योंकि भारत पर इंग्लैंड का कब्जा था इसलिए यह तय किया गया कि जिस जगह पर वह रहे हैं उस धरती पर बिजली आ जानी चाहिए। इसी कारण के ही चलते किलबर्न एंड कम्पनी भारत में पहली बार बिजली लेकर आई।

Question : बिजली का सदुपयोग क्यों जरूरी है?
Answer : बिजली का सदुपयोग करना बेहद जरूरी है। आज के इस आधुनिक युग में हम बिना बिजली के अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। बिजली के सदुपयोग से हम ना केवल अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं बल्कि ऐसा करने से हमारे बिजली का बिल भी बहुत कम आता है।