Vidyut Jammwal Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
विद्युत् जामवाल का जन्म 10 दिसम्बर वर्ष 1980 को जम्मू, जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था। जामवाल के पिता भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे I इनकी माता जी का नाम विमला जामवाल है I विद्युत् अपने माता पिता की तीन सन्तानो में से एक है I अपने पिता के सेना में कार्यरत रहने के कारण और पिता की पोस्टिंग अलग अलग जगह होने के कारण विद्युत् भारत के विभिन्न शहरो में गए और रहे I जामवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरला के पलक्कड़ आश्रम में ही हासिल की है I उसके बाद हिमाचल प्रदेश में पिता की पोस्टिंग के समय उन्होंने आगे की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई, हिमाचल प्रदेश, भारत में पूरी की थी I उसके बाद विद्युत् ने मार्टिकल आर्ट में स्नातक की उपाधि ली है I अपने पिता के केरला पोस्टिंग के दौरान उन्होंने केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में कलरीपायट्टु में प्रशिक्षण हासिल किया उस समय विद्युत् की उम्र केवल तीन साल थी I यह प्रशिक्षण संसथान उनकी माँ द्वारा चलाया गया था। बस यही से उन्हें विभिन्न युद्ध कलाओं में शिक्षा प्राप्ति की ललक गयी और उन्होंने कई रूपों में युद्ध कला में प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके लिए विद्युत् ने अनेक देशों की यात्रा की I विद्युत् जामवाल कहते है की कलरीपायट्टु मार्शेल आर्ट्स की ऐसी कला है, जो सभी मार्शेल आर्ट्स का आधार हैं। मार्शल आर्ट में डिग्री हासिल करने के बाद, जमवाल ने 25 से अधिक देशों की यात्रा की, जहाँ उन्होंने लाइव एक्शन शो में अपनी कौशल का प्रदर्शन किया।
DOB 10th December, 1980
Height 5’11 feet Inch
Weight 78 Kg
Age 39 years (2020)
Vidyut Jammwal Filmy Career in Hindi I विद्युत् जामवाल फिल्मी करियर
विद्युत् जामवाल ने वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया जो की एक मॉडलिंग मैगज़ीन के तौर पे काम करती है और प्रतियोगिता करवाती है। विद्युत् 1996 से दिल्ली में एक मॉडल के रूप में काम करते थे और साथ ही साथ अभिनय की दुनिया में अपने पैरज़माने के लिए प्रयासरत थे परन्तु उन्हें कही भी कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही थी इसी बीच उन्हें तेलुगु फिल्म शक्ति में काम करने का मौका मिला और वो उनकी पहली फिल्म थी जिसमे उन्होंने अपनी पहली भूमिका निभाई। इसके बाद
विद्युत् एक ऑडिशन के बाद निशिकांत कामत की फिल्म फाॅर्स जो की बॉलीवुड की एक्शन रोमेंटिक फिल्म थी में काम करने का मौका मिला। विद्युत् इस फिल्म में विष्णु नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था, इस फिल्म में जॉन अब्राहम और एन्जिलिआ डिसूजा मुख्या किरदार के रूप में दिखाई दिए I फिल्म में विद्युत् के फिटनेस फाइट और बॉडी की बहुत सराहना हुई और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला I
बॉलीवुड फिल्म फोर्स, तमिल फिल्म काका काका की रीमेक है I मार्शल आर्ट की विशेषज्ञता ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में एक अलग पहचान दिलवाई उनके फाइट सीन सबसे हटके और रियल होते है जो उनकी फिल्मो को खास बनाते है। फिल्म फाॅर्स के लिए विद्युत् जामवाल ने बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है।
इसके बाद विद्युत् ने एनटीआर साउथ के प्रसिद्द अभिनेता के साथ दो तेलुगु फिल्मों शक्ति और ओसरवेली में सहायक भूमिकाएँ निभाईं। 2012 में, विद्युत् ने तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू बिल्ला II नामक फिल्म से किया I इस फिल्म में अजित कुमार मुख्या अभिनेता के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने सूर्या के साथ एक और तमिल फिल्म अंजान में सहायक भूमिका भी निभाई।
2013 में रिलीज़ हुई फिल्म कमांडो में उन्होंने सारे स्टंट बिना किसी स्टंटमैन की सहायता के किये। इस फिल्म के ट्रेलर को YouTube पर एक लाख से अधिक हिट मिले। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन किया I वही भारतीय दर्शको के लिए विद्युत् द्वारा किया गए सभी स्टंट बहुत सराहे गए I इसी सफलता को देखते हुए 2017 में कमांडो 2 मूवी रिलीज़ हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली I लेकिन विद्युत् द्वारा किया गया हर स्टंट लोगो ने बहुत पसंद किया उन्हें लोग इंडियन ब्रूस ली भी बोलने लगे I उसके बाद 2019 में आयी फिल्म जंगली कोई खास कमाल न दिखा सही I 2019 में ही हम कमांडो 3 फिल्म में भी विद्युत् का दमदार एक्शन देखेंगे I उनकी अपकमिंग फिल्म जो हम 2020 में देखेंगे उनके नाम खुदा हाफिज और यारा है I आने वाली फिल्मो के लिए विद्युत् जामवाल को ढेर सारी शुभकामनाये I
Vidyut Jammwal Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi
विद्युत् जामवाल एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले इंसान है I उनके किये गए पात्र सभी लोगो को हैरानी में दाल देते है, उनके किये गए स्टंट सभी को चौका देते है I विद्युत् जामवाल अभी कुंवारे है और उनकी अफेयर की खबर कभी भी नहीं सुनी गयी I
Vidyut Jammwal Favorite Things in Hindi I विद्युत् जामवाल की पसंद-नापसंद
विद्युत् जामवाल शुद्ध शाकाहरी है I वर्ष 2018 में विद्युत् ने PETA अभियान के तहत उन्होंने कहा था “Kick the meat habit. Go vegan.” मांस की आदत को लात मारो और शाकाहारी बनो I अगर विद्युत् के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे टोफू, पनीर, वाइट रसगुल्ला, राजमा चावल, पानी पूरी और जलेबी बेहद पसंद है। विद्युत् रजनीकांत, कमल हस्सान, हृथिक रोशन, सुनील शेट्टी, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जी के बहुत बड़े फैन हैं। अगर एक्ट्रेस की बात करे तो हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राइ और श्रुति हस्सान उनकी पसंदिता कलाकारा है I उनकी फेवरिट मूवी एंटर द ड्रैगन, टर्मिनेटर एंड सिंह इस किंग है I उनका फेवरेट कलर ब्लैक और वाइट है । उनका पसंदीदा घूमने का स्थान ऋषिकेश या गोवा है I उनके द्वारा किया गए जितने भी स्टंट है वो सच में कोई सफल प्रक्षिशित व्यक्ति ही कर सकता है यही प्रतिभा उन्हें सभी बॉलीवुड एक्टर से अलग करती है और उन्हें एक अलग और सफल पहचान देती है I