Gaurav Taneja Biography in Hindi। गौरव तनेजा सम्पूर्ण जीवनी

Spread the love

गौरव तनेजा एक फिटनेस लवर होने के साथ साथ एक फिटनेस ट्रेनर भी है। गौरव तनेजा पेशे से पायलट है। Gaurav Taneja एक प्रसिद्ध YouTuber हैं। पायलट होने के साथ साथ इन्होने फिटनेस और लाइफ स्टाइल से जुड़े वीडियो यूट्यूब पर अपने चैनल पर अपलोड किये हुए है। इनके दो यूट्यूब चैनल है एक नाम Fit MuscleTV और दूसरे का नाम Flying Beast हैं। Gaurav Taneja का जन्म 9th July 1986 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कानपूर में हुआ था। हर बच्चे की तरह इनका भी सपना बड़े होकर पाइलट बनने का था और इन्होने बड़े होकर अपने सपने को पूरा किया।

Gaurav-Taneja-wiki-in-hindi
Gaurav-Taneja-wiki-in-hindi

Gaurav Taneja Biography in Hindi

Gaurav Taneja Age

Gaurav Taneja Age 35 (2021 )

Gaurav Taneja Date of Birth

Gaurav Taneja Date of Birth 9th July, 1986

Gaurav Taneja Height

Gaurav Taneja Height   5’7 feet Inch

Gaurav Teneja Family

गौरव तनेजा के पिता का नाम योगेंद्र कुमार तनेजा है, और वो बंद ऑफ़ बड़ौदा में काम करते है। गौरव की माता जी का नाम भारती  तनेजा है और वो पेशे से अध्यापिका है। गौरव की एक बहन भी है जिनका नाम स्वाति तनेजा है।

Gaurav Taneja Education

गौरव ने अपनी स्कूल की शिक्षा Jawahar Navodaya Vidyalaya, Ghazipur, Uttar Pradesh से पूरी की है। गौरव ने अपनी सिविल इंजीनिरिंग की पढ़ाई  IIT kharagpur से पूरी की हुई है। सिविल इंजीनिरिंग की पढ़ाई करते हुए ही उनका रुझान GYM और बॉडीबिल्डिंग की और हुआ। सभी युवा की तरह उन्होंने शुरू में केवल अच्छा दिखने के लिए Gym शुरू किया लेकिन धीरे धीरे बॉडीबिल्डिंग उनका जुनून बनती चली गयी। गौरव ने  IIT kharagpur से अपनी सिविल इंजीनिरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करना चाहा जी हा वो निकल पड़े पायलट बनने के लिए। उनका परिवार चाहता था की वो USA जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मास्टर डिग्री हासिल करे लेकिन उन्होंने अपने घर वालो के सामने पायलट बनने की इच्छा जाहिर की। गौरव ने पायलट बनने के लिए Flight Instructor in north texas flight academy ज्वाइन की और अपनी aviation studies complete की इसके बाद वो एक पायलट के तौर पर एयरलाइन में कार्यरत हो गए।

Gaurav Taneja GF and Wife

Gaurav-Taneja-and-Ritu-Taneja
Gaurav-Taneja-and-Ritu-Taneja

जिससे प्यार हो उसी से शादी बहुत लोगो का सपना ही रह जाता है। लेकिन जैसा की गौरव तनेजा ने अपने जीवन में सब कुछ पाया उसी तरह जिससे प्यार किया उसे अपनी जीवन संगिनी के रूप में अपनाया भी। गौरव तनेजा की गर्लफ्रेंड जो की अब उनकी पत्नी है उनका नाम Ritu Rathee है।  ऋतू भी पेशे से एक पायलट है। ऋतु का जन्म 18 नवंबर 1989 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। ऋतू का पैतृक घर हरियाणा स्थित निंदाना नामक एक छोटे से गांव में है।

Gaurav Taneja Marriage Date

गौरव तनेजा और ऋतू राठी ने 5 फ़रवरी 2015 को शादी की थी आज वो एक अच्छा व्यवहिक जीवन जी रहे है।

Gaurav Taneja Children

gaurav-taneja-daughter-kaira
gaurav-taneja-daughter-kaira

Gaurav Taneja और Ritu Taneja की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम काइरा है। काइरा का जन्म 18 मई 2018 को हुआ था।

Gaurav Taneja Favorite Things in Hindi

गौरव तनेजा को खाने में चिकन ब्रैस्ट और चावल बहुत पसंद है। फिटनेस का जूनून लिए सोच रखने वाले गौरव को GYM जाना और व्यवाम करना बहुत अच्छा लगता है। यूट्यूब की वीडियो बनाना भी इन्हे पसंद है जो की अब इनका व्यवसाय बन चूका है। अगर एक्टर्स की बात करे तो इन्हे सलमान खान बहुत पसंद है।

Gaurav Taneja Net Worth

यूट्यूब पे पॉपुलर फिटनेस स्टार Gaurav Taneja का net worth की अगर बात की जाये तो वो हर मानिने लगभग 1500 से 2500 डॉलर तक कमा लेते है । इसके अलावा कुछ प्रमोशन या इवेंट्स की कमाई अलग है कुल मिलाकर अगर कहे तो गौरव एक सफल जीवन जीते हुए सफल व्यक्ति है।

Also Read:

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

Deepika Padukone Biography in Hindi

Sara Ali Khan Biography in Hindi

Janhvi Kapoor Biography in Hindi

हमें आशा है आपको Gaurav Teneja Wiki पसंद आयी होगी।  यदि आप उपयुक्त लेख में किसी प्रकार का संशोधन करवाना चाहते है तो आप हमें जरूर मेल या कमेंट कर के बताये।