Krishna Dress । Krishna Costume Ideas

Spread the love

कृष्ण जन्माष्टमी का अर्थ है भगवान् श्री कृष्णा जी के जन्म का दिन। पुरे भारत वर्ष के साथ साथ पुरे विश्व में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले इस दिन भगवान् कृष्ण के जन्म का उत्सव मानते है।

वर्ष 2020 में जन्माष्टमी कब है ?। Lord Krishna Birth Date

इस वर्ष जन्माष्टमी 11 अगस्त, 2020 को है।। 11 August 2020

जन्माष्टमी 11 और 12 दोनों तारीख को मनाई जाने वाली है मथुरा मंदिर के अनुयायी कृष्ण जन्माष्टमी 11 को मनाने वाले है।

इस दिन मंदिरो में गीता का पाठ होता है सभी मंदिरो को सजाया जाता है। मंदिरो में झांकिया निकाली जाती है। रात में भगवान् की आरती करते है और प्रसाद का वितरण किया जाता है।

happy-janmashtami-images

इस दिन लोगो के घरो को भी सजाया जाता है।  बाल कृष्ण का स्वरुप हर घर में देखने को मिलता है। krishna dress इन दिनों काफी प्रचलन में रहता है। यदि आपके घर कोई छोटा बच्चा है तो आप उसे krishna dress for baby boy इस दिन पहना सकते है। बहुत सारे krishna fancy dress इस दिन के लिए बाज़ारों में महीने भर पहले से मिलने लगते है।

आज हम आपको यहाँ कुछ krishna costume ideas की जानकारी देंगे जो आपको इस दिन अपने बाल गोपाल के लिए क्या खरीदे और कहा से खरीदे उसमे आपकी मदद करेगी।

krishna-costume-ideas

Krishna Dress for Kids । Krishna Dress for Boy

आप अपने बेबी बॉय के लिए यदि krishna costume खरीदना चाहते है तो आप इसे अपने यह की लोकल मार्किट से आसानी से खरीद सकते है। आपके आस पास के बाज़ारों में गोकुल की ट्रेडिनेशनल ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।

यदि आपके घर के आसपास अच्छी कृष्ण ड्रेस नहीं मिल रही है या आपके पास बाजार में जाकर शॉपिंग करने का समय नहीं है तो आपके लिए krishna dress for boy online भी उपलब्ध है जो की आप आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

जन्माष्टमी के समय अक्सर स्कूल या सोसाइटी में बहुत से आयोजन किये जाते है यदि आपका प्यारा बच्चा भी इन प्रोग्राम में भाग लेना वाला है तो आपको आने बच्चे को krishna costume पहननी चाहिए बच्चो पे यह ड्रेस बहुत ही प्यारी लगती है। यदि आप अपने बच्चे को और भी अच्छे से तैयार करना चाहते है जो और बच्चो से भी ज्यादा सूंदर और आकर्षक लगे तो आप krishna makeup से उसके प्यारे चेहरे को और भी निखार सकते है।

krishna makeup for baby boy आसानी से आपके घर के पास श्रृंगार का सामान जहा मिलता है वहा उपलब्ध हो जायेगा आप उनसे krishna makeup for boy कहकर मांगेंगे तो वो आसानी से आपको कृष्ण मेकअप की पूरी किट तैयार कर के दे देंगे।

यदि आपके घर के पास यह किट उपलब्ध नहीं है या फिर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो krishna dress online shopping करते समय ही इसको भी साथ में ही आर्डर कर देना सही रहेगा

बाजारों में या ऑनलाइन इन दिनों बहुत से पेरेंटस kids krishna dress, krishna clothes और little krishna dress सर्च करते है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की उनके बाल गोपाल के लिए क्या सही रहेगा। ऐसी परिस्थिति में आपकी सहायता के लिए ही यहाँ पे कुछ little krishna costumes online मंगवाने के ऑप्शन्स दिए गए है। इन विकल्पों से आपको dress of krishana ख़रीदने में मदद मिल सके हम आशा करते है।

