Shah Rukh Khan Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi
शाहरुख खान बॉलीवुड जगत का नामी चेहरा है I बॉलीवुड में शाहरुख़ खान का सिक्का चलता है I इनके नाम से ही फिल्मे करोड़ो की कमाई कर जाती है I शाहरुख़ को SRK , किंग खान, बॉलीवुड बादशाह के नाम से भी लोग पुकारते है I
शाहरुख़ के माता पिता मूलत पठानी थे I शाहरुख़ के पिता का नाम ताज मोहम्मद जो की एक स्वतंत्रता सैनानी थे और माता जी का नाम लतीफा खान जो की मेजर जनरल शाहनवाज खान की बेटी थी I
शाहरुख़ के पिता भारत विभाजन से पहले पाकिस्तान में पेशावर के कहानी बाजार में रहते थे और माँ रावलपिंडी में रहती थी I शाहरुख़ की बहन का नाम शहनाज़ है I
शाह रुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ I शाहरुख़ खान ने अपनी स्कूल की शिक्षा St Columba ‘s School Delhi से पूरी की इसके पश्चात हंसराज कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से इकोनॉमिक्स में स्नातक की शिक्षा पूरी की तत्पश्चात जामिआ मिल्लीअ इस्लामिआ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री पूरी की है I
Height 5’8 feet Inch
Weight 75 Kg
Age 53 years (2018)
Shah Rukh Khan Filmy Career in Hindi I शाहरुख खान फिल्मी करियर
शाहरुख़ खान अपनी पहचान बॉलीवुड जगत में बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने मुंबई की ओर अपना रुख किया ओर फिल्म “दीवाना” से अपने बॉलीवुड की पारी की शुरुआत की ओर लोगो की ये दिखा दिया की वो किसी से काम नहीं है I फिल्म “दीवाना” बॉक्स ऑफिस पे सुपर हिट साबित रही I इसके बाद 1993 में आयी फिल्म “बाजीगर” में भी शाहरुख़ खान की अदाकारी देखने लायक थी एक नेगेटिव किरदार होते हुए भी उन्होंने फिल्म में उनको सबसे ज्यादा पसंद किया गया I इसके बाद फिल्म “डर” में भी उनकी अदाकारी सबको अपना दीवाना बना गयी I “डर” फिल्म में उनका रोले एक सिरफिरे आशिक़ का था जिस समय शाहरुख़ खान इस तरह के नेगेटिव किरदारों को किये जा रहे थे उस समय हीरो ऐसे रोल करने से कतराते थे क्युकी कही उन लोगो के करियर पे ऐसे किरदारों का ही मुहर न लग जाये लेकिