पिता जी जो जीवन भर अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते है। एक बलिदानी व्यक्तित्व जो मुस्कुराता हुआ अपने सभी कर्तव्यों को पूरी ज़िन्दगी निभाता है। My Father Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “पिता पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “10 Lines on My Father in Hindi” में पढ़ेंगे।
- मेरे पिता जी मेरे लिए एक आदर्श स्वरुप है।
- मेरे पिता मुझे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को प्रेम करते है।
- मेरे पिता प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाते है।
- जीवन में किसी भी दुविधा में वह अपने अनुभवों से मेरा मार्गदर्शन करते है।
- मेरे परिवार में मेरे पिता एक मुखिया की भूमिका निभाते है।
- परिवार के लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए वो कड़ी मेहनत करते है।
- सच बोलना, बड़ो का सम्मान करना और ईमानदारी से जीवन जीना मेने अपने पिता जी से ही सीखा है।
- पिताजी अपने जीवन के अनुभव से हमें आदर्श जीवन जीने की सलाह देते रहते है।
- मेरे पिता प्रतिदिन मंदिर जाते है।
- मुझे अपने पिता जी पर गर्व है।
हमें आशा है आप सभी को My Father in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about My Father in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।