10 Lines on Beti Bachao Beti Padhao in HIndi । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

भारतीय संस्कति में नारी का दर्जा देवी के रूप में माना जाता है। कन्या पूजन जैसी प्रथाएं जहा भारत में बेटी को पूजनीय बनती है, वही इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, की बेटियों के पालन पोषण विवाह के लिए एक बहुत बड़ा बोध उनके अभिभावको पर पड़ता है। केंद्रीय सरकार द्वारा चलायी गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना किसी भी बेटी के माता पिता के वरदान से कम नहीं है। इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। इससे बेटी की शिक्षा से लेकर उसके विवाह तक आर्थिक मदद जैसे अनेक प्रावधान केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिको को प्रदान किये जा रहे है। Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi” में पढ़ेंगे।

  1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम की शुरूआत महिलाओं को सशक्त करने के लिए हुई थी।
  2. इस योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 की गई थी।
  3. इस योजना को शुरू में 100 जिलों में प्रारम्भ किया गया था।
  4. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
  5. इस योजना को शुरु करने का कारण ये था कि भारतीय जनसंख्या बढ़ रही थी और महिला अनुपात कम हो रहा था।
  6. इस योजना के द्वारा सभी लड़कियाँ को शिक्षित करना और आत्मनिर्भर बनाना है।
  7. लड़किया समाज में हर प्रकार के शोषण से बचें यह भी इस योजना का उद्देश्य है ।
  8. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के द्वारा बेटी भ्रूण हत्या जैसी मानसिकता को खत्म करना है।
  9. बेटी बचाओ का मतलब ही बेटी को बचाना है, अर्थात् बेटी है तो बेटा है।
  10. इन सबका उद्देश्य केवल यही है कि सभी महिलायें जागरुक हो और अत्याचार के विरोध में बोलें।

हमें आशा है आप सभी को Beti Bachao Beti Padhao in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Beti Bachao Beti Padhao in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।