10 Lines on Cryptocurrency in Hindi। क्रिप्टोकरेन्सी पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

बिटकॉइन क्रिप्टोकरेन्सी को आज शायद ही कोई होगा जो न जनता होगा। क्रिप्टोकरेन्सी एक डिजिटल करेंसी होती है। आज हम “क्रिप्टोकरेन्सी पर 10 लाइन्स निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप ’10 Lines on Cryptocurrency in Hindi’ में पढ़ेंगे।

10 Lines on Cryptocurrency in Hindi

  1. क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी के नाम में भी जाना जाता है।
  2. क्रिप्टोकरेंसी विकेंद्रीकरण करेंसी है।
  3. क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी पे काम करती है।
  4. क्रिप्टोक्यूरेंसी को एक दूसरे को भेजने के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड लेज़र सिस्टम (DLS) का उपयोग किया जाता है।
  5. क्रिप्टो के लेन देन पूरी तरह गोपनीय रखा जा सकता है।
  6. वर्ष 2009 में सतोशी नाकामोटो द्वारा पहली क्रिप्टोकरेंसी ‘बिटकॉइन’ की शुरुआत हुई थी।
  7. अल साल्वाडोर देश बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश है।
  8. बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum or Ether), लाइट कॉइन (Litecoin) कुछ सबसे मशहूर क्रिप्टो करेंसी है।
  9. क्रिप्टोकुरेंसी के लेनदेन करने का तरीका बहुत तेज, सुरक्षित और कम लागत वाला हैं।
  10. क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग बहुत से देशो में गैरकानूनी है।

हमें आशा है आप सभी को Cryptocurrency in Hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इसे लेख को Cryptocurrency Essay in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

FAQ’s on 10 Lines on Cryptocurrency

  1. Question : What is cryptocurrency in Hindi । डिजिटल करेंसी क्या है ?
    Answer : क्रिप्टोकरेन्सी को ही डिजिटल करेंसी कहा जाता है। यह किसी एक व्यक्ति द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है, इसलिए इसका लेन देन बहुत ही गोपनीय होता है। यह केवल ऑनलाइन डिजिटल करेंसी होती है जो डिजिटल रूप में ऑनलाइन रहती है। इस पर किसी भी सर्कार या देश का नियंत्रण नहीं है।
  2. Question : What is cryptocurrency mining in Hindi। क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग क्या है ?
    बिटकॉइन की तरह बहुत सी क्रिप्टो माइनिंग लोग करते है। यह काम Decentralized system के तहत पूरी दुनिया के Miners control करते हैं। क्रिप्टो माइनिंग में क्रिप्टो करेंसी के ऑनलाइन Transaction को process करने की प्रक्रिया में मदद करने को ही cryptocurrency mining कहा जाता है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा की जाती है। माइनिंग द्वारा नए बिटकॉइन पुरस्कार स्वरुप प्राप्त किये जाते है।
  3. Question : How cryptocurrency works in Hindi । Cryptocurrency कैसे काम करता है?
    क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचैन पर काम करती है जो की पूरी तरह से ऑनलाइन बेस्ड होती है। यह सारा का पावरफुल कम्प्यूटर्स की मदद से किया जाता है। जब कोई क्रिप्टो बेचा या खरीदा जाता है जो उसकी जानकारी को digital block में सुरक्षित रखा जाता है। यह कार्य miners करते है जिसके लिए वह एक digital hash ढूंढते है। यह कार्य सुनने में कठिन है, लेकिन कंप्यूटर के दौर में यह कार्य बहुत ही आसानी से miners कर लेते है।
  4. Question : How to trade in cryptocurrency in Hindi। Cryptocurrency में निवेश कैसे करे ?
    क्रिप्टो करेंसी में निवेश करेने के लिए आजकल बहुत से प्लेटफार्म बन गए है। इन ऑनलाइन सर्विस को प्रोवाइड करवाने वालो को cryptocurrency exchange के नाम से जाना जाता है। इन प्लेटफार्म पर आप अपनी देश की करेंसी के बदले कोई भी क्रिप्टो में निवेश कर सकते है। CoinMarketCap के अनुसार मुख्य प्रसिद्द 20 क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज के नाम निम्नलिखित है।
    Binance
    Coinbase Exchange
    FTX
    Kraken
    Crypto.com Exchange
    KuCoin
    Huobi Global
    Gate.io
    Bitfinex
    Binance.US
    Bitstamp
    Bybit
    bitFlyer
    Coincheck
    FTX US
    Poloniex
    OKEx
    Bittrex
    Bithumb
    Coinone
  5. Question : जून 2021 में बिटकॉइन को कानूनी करेंसी का दर्जा देने वाला कौन दुनिया का पहला देश बन गया है ?
    El Salvador सेंट्रल अमेरिका का देश है, जो दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक करेंसी की मान्यता प्राप्त हो गयी है।