Pankaj Tripathi Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितम्बर 1976 को भारत के बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के एक छोटे से गाँव बेलसंड में हुआ था I इनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी और माता जी का नाम हेमवंती देवी है I पंकज अपने पाँच भाई बहन में सबसे छोटे है । पंकज के तीन भाई और दो बहनें है I उनके पिता एक किसान और गांव में पुजारी के रूप में काम करते हैं। पंकज त्रिपाठी भी अपने पिता जी के साथ खेतों में काम किया करते थे। उनकी स्कूल की शिक्षा डी पी एच् स्कूल, गोपालगंज, बिहार में ही हुई I वह हाई स्कूल के बाद पटना चले गए जहाँ उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, हाजीपुर में पढ़ाई की। कॉलेज में और उसके बाद भी उन्होंने थिएटर किया I पंकज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में कॉलेज की राजनीति में सक्रिय भी थे। कॉलेज समाप्ति के बाद उन्होंने पटना के एक फाइव स्टार होटल में भी काम किया। पटना में लगभग सात साल रहने के बाद, होटल लाइन में काम करते करते उन्हें आभास हो गया की उनकी मंजिल कही और है I अंततः वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेने के लिए दिल्ली चले गए, जहाँ से उन्होंने 2004 में स्नातक किया।
DOB 05th September, 1976
Height 5’10 feet Inch
Weight 71 Kg
Age 44 years (2020)
Pankaj Tripathi Filmy Career in Hindi I पंकज त्रिपाठी फिल्मी करियर
पंकज शुरू से ही एक्टिंग किया करते थे वह अपने गांव में त्योहारी सीज़न के दौरान नाटक में एक लड़की की भूमिका निभाते थे, गाँव वाले इसके लिए उन्हें हमेशा सराहते थे और प्रेरित करते थे की एक्टिंग की दुनिया में कुछ कीजिये।
पंकज ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई और होटल की नौकरी करने के बाद कला के क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया I अपनी प्रतिभा निखारने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और एक्टिंग की बारीकियां सीखी I इसके बाद त्रिपाठी 2004 में सपनो के शहर मुंबई चले गए I जहा चाह वहाँ राह का कथन पंकज के लिए बिलकुल सटीक बैठता है वर्ष 2004 में ही उन्हें फिल्म रन में एक छोटा सा रोल मिल गया । इस रोल से उनके अभिनय को समझने वाले दिग्गज डायरेक्टर्स ने नोट किया और फिर वह छोटे छोटे रोल्स करते फिल्मो में दिखाए दिए I उनकी किस्मत का सितारा 2012 में पूरी तरह चमका जब उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक अहम् भूमिका में दिखाया गया उनकी प्रतिभा सही मैंने में लोगो के सामने आयी। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए उनका ऑडिशन लगभग आठ घंटे चला। पंकज त्रिपाठी ने तमिल सिनेमा में भी काम किया है तमिल सिनेमा की उनकी पहली फिल्म काला है, यह फिल्म जून 2018 को रिलीज़ हुई थी I
2017 की फिल्म गुड़गांव में पंकज मुख्य अभिनेता के रूप दिखाई दिए थे। उनकी 2017 की फिल्म न्यूटन सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की की और से नामांकित हुई थी।
पंकज त्रिपाठी ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (2018 ) में खन्ना गुरु जी का किरदार निभाया है जो की लोगो के बीच में बहुत लोकप्रिय हुई I इसके बाद उन्हें वर्ष 2018 में आयी वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में भी देखा गया जिसमे उन्होंने एक बाहुबली का किरदार निभाया जिसका नाम अखंडानंद त्रिपाठी होता है परन्तु उन्हें सभी कालीन भैया के नाम से पुकारते है इस रोल को लोगो ने बहुत सराहा है I लोगो बड़ी उत्सुकता से मिर्ज़ापुर के दूसरे भाग के आना का इंतज़ार भी कर रहे थे I पंकज का काम लोगो ने क्रिमिनल जस्टिस (2019 ) नाम की वेब सीरीज में भी देखा जिसमे उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है जिसका नाम माधव मिश्रा होता है I
Pankaj Tripathi Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi
पंकज त्रिपाठी एक सुलझे हुए इंसान के रूप में जाने जाते है I उनके किये गए पात्र बड़े ही डरावने हिंसक क्यों न हो परन्तु वो एक हसमुख गंभीर पारिवारिक इंसान है I उनकी किसी अफेयर की खबर कभी भी नहीं सुनी गयी I पंकज की पत्नी का नाम मृदुला है I पंकज की शादी 15 जनवरी 2004 को हुई थी I पंकज और मृदुला की एक प्यारी सी बेटी भी है I
Pankaj Tripathi Favorite Things in Hindi I पंकज त्रिपाठी की पसंद-नापसंद
पंकज त्रिपाठी के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे लिट्टी चोखा, वडा पाओ, रसगुल्ला, राजमा चावल और जलेबी बेहद पसंद है। अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित के वह बहुत बड़े फैन हैं। आपको जान के हैरानी होगी की पंकज को खाना बनाना बेहद पसंद है और वो अपने खाली समय में घूमना या संगीत सुनना पसंद करते है I बिहार के छोटे से गांव से बॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले पंकज ने साबित कर दिए है की प्रतिभा किसी भी दिवार को तोड़ के सफलता प्राप्त कर ही लेती है। उनके द्वारा किया गए दबग किरदारों की चर्चा कोई भी करता नहीं थकता छोटे से रोल में भी अपनी छाप छोड़ जाना यही सही कलाकार की पहचान है।