Valentine Day List 2020 । वैलेंटाइन वीक कब है ?
Valentine Week जिसे पूरी दुनिया में प्यार के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है I अंग्रेजी कैलेंडर के फ़रवरी माह में 7 तारीख से शुरू होने वाला Velentine Festival 14 Fabruary को समाप्त होता है । पुरे 7 दिन चलने वाले इस त्यौहार में हर तरफ प्यार ही प्यार देखने को मिलता है । फेब्रुअरी के गुलाबी ठण्ड के मौसम में प्रेमी युगल पुरे विश्व में इस त्यौहार को बड़े ही प्यार से मानते है । valentine weeks की शुरुआत rose day से शुरू होती है, उसके बाद Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day और Happy Valentines Day के साथ इस प्यारे सप्ताह का अंत होता है I
पूरा एक सप्ताह युगल जोड़ो में एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिलता है। आइये हर उम्र के लोगो में प्यार की ऊर्जा भर देने वाले इस प्यारे त्यौहार के दिनों पे नजर डालते है :-
Valentine Week Days । Valentine Week List । Valentine Week 2020
दिन | त्यौहार | दिनांक |
वेलेंटाइन का पहला दिन | रोज डे | 7 फरवरी, शुक्रवार 2020 |
वेलेंटाइन का दूसरा दिन | प्रपोज डे | 8 फरवरी, शनिवार 2020 |
वेलेंटाइन का तीसरा दिन | चॉकलेट डे | 9 फरवरी, रविवार 2020 |
वेलेंटाइन का 4 वां दिन | टेडी डे | 10 फरवरी, सोमवार 2020 |
वेलेंटाइन का 5 वां दिन | प्रॉमिस डे | 11 फरवरी, मंगलवार 2020 |
वेलेंटाइन का 6 वां दिन | हग (आलिंगन) डे | 12 फरवरी, बुधवार 2020 |
वेलेंटाइन का 7 वां दिन | किस डे | 13 फरवरी, गुरुवार 2020 |
वैलेंटाइन दिवस | वैलेंटाइन्स डे | 14 फरवरी, शुक्रवार 2020 |
Rose Day I रोज डे
रोज डे वाले दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को लाल रंग का गुलाब देते है जो की उनके प्यार को दर्शाता है। अक्सर इस दिन लोग अपने सबसे प्रिय दोस्त को पीला गुलाब दे कर भी उसके ख़ास होने का अहसास दिलाते है। इस साल रोज डे 7th फ़रवरी शुक्रवार को मनाया जा रहा है ।
Rose Day Images Quotes Wishes Shayari
Propose Day । परपोज़ डे
परपोज़ डे अपने प्यार की अभिव्यक्ति करने का दिन है । इस दिन लोग अपने चाहने वाले को फूल देकर या अंगूठी के साथ अपने प्यार का प्रस्ताव रखते है । प्रस्तावित व्यक्ति प्रस्ताव को स्वीकार करने और अस्वीकार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र होता है । आप इस दिन अपने प्रिय को अपने दिल की बाद बिना डरे बता सकते है । प्रोपोज़ डे 8 फ़रवरी शनिवार को मनाया जा रहा है I
Propose Day Images Quotes Wishes Shayariya
Chocolate Day । चॉकलेट डे
चॉकलेट सभी लोगो को पसंद है । इसे मुँह मीठा करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है । अपने प्यार भरे जीवन में खुशिया बाँटना ही जीवन है । इस दिन लोग पाने चाहने वालो को चॉकलेट भेंट करते है । चॉकलेट डे 9 फ़रवरी रविवार को मनाया जा रहा है ।
Chocolate Day Images Quotes Wishes Shayari
Teddy Day । टेडी डे
टेडी सबसे प्रसिद्ध खिलोनो में से एक है । अपने बचपन में सभी ने इस खिलोने से खेला होगा। लड़कियों को इस खिलोने से पूरी उम्र प्रेम बना रहता है । अगर आप की कोई प्रेमिका है, या आपकी कोई खास दोस्त है, तो आप इस दिन उसे एक प्यारा सा टेडी दे सकते है और बता सकते है वो कितनी खास है आपके लिए । टेडी डे 10 फरवरी सोमवार को मनाया जायेगा ।
Teddy Day Images Quotes Wishes Shayariya
Promise Day । प्रॉमिस डे
जीवन की बुनियाद भरोसे और वादों पे टिकी होती है । प्रॉमिस डे उसी वादों का दिन है । इस दिन दोस्त या प्रेमी एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते है । वादा कोई भी हो सकता है, अपने प्रिय को आप आज शायद ही मन कर सके क्युकी आप कभी नहीं चाहेंगे की उसका दिल दुखे । प्यार में वादा और दिल कभी नहीं तोडना चाहिए । प्रॉमिस डे 11 फ़रवरी मंगलवार को मनाया जायेगा ।
Promise Day Images Quotes Wishes Shayariya
Hug Day । हग डे
Hug एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है गले लगाना या आलिंगन करना । अक्सर अपने प्यार की अनुभूति आलिंगन के द्वारा ही दी जाती है । आज के दिन अपने प्यारे को एक प्यार की झप्पी दे और उसे विश्वास दिलाये की आप हमेशा उसके साथ है। और सब कुछ भूल के इस प्यारे से दिन का लुफ्त उठाये । 12 फ़रवरी को हग डे बुधवार मनाया जायेगा ।
Hug Day Images Quotes Wishes Shayari
Kiss Day । किस डे
किस अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ चुम्बन है । किस डे के दिन आप अपने प्यार को एक प्यारा सा किस देकर उसको अचम्भे में डाल सकते है। एक प्यारा सा की उसके माथे पे, गाल पे या फिर होंठो पे करके उसको अपने प्यार का अहसास करा सकते है । चुम्बन केसा हो ये आप के रिश्ते पे निर्भर करता है । अपने रिश्तो की गहराई समझते हुए और अपने चाहने वाले को बुरा न लगे इस बात का ध्यान रखते हुए ही आप उसे किस करे। किस डे 13 फ़रवरी गुरुवार को मनाया जायेगा ।
Kiss Day Images Quotes Wishes Shayariya
Valentine’s Day । वेलेंटाइन डे
पुरे सप्ताह के अंत में 14 फ़रवरी के दिन प्यार का त्यौहार आता है । इस दिन लोग अपने प्रेमी के साथ समय बिताना पसंद करते है । अपने प्यार का इज़हार करना इस दिन बहुत अच्छा माना जाता है । अगर सामने वाले के दिल में थोड़ा सा भी प्यार है तो आज हां होने के अवसर बढ़ जाते है । अपने चाहने वाले को तोहफा देना, उसके साथ समय बिताना इस दिन को आप दोनों के लिए खास बनता है । वैलेंटाइन डे 14 फ़रवरी शुक्रवार को मनाया जायेगा ।