Summer Vacation का अभिप्राय गर्मियों की छुट्टियों से है। गर्मी की छुट्टिया मई और जून महीने में पड़ती है। आज हम इस लेख में आप सबके लिए ‘10 Lines on Summer Vacation in Hindi‘ लेकर आये है।
Summer Vacation in Hindi
समर वेकेशन अर्थात गर्मी की छुट्टियां साल का सबसे शानदार परियड़ होता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई अपने दैनिक कार्यक्रम से इतना ऊब जाते हैं कि वह चाहते हैं कि कब उन्हें काम से ब्रेक मिले। खासकर बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। बड़े भी गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाना चाहते है परंतु उनके ऊपर जाॅब और परिवार की जिम्मेदारी ज्यादा होती है इसलिए उनके लिए ऐसा होना संभव नहीं हो पाता है। पूरे साल बच्चें स्कूल का होमवर्क करके और परीक्षाएं देकर बहुत ज्यादा थक जाते हैं इसलिए वह हर महीने कैलेंडर के पन्ने पलट कर देखते हैं कि मई-जून का महीना कब आ रहा है? यह महीने जितने पास आने लगते हैं बच्चों की उत्सुकता और उत्साह एकदम से बढ़ने लगता है। यही वो समय होता है जब बच्चे अपने परिवार के साथ बैठकर फुर्सत के पल बिता सकते हैं। अपने ननिहाल जा सकते हैं और बागों में लगे आम को पेड़ से तोड़कर खा सकते हैं। यह छुट्टियों के महीने उनके लिए मस्ती से भरपूर होते हैं। बच्चे छुट्टियों से कई महीनों पहले ही यह तय कर लेते हैं कि उनको कहां जाना है और वहां जाकर कैसे मस्ती करनी है। गर्मी के मौसम में शरीर में थकान सी बनी रहती है। कहीं भी आने जाने का मन नहीं करता। लेकिन गर्मी की छुट्टियां होते ही थकान और उदासी कहीं छूमंतर सी हो जाती है। लोग पिकनिक और लंबी छुट्टियों पर जाते हैं। यह दो महीने स्टूडेंट्स के लिए सबसे उत्तम होते हैं। इस अवधि में ना तो उनको स्कूल के होमवर्क की चिंता होती है और ना ही सुबह जल्दी उठने की झंझट होती है। यह वो समय होता है जब आपको कुछ नया करने का मौका मिलता है। गर्मी की छुट्टियां खुद की सोई हुए प्रतिभा को जगाने का समय होता है। इस समय हम पेंटिंग सीख सकते हैं, गायन और नृत्य सीख सकते हैं, कुकिंग सीख सकते है या फिर कोई नई भाषा सीख सकते हैं। गर्मी की छुट्टियां हमारे दिमाग को रचनात्मक बनाती है। हर देश में अलग-अलग महीने में गर्मी की छुट्टियां रहती है। भारत में कई ऐसे राज्य है जहां पर केवल चार सप्ताह की छुट्टी रखी जाती है तो कई ऐसे राज्य भी है जहां पर छह सप्ताह तक छुट्टी रहती है। अगर विदेश की बात करे तो अमेरिका में समर वेकेशन ढाई महीने तक रखी जाती है। नीदरलैंड और जर्मनी जैसे देशों में छह से आठ सप्ताह तक समर वेकेशन रहते हैं। हम सभी यह जानते हैं कि समर वेकेशन सिर्फ बच्चों के लिए ही रखी जाती है। पर ऐसा क्यों होता है? क्या इसका कारण पता है? दरअसल लोग यह मानते हैं कि गर्मी की छुट्टियों का यह सिलसिला अमेरिका की स्कूलों से शुरू हुआ था। वहां के डेट्रॉइट शहर की भंयकर गर्मी बच्चों को सहन नहीं होती थी। इसी कारण के चलते वहां के अभिभावक अपने बच्चों को गर्मी के मौसम में शहर से दूर किसी ठंडी जगह पर लेकर चले जाते थे। फिर जब तपती गर्मी खत्म होती तो वापिस वह बच्चों को डेट्रॉइट लेकर आ जाते थे। ऐसा करने से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा था। बच्चों की पढ़ाई और प्रभावित ना हो इसलिए स्कूल की टीचरों ने यह तय किया किया कि बच्चों को स्कूल की ओर से कुछ समय के लिए ब्रेक मिलना चाहिए। उनका यह भी मानना था कि बच्चों का दिमाग मशीन नहीं है। दिमाग को भी आराम की जरूरत होती है। इसलिए बच्चों को साल में एक बार थोड़े दिनों के लिए छुट्टीयां जरूर मिलनी चाहिए। बस, ठीक उसी दिन से समर ब्रेक का चलन चल पड़ा।
