कमल हासन सम्पूर्ण जीवनी I Kamal Haasan Wiki Age Bio in Hindi

Spread the love

Kamal Haasan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

जिस तरह से आसमान में यूं तो कई सितारे होते हैं लेकिन चमकता कोई कोई है, ऐसे ही फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सितारे हैं लेकिन उंचाईयों को छूने वाले बहुत कम हैं। इन्ही में से एक है बॉलीवुड और तमिल के सूपरस्टार कमल हासन जिन्होने अपने अभिनय से वह मुकाम हासिल किया है जो अविश्वसनीय है। 64 वर्ष के कमल का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुडी में हुआ था लेकिन उनका निवास स्थान चेन्नई है। उनके पिता का नाम डी. श्रीनिवासन है जो कि पेशे से वकील हैं और उनकि माता का नाम राजलक्ष्मी निवासन है जो एक गृहणी हैं। कमल हासन के 2 भाई भी हैं जिनका नाम चारू हासन और चंद्र हासन है और दोनो ही पेशे से अभिनेता हैं। कमल हासन ने अपने स्कूल कि पढ़ाई चेन्नई के हिंदू माध्यमिक स्कूल से की है तो वही उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई कहा से पूरी की है इस बारे में किसी को कुछ भी ज्ञात नही है। कमल हासन एक लाजवाब अभिनेता हैं जिन्होने अपनी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

DOB     07th November, 1954

Height   5’7 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        64 years (2018)

Kamal Haasan Filmy Career in Hindi I कमल हासन फिल्मी करियर

कमल हासन के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उनका यह सफर बेहद ही कम उम्र में शुरू हो गया था। उन्होने फिल्मो में अपनी शुरूआत साल 1959 में आई फिल्म कलत्तूर कन्नम्मा में बतौर बाल कलाकार के रूप में कि थी जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। बाद में साल 1973 में आई फिल्म अरंगेत्रम से बतौर मुख्य कलाकार फिल्मो में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। उनका सफर भी बेहद संघर्षपूर्ण रहा लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ते गए और फिल्मी आसमान पर चमकता सितरा बन कर सामने आए। कमल हासन हमेशा से ही फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे लेकिन उनकि किस्मत उन्हे अभिनय कि तरफ ले आई। वह पहले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्हे एक के बाद एक 18 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हे तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है। बतौर बाल कलाकार उनकि पहली फिल्म के लिए उन्हे राष्ट्रपति द्वारा स्वर्णं पदक भी दिया गया था।

Kamal Haasan Personal Life Information in Hindi I कमल हासन की नीजी ज़िंदगी

कमल हासन के निजी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो वह बेहद ही सुलझे हुए इंसान है और विवादों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। अभिनेता होने के साथ ही वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वह विवाहित हैं उनकि पहली पत्नी वाणी गणपति थी और उनसे अलग होने के बाद वह साल 1988 में अभिनेत्री सारिका ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकि तीन बेटियां भी हैं जिनका नाम श्रुति हासन, अक्षरा हासन और सुब्बलक्ष्मी है और तीनो ही अभिनेत्रियां है। उन्हे बचपन से ही फिल्मो का बहुत शौख था और यही कारण है कि उन्होने 4 साल कि उम्र में ही फिल्मो कि तरफ रुख कर लिया था। कमल हासन कि लोकप्रियता को देखते हुए उन्हे राजनीति में आने के लिए 100 करोड़ रुपए कि पेशकश दी गई थी लकिन उन्होने मना कर दिया। अपनी मौत के बाद उन्होने अपना शरीर मद्रास के मेडिकल कॉलेज में दान देने कि घोषणा की है।

Kamal Haasan Favorite Things in Hindi I कमल हासन की पसंद-नापसंद

कमल हासन के पसंद नापसंद कि बात करें तो वह खाने के बेहद शौकीन है और खाने में उन्हे घर के खाने के साथ करिमेने मछली बेहद पसंद है। साथ वह राजेश खन्ना, नागेश, शिवाजी गणेशन और एम.जी रामचंद्रन के साथ ही श्री देवी और श्रीप्रीया के बहुत बड़े फैन हैं। उनकि पसंदीदा फिल्मो कि बात करें तो उन्हे बाइसिकल थीफ, मुगल-ए-आज़म और शोले बहुत पसंद है। वह अक्सर लोगो कि मदद करते हुए देखे जाते है और उन्हे अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना अच्छा लगता है। इस उम्र में भी उनमे फिल्मे करने का वही जज़्बा है औ र आज भी वह पूरी लगन के साथ फिल्मो में काम करते हैं। उनके पूरे फिल्मी करियर में स्टंट करते समय कुल 30 बार उनकि हड्डियां टूट चुकी हैं।

Kamal Haasan Affairs, Girlfriend Gossip Information

इस पूरे सफर के दौरान कमल हासन का नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया जिसमे अभिनेत्री गौतमी तडिम्मला, डांसर वाणी गणपति और अभिनेत्री सारिका ठाकुर का नाम शामिल है। जिसके बाद साल 1978 में उन्होने वाणी गणपति से शादी की और उनसे अलग होने के बाद उन्होने अभिनेत्री सारिका ठाकुर से विवाह कर लिया। कमल हासन सबके लिए प्रेरणा श्रोत हैं और जल्द ही हमे उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्मे देखने को मिलेंगी।