Krishna Dress for Baby Boy India

यदि आपका बेबी अभी 6 महीने  से छोटा है तो आपको उसके लिए ख़ास तरह के कपड़ो की आवश्यकता होती है। आप अपने बच्चे के लिए थोड़ा मोटा कपडा ले ताकि उसको ठण्ड से बचाया जा सके। अगस्त में मौसम ठण्ड और गर्मी लिए होता है ऐसे में यदि आप मंदिर बच्चे को दर्शन के लिए ले जा रहे है तो हो सकता है उस रात थोड़ी बारिश हो और मौसम थोड़ा ठंडा हो जाये ऐसे में बच्चे का विशेष धयान रखने की जरूरत है।

krishna-dress-for-6-months-baby-boy
Krishna Dress for 6 Months Baby Boy

6 महीने के बच्चो के लिए बाज़ारों में कृष्ण ड्रेस के विकल्प थोड़े कम होते है लेकिन अगर आप ढूढेंगे तो आसानी से मिल जायेगे हम कुछ विकल्प यहाँ आपको दे रहे है।

krishna-dress-for-1-year-boy
Krishna Dress for 1 Year Boy

एक साल में बच्चे अपने घुटनो पे पूरी तरह और पैरो पे थोड़ा थोड़ा कर के चलने लगते है। ऐसे में आपको अपने बेबी के लिए कृष्ण ड्रेस लेते हुए सावधानी बरतनी चाहिए की उसे चलने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

krishna-dress-for-2-year-boy
Krishna Dress for 2 Year Boy

2 साल में बच्चे चलने लगते है और बहुत शैतानी भी करने लगते है ऐसे मै उनके लिए जो भी ड्रेस ले वो उनके लिए कम्फर्ट होनी चाहिए बहुत जरूरी है। इसलिए इसके खास चुनाव की आवश्यकता होती है।

krishna-dress-for-3-year-boy
Krishna Dress for 3 Year Boy

यदि आपके बेबी की आयु 3 साल के आस पास है तो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा की आप इस ड्रेस का चुनाव करे।

अमूमन 4 साल के बच्चे प्ले स्कूल जाने लगते है कुछ बच्चे तो प्री-नर्सरी में पढ़ाई भी शुरू कर देते है। ऐसे में यदि आप अपने बच्चे को किसी स्कूल कम्पेशन में पार्टिसिपेट करवा रही है तो आपको अपने बच्चे के लिए पूरी तरह से एक अच्छा और सूंदर ड्रेस लेना चाहिए ताकि और और बच्चो से बेहतर लगे इसके लिए आप उसके krishana costume के साथ साथ कुछ krishna accessories का भी अडिशनल टच दीजिये।

Krishna-Dress

5 साल के बच्चे स्कूल जाना शुरू कर देते है और इनके अंदर त्योहारों के लिए प्रेम बहुत होता है। बचपन में त्योहारों की खुशिया अपने चरम पे होती है। स्कूल के कम्पेशन हो या फिर घर के आस पास बच्चे इस दिन खूब धूम मचाते है। अपने बच्चे को janmashtami dress और उसके साथ krishna accessories , krishna makeup का प्रयोग करे सच मानिये स्कूल हो या फिर आपके घर के आस पास आपका प्यारा बच्चा सबका प्यारा बन जायेगा इस दिन।

∗∗∗ Janmashtami Dress for Girl ∗∗∗

भारतीयों त्यौहार में पुरुष और नारी दोनों को सामान और उचित अधिकार दिए गए है यही सनातन धर्म की महानता है। इस दिन बेबी गर्ल्स भी radha dress पहनती है। स्कूल में प्यारी सी गुड़िया दिखने वाली लड़की इस दिन राधा या ब्रिज की ग्वालन की ड्रेस पहन कर बड़ी ही सुन्दर और प्यारी लगती है।

radha-dress

हम यह कुछ ऑनलाइन आसानी से मिलने वाली krishna dress for girl की सोच ले कर आये है इन्हे आप आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। janmashtami dress for baby girl आप घरों में या फिर स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में पहना सकते है या तो इस दिन घर पे भी इसे पहनाया जा सकता है। radha dress for baby girl आपके बच्चे को जरूरी पसंद आएगी और इस ड्रेस में और और भी प्यारी लगेगी।

Also Read :-

Love Quotes in Hindi
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi
Essay on Raksha Bandhan