10 Lines on Summer Vacation in Hindi
- समर वेकेशन का हिंदी अर्थ ग्रीष्मावकाश होता है।
- दुनिया के हर देशों में गर्मी की छुट्टियां का कार्यक्रम अलग-अलग महीनों में रखा जाता है।
- समर वेकेशन का अपना अलग ही मजा होता है।
- गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट्स को ना तो सुबह जल्दी उठने की चिंता होती है और ना ही होमवर्क की चिंता होती है।
- समर वेकेशन में ज्यादातर बच्चें पहाड़ों पर जाने की जिद करते हैं।
- छुट्टियों में बच्चों के दिमाग का तनाव कम हो जाता है।
- इस समय बच्चों को इनडोर के साथ-साथ आउटडोर गेम्स खेलने का भी मौका मिलता है।
- इस समय बच्चों को टेंशन फ्री होकर अपने ननिहाल जाने का मौका मिलता है।
- बच्चें नए कौशल सीखते हैं जैसे – पेटिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, कुकिंग आदि।
- गर्मी की छुट्टियां बच्चों को क्रियात्मक और रचनात्मक बनाती है।
5 Lines on Summer Vacation in Hindi
- मेरे लिए भी गर्मी की छुट्टियां बेहद खास हुआ करती थी।
- उस समय मैं पूरे दिन मस्ती करके रात को लेट सोती थी और फिर सुबह लेट उठा करती थी।
- मेरी अधिकतर गर्मी की छुट्टियां अपने रिश्तेदारों से मिलने में बीतती थी।
- सबसे यादगार छुट्टियां साल 2008 की रही है।
- साल 2008 में हम धार्मिक यात्रा के लिहाज से बद्रीनाथ और केदारनाथ गए थे।
Read Also :-
10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on Holi Festival in Hindi
10 Lines on Diwali in Hindi
10 Lines on Jawaharlal Nehru in Hindi
10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi
10 Lines on Mother in Hindi
FAQ on Summer vacation in Hindi
Question : भारत में किस महीने में गर्मी की छुट्टियां रखी जाती है?
Answer : भारत में लगभग हर राज्य में मई से लेकर जून तक के महीने में समर वेकेशन रखे जाते हैं। यह दो महीने बेहद गर्म होते हैं। इन महीनों में लू लगने की संभावना भी ज्यादा बनी रहती है।
Question : समर ब्रेक में बच्चों को क्या-क्या करना पसंद आता है?
Answer : हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। कोई बच्चा छुट्टियों का मजा घर पर रहकर वीडियो गेम खेलकर लेता है तो कोई आउट ऑफ स्टेशन रहकर छुट्टियों का आनंद लेते हैं।
Question : आप समर वेकेशन का आनंद घर पर रहकर भी कैसे उठा सकते हैं?
Answer : आप इस समय क्रियेटिव चीजों को सीखकर अपने कौशल को उभार सकते हैं। यह चीजें कुछ भी हो सकती है जैसे – कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, आर्ट मेकिंग, कोडिंग और नई भाषाएँ सीखना आदि।
Question : गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन के लिहाज से कौन सी जगह उत्तम रहती है?
Answer : गर्मी की छुट्टियों में लोग अधिकतर हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। यह सभी तपती गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों पर अपनी छुट्टियां बिताते हैं।
Question : गर्मी में कौन से हिल स्टेशन घुमने के हिसाब से सबसे बेहतरीन है?
Answer : गर्मी में घुमने के लिए निम्नलिखित हिल स्टेशन बहुत अच्छे है :-
- कुल्लू मनाली
- श्रीनगर
- शिमला
- लद्दाख
- खंडाला