सुभाष चंद्र बोस भारत के महान क्रांतिकारियों में से एक थे। पराधीन भारत को आजादी लड़ कर हासिल की जाये ना की भीख में मिली आजादी प्राप्त की जाये ऐसी क्रन्तिकारी सोच रखें वाले एक सच्चे देश भक्त थे । Subhas Chandra Bose Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “सुभाष चंद्र बोस पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Subhas Chandra Bose in Hindi” में पढ़ेंगे।
- नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा राज्य के कटक शहर में हुआ था।
- सुभाष चंद्र बोस के पिता जी का नाम जानकी नाथ बोस और माता का नाम प्रभावती बोस था।
- सुभाष चंद्र बोस के पिता जी जानकी नाथ बोस पैशे से वकील थे।
- सुभाष चंद्र बोस के कुल मिलकर 13 भाई बहन थे।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1918 में स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बी.ए की डिग्री हासिल की थी ।
- नेताजी को 1923 में ऑल इंडिया युथ का प्रेसिडेंट चुना गया था ।
- सुभाष चंद्र बोस जी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।
- नेताजी का यह मानना था कि अहिंसा के बल पर आज़ादी नही मिल सकती।
- ‘तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आज़ादी दूंगा’ नेताजी सुभाष चंद्र जी का ही नारा है।
- 18 अगस्त 1945 में ताइहोकू में विमान क्रैश में उनकी मृत्यु हो गयी थी, परन्तु उनका शव आज तक प्राप्त नहीं हुआ।
- नेता जी को मरणोपरांत 1992 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
हमें आशा है आप सभी को Subhas Chandra Bose in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Subhash Chandra Bose in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।