Vinay Anand Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
अभिनेता विनय आनंद बॉलीवुड और भोजपूरी दोनो के ही जाने माने कलाकार हैं, उन्होने दोनो इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से नाम कमाया है। बॉलीवुड से शुरूआत करने वाले विनय ने एक समय पर भोजपूरी फिल्मो कि तरफ रुख कर लिया और आज वह वहां के सूपरस्टार के रूप में जाने जाते है। 39 वर्षिय विनय का जन्म 23 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। विनय बॉलीवुड के जाने माने गीतकार स्वर्गीय रवि आनंद और स्वर्गीय पुष्पा अहूजा के बेटे हैं जो कि बॉलीवुड के सूपरस्टार गोविंदा कि बहन हैं। वनय ने अपने स्कूल कि पढ़ाई कहा से की यह तो किसी को भी ज्ञात नही है लेकिन उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पूरा किया है। बॉलीवुड बैकग्राउंड से होने के बाद भी अभिनय को लेकर उन्होने बहुत मेहनत की है।
DOB 23rd March, 1978
Height 5’9 feet Inch
Weight 70 Kg
Age 40 years (2018)
Vinay Anand Filmy Career in Hindi I विनय आनंद फिल्मी करियर
विनय आनंद के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो हिंदी फिल्मो में उन्होने अपने सफर कि शुरआत साल 1999 में आई फिल्म सौतेला में राजू की भूमिका निभा कर की थी जिसे दर्शको द्वारा पसंद किया गया और वही से शुरू हुआ उनका नया सफर। विनय वे भोजपूरी और बॉलीवुड दोनो तरहं कि फिल्मो में काम किया है और दर्शकों द्वारा उन्हे बेहद पसंद भी किया गया। फिल्म आमदनी अट्ठनी ने फिल्मो में उन्हे एक अलग पहचान दिलवाई जिस से वह सबके चहेते बन गए। इस फिल्म में उनके साथ रिश्ते में उनके मामा कहलाने वाले गोविंदा भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को दर्शकों द्वारा प्यार भी मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। कुछ साल तक बॉलीवुड में काम करने के बाद विनय ने भोजपूरी कि तरफ अपना रुख कर लिया और वहां के सूपरस्टार बन गए। विनय ने कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी हार नही माने और अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते गए।
Vinay Anand Personal Life Information in Hindi I विनय आनंद की नीजी ज़िंदगी
विनय के निजी ज़िंदगी पर नज़र डाले तो वह बहुत ही मज़ाकिया किसम के इंसान है और दूसरों को हंसाना पसंद करते हैं। विनय कई साल पहले कोरियोग्राफर ज्योती आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और दोनो के तीन बच्चे भी हैं, बेटी ब्रिथी आनंद, विराजिनी आनंद और बेटा विवान विनय आनंद। फिल्म इंडस्ट्री में विनय के बहुत से दोस्त हैं जो आज भी उनके परिवार कि तरह हैं, माता पिती कि मौत के बाद वह अपने मामा गोविंदा के बेहद करीब हैं। भोजपूरी में उन्होने कई फिल्में की हैं और लगभग सभी हिट रही हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता तो है ही साथ ही वह लाजवाब गायक भी हैं लेकिन कई सालों पहले उन्होने गाना छोड़ दिया और सारा ध्यान अपनी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया। विनय को बचपन से ही फिल्मो में काम करने का शौख था जो वक्त के साथ बड़े होते होते उनका जुनून बन गया। आज भोजपूरी में उनकि अदाकारी का लोहा सभी मानते हैं और यह मुकाम उन्होने अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है।
Vinay Anand Favorite Things in Hindi I विनय आनंद की पसंद-नापसंद
विनय आनंद के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे घर का खाना बेहद पसंद है और साथ ही वह चाइनीज़ के भी शौकीन हैं। लता मंगेशकर, सुरेश शुक्ला रश्मी अग्रवाल और शकीरा उनके पसंदीदा गायक हैं। विनय को अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद है और वह चाहते हैं कि वह अपना सारा वक्त अपने परिवार को दें। वह बेहद शांत स्वभाव के इंसान है जो खुद को विवादों से दूर रखना पसंद करते हैं। विनय को गाने का बहुत शौख है, वह अक्सर अपने पिता के साथ गाना गाने का अभ्यास किया करते थे।
Vinay Anand Affairs, Girlfriend Gossip Information
इस पूरे फिल्मी सफर के दौरान विनय का नाम किसी भी महिला के साथ नही जोड़ा गया और न ही उनके किसी के साथ प्रेम संबंध होने की अफ़वाहें उड़ी। विनये ने कोरियोग्राफर ज्योती आनंद विवाह कर लिया था लेकिन इनके संबंध की भी कोई खबरें उस समय बाहर नही आई। विनय ने बॉलीवुड और भोजपूरी को अपने कई साल दे दिए और लोगों द्वारा उनके काम को वक्त वक्त पर सराहा भी गया। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।