Parineeti Chopra Biography Family Wiki Age Height Weight Film and More Unknown things in Hindi
Parineeti Chopra Biography in Hindi
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड जगत की जानी मानी अभिनेत्री है I परिणीति का जन्म स्थान अम्बाला हरियाणा है I 22 अक्टूबर 1988 में जन्मी परिणीति चोपड़ा 29 की हो चुकी है और 2018 में वो पुरे 30 वर्ष की हो जाएँगी I
परिणीति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, अम्बाला से पूरी की उसके बाद वो अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैंड चली गयी I चोपड़ा ने मेनचेस्टर बिज़नेस स्कूल, इंग्लैंड से बिज़नेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स (Hons ) में स्नातक किया है I
परिणीति चोपड़ा के पिता का नाम पवन चोपड़ा है और वो एक बिजनेसमैन है I परिणीति की माँ का नाम रीना चोपड़ा है इनके 2 भाई भी है शिवांग चोपड़ा और सराज चोपड़ा I
Height 5’5 feet Inch
Weight 58 Kg
Age 30 years (2018)
परिणीति चोपड़ा शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी I वो एक Investment Banker बनाना चाहती थी इसके लिए उन्होंने मेनचेस्टर बिज़नेस स्कूल से अपनी स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की थी I लेकिन उनकी तकदीर में बॉलीवुड स्टार बनना लिखा था इसलिए अपनी स्टडी पूरी करने के बाद 2009 में भारत लौटने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म के साथ Public Relashionship Adviser के तौर पे काम किया I लेकिन उनकी सुंदरता और प्रतिभा के कारन उन्हें जल्द ही फिल्मो में अभिनेत्री के तौर पे काम करने के ऑफर आने लगे I
Parineeti Chopra Filmy Career in Hindi I परिणीति चोपड़ा फिल्मी करियर
परिणीति चोपड़ा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत यश राज फिल्म प्रोडक्शन के साथ 2011 में बॉलीवुड में सहायक अभिनेत्री के रूप में फिल्म Ladies vs Ricky बहल से की इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा है और फिल्म के प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा है I इस फिल्म में परिणीति चोपता के साथ रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, डिपाणिता शर्मा और अदिति शर्मा ने काम किया है I फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सफल रही I इसके बाद 2012 में इश्कजादे और 2013 में शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में काम किया I 2014 में हसी तो फसी, दावत-ए-इश्क़ और किल दिल जैसी फिल्मो से लोगो का दिल बहलाया फिल्मे ज्यादा तो नहीं चली पर परिणीति की एक्टिंग लोगो ने पसंद की I 2015 में मेंस वर्ल्ड फिल्म और 2016 में ढिशूम और 2017 में मेरी प्यारी बिंदु फिल्म में काम किया पर सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन नहीं क्र पायी I 2017 में ही आयी फिल्म गोलमाल अगेन में परिणीति चोपड़ा का काम लोगो ने बहुत पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया I
2018 में हम परिणीति चोपड़ा को Bollywood films Sandeep Aur Pinky Faraar और Namastey England फिल्म में अभिनय करते देखेंगे I
Parineeti Chopra Favorite Things in Hindi
– परिणीति को खाने में राजमा राइस, कढ़ाई चिकेन और पिज़्ज़ा बहुत पसंद है I
– परिणीति के फेवरेट एक्टर सैफ अली खान है I
– परिणीति की फेवरेट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी है I
– फेवरेट बॉलीवुड फिल्मो की बात करे तो पाकीज़ह, कुछ कुछ होता है और बर्फी उनकी मनपसंद फिल्मे है I