10 Lines on Gautam Buddha in Hindi। गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

महात्मा गौतम बुध को इस संसार में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो न जनता हो। एक राजकुमार जिन्होंने सत्य की खोज के लिए अपना पूरा जीवन मोह माया पत्नी पुत्र माता पिता सबका त्याग कर दिया। जीवन के ज्ञान का बोध हुआ तो पूरा जीवन लोगो में उस ज्ञान का प्रचार प्रसार करने के तत्परता से कार्य किया। एक देवत्व ही था महात्मा गौतम बुद्ध में इसी लिए जीवन जीने का अहिंसात्मक मार्ग लोगो को दिखाया। हिन्दू संतान परम्परा में उन्हें विष्णु जी का अवतार माना गया है। Gautam Buddha Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “महात्मा गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है, इस आर्टिकल में आप “10 Lines on Gautam Buddha in Hindi” में पढ़ेंगे।

10 Lines on Gautam Buddha in Hindi

  1. गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईस्वी पूर्व शाक्य गणराज्य की राजधानी कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी (वर्तमान नेपाल में स्थित) में हुआ था।
  2. महात्मा गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन और उनकी माँ का नाम महामाया था। 
  3. महात्मा बुद्ध के जन्म के 7 दिनों बाद ही इनकी माँ की मृत्यु हो गयी थी। 
  4. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। 
  5. गौतम बुद्ध जी का लालन पालन महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया था ।
  6. महात्मा गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की आयु में यशोधरा से हुआ उनका एक पुत्र हुआ जिसका नाम राहुल था। 
  7. 26 वर्ष की आयु में सिद्धार्थ ने वैराग्य धारण किया और ज्ञान के खोज में निकल पड़े थे। 
  8. गौतम बुद्ध को वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के गया में एक पीपल वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था।
  9. ज्ञान के बोध के उपरांत उन्हें गौतम बुद्ध के नाम से जाना गया और पीपल के वृक्ष को बोधि वृक्ष कहा गया। 
  10. गौतम बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में 483 ईसवी पूर्व कुशीनगर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। 

5 Lines on Gautam Buddha in Hindi

  1. गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईस्वी पूर्व लुम्बिनी (नेपाल) में हुआ था।
  2. गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन और माता का नाम महामाया था।
  3. गौतम बुद्ध जी के बाल्यकाल का नाम सिद्धार्थ था।
  4. महात्मा गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की आयु में यशोधरा से हुआ था।
  5. महात्मा बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल था।

Also Read :-

10 lines on Lohri in Hindi 

10 Lines on Republic Day in Hindi

10 Lines About Hindi Diwas in Hindi

हमें आशा है आप सभी लोगों को Gautam Buddha in Hindi पर लिखा यह छोटा सा लेख पसंद आया होगा । आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 Lines about Gautam Buddha in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

10-lines-on-gautam-buddha-in-hindi

FAQ 10 Lines on Gautam Buddha in Hindi

Question : गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था? 
Answer : गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बिहार में स्थित गया स्थान में हुई थी। 

Question : गौतम बुद्ध को किस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ उसे कहाँ कहाँ जाता है? 
Answer : गौतम बुध को गया में एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस वृक्ष को बोधि वृक्ष के नाम से जाना जाता है। 

Question : गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था ?
Answer : गौतम बुध जी के पुत्र का नाम राहुल था। 

Question : गौतम बुद्ध जी ने अपना देह किस स्थान पे त्यागा था ?
Answer : गौतम बुद्ध जी ने अपना देह त्याग खुशीनगर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश भारत में त्यागा था।