कंगना रनौत सम्पूर्ण जीवनी | Kangana Ranaut Wiki Biography Age in Hindi

Spread the love

Kangana Ranaut Biography Wiki Age Height Weight Family Film History and More in Hindi

कंगना रनौत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस है I कंगना का जन्म 23 मार्च को 1986 को हुआ था I कंगना का जन्म स्थान हिमाचल का मंडी जिले का भम्ब्ला गाँव है I कंगना एक राजपूत परिवार से है इनके पिता का नाम अमरदीप रनौत है जो की एक व्यापारी थे I इनकी माता जी का नाम आशा रनौत है जो की स्कूल टीचर थी I कंगना रनौत की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम है रंगोली और इनका एक छोटा भाई भी जिनका नाम अक्षत है I

रनौत ने अपनी स्कूल की शिक्षा DAV स्कूल, चंडीगढ़, इंडिया से प्राप्त की है I इसके बाद इन्होने Elite School of Modeling, Mumbai, India से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है I  

Height   5’5 feet Inch

Weight   52 Kg

Age        32 years (2018)

Kangana Ranaut Filmy Career in Hindi I कंगना रनौत फिल्मी करियर

कंगना बचपन से ही खूबसूरत थी I उनकी रुझान भी फिल्म जगत की ओर था लेकिन एक मध्य वर्गीय परिवार की सोच के आगे उन्होंने न जाने की सोची और अपनी स्टडी पे ही ध्यान दिया I लेकिंग कंगना की किस्मत में तो फिल्मो में जाना लिखा था इसलिए 16 वर्ष की आयु में अपने स्टडी में अच्छा प्रदर्नन न कर पाने के कारण उन्होंने अपने रूचि को ही अपना करियर बनाने की ठान ली I कंगना ने अस्मिता थिएटर ज्वाइन किया और डायरेक्टर अरविन्द गौर से एक्टिंग का प्रशिक्षण लिया साथ ही साथ बहुत से नाटकों में भी भाग लिया i

कंगना का सफर अभी पूरा नहीं हुआ था उन्होंने सपनो की नगरी मुंबई जाने की सोची और मुंबई में आशा चंद्र ड्रामा स्कूल में दाखिला लिया और चार महीने का एक्टिंग कोर्स भी किया i

शुरुआत में कंगना को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा क्युकी उनका कोई फ़िल्मी बैकग्रॉउंड नहीं था इसलिए उनका एक्टिंग करियर में सफलता पाना इतना आसान नहीं था i अपने लगातार प्रयास और दृढ़ निश्चय ने उन्हें 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर में काम मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सफल रही I गैंगस्टर  फिल्म के लिए फ़िल्म्फरे अवार्ड फॉर बेस्ट फेमेली डेब्यू भी मिला है i

इसके बाद उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म वह लम्हे (2006 ) में काम किया फिल्म को लोगो ने पसंद किया I 2008 में मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में कंगना का काम लोगो ने बहुत पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सुपर डुपेर हिट रही I फैशन फिल्म के लिया कंगना को नेशनल फिल्म अवार्ड और Filmfare अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला I

इसके बाद तो कंगना का फ़िल्मी सफर तेजी के साथ शुरू हो गया और फिल्म उनके लिए फिल्मो की लाइन लग पड़ी I उन्होंने राज़, काइट्स, तनु वेड्स मनु, शूट आउट एट वडाला, कृष जैसी हिट फिल्मे में काम किया और पुरे बॉलीवुड जगत को अपने एक्टिंग का दीवाना बना दिया I

Kangana Ranaut Favorite Things in Hindi

– कंगना को ट्रैवेलिंग करना अपने आप को फिट रखने के लिए योग करना और बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है I

– खाने में उनको दाल और चावल बहुत पसंद है I

– अगर फेवरेट एक्टर की बाद करे तो कंगना को आमिर खान और शाह रुख खान बहुत अच्छे लगते है I

– फेवरेट एक्ट्रेस है श्रीदेवी जी I

– DDLJ कंगना की फेवरेट फिल्म है I

– उनका पसंदीदा घूमने की जगह पेरिस है I