सलमान खान जीवनी और रोचक जानकारी I Salman Khan Biography Wiki

Spread the love

Salman Khan Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi

सलमान खान हिंदी फिल्म जगत के सफल एक्टर है I भारतीय बॉलीवुड जगत के बहुत ही फेमस चेहरे है सलमान खान I सलमान खान की फिल्म इनके नाम से ही बॉलीवुड पे करोड़ो की कमाई कर जाती है अब आप समझ ही गए होंगे की कितनी बड़ी फैन फॉलोविंग होगी सलमान खान की I

सलमान खान जिनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है और लोग इन्हे प्यार से सल्लू, दबंग या भाईजान के नाम से भी बुलाते है I सलमान खान का जानत 27 दिसंबर 1965 को इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ है I इनके पिता का नाम सलीम खान और माता का नाम सुशीला चरक (सलमा ) के बड़े बेटे है I उनके दादा जी अफगानिस्तान मूल से थे और माता जी मराठी हिन्दू थी I सलीम खान ने दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन से की इसलिए सलमान की सौतेली माँ हेलेन है I सलमान के दो भाई अरबाज़ खान और सोहैल खान और दो बहने अरविरा और अर्पिता है I

सलमान ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा St. Stanislaus High School in Bandra mumbai से की है और कुछ साल ग्वालियर के The Scindia School में भी कुछ वर्ष अपनी शिक्षा पूरी की है I अपनी ग्रेजुएशन के लिए Elphinstone College में प्रवेश लिया परन्तु पढ़ाई में अच्छा न होने के कारन उन्होंने बीच में ही अपनी ग्रेजुएशन छोड़ दी थी I

Height   5’8 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        53 years (2018)

Salman Khan Filmy Career in Hindi I सलमान खान फिल्मी करियर

सलमान खान पढ़ाई में कुछ खास अच्छे न थे परन्तु उनका बॉलीवुड की तरफ शुरू से आक्रषण रहा था I 1988 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने फ़िल्मी करियर की पारी शुरू की I इसके बाद 1989 में सलमान खान ने मैंने प्यार किया फिल्म में लीड रोल प्ले किया फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सुपर डुपेर हिट साबित हुई और लोगो ने सलमान खान को और उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा I 1990 में बागी फिल्म से सलमान खान को और प्रसिद्धि हासिल हुई I सनम बेवफा, पत्थर के फूल और साजन 1991 की सफल फिल्मो में से थी I 1992 में सलमान का करियर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और उनकी फिल्म सूर्यवंशी, एक लड़का एक लड़की और जाग्रति निश्चय आदि फिल्म बॉक्स ऑफिस पे फ्लॉप रही I इसके बाद सलमान ने बहुत सी हिट फिल्मे दी जैसे अंदाज़ अपना अपना, हम आपके है कौन, कारन अर्जुन, ख़ामोशी, जुड़वाँ, प्यार किया तो डरना क्या, हम दिल चुके सनम, हम साथ साथ है, तेरे नाम, बागबान

हिट फिल्मो की लिस्ट में से है I सलमान का फ़िल्मी सफर इन फिल्मो के बाद बॉलीवुड की बुलंदी छू रहा था लेकिन अभी उचाईया और छूनी बाकि थी I 2009 में आयी फिल्म वांटेड ने सलमान की इमेज ही चेंज कर के रख दी सलमान  इस फिल्म में एक जबान अंडर कवर पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई दिए लोगो ने सलमान को बहुत पसंद किया और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पे हिट रही I 2011 में आयी फिल्म दबंग उसके बाद 2015 में आयी दबंग फिल्म का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पे हिट रहा I 2014 में फिल्म एक था टाइगर  भी बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छी साबित हुई I 2015 में आयी फिल्म बजरगी भाईजान फिल्म में सलमान की एक्टिंग बाकि फिल्मो के दबंग सलमान से हटकर थी लेकिन फिल्म लोगो को बहुत अच्छी लगी और बॉक्स ऑफिस पे सुपर डुपेर हिट साबित रही I 2016 में फिल्म सुल्तान भी बॉक्स ऑफिस पे अच्छी साबित हुई I 2017 में ट्यूबलाइट फिल्म बॉक्स ऑफिस पे अच्छी कमाई न कर पायी लेकिन फिल्म टाइगर ज़िंदा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट साबित रही I

सलमान खान अपने दम पर फिल्म हिट करवाने की काबिलियत रखते है और उनके नजदीकी लोगो का भी यही कहना है की वो बहुत ही अच्छे इंसान है वो बीइंग ह्यूमन नाम का एक NGO भी चलते है I

Salman Khan Favorite Things in Hindi

– सलमान खान को खाने में स्पाइसी इतालियन और बिरयानी बहुत पसंद है I

– सलमान का फेवरेट एक्टर सिल्वेस्टर स्टैलोन है जो की एक हॉलीवुड अभिनेता है I

– सलमान की फेवरेट एक्ट्रेस हेमा मालिनी है I

– उनका फेवरेट स्पोर्ट्स स्विमिंग है I

– फेवरेट कलर रेड है I

– अगर फेवरेट घूमने की जगह की बाद करे तो लंदन उनकी पसंदीदा जगह है I

Salman Khan Marriage and Affairs News

सलमान खान 2018  में 53 वर्ष के हो जायेंगे लेकिंग उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है I बॉलीवुड के साथ साथ पूरी दुनिया हमेशा सलमान से यही प्रश्न करती है की वो शादी कब करेंगे I सलमान खान के जीवन में बहुत सी लड़किया आयी जब लगा वो शादी के बंधन में बंधने वाले है लेकिन ऐसा न हुआ इन लड़कियों की अगर बात करे तो संगीता बिजलानी जो एक्ट्रेस रही है सोमी अली ये भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रही है ऐश्वर्या राय को तो सभी जानते है कटरीना कैफ बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती रही है I लुलिआ वंतूर एक्ट्रेस जो आजकल सलमान के साथ देखि जाती है I ये सभी नाम सलमान के जीवन में बहुत महत्वा रखते है इनके साथ समय समय पे सलमान के नाम जुड़े भी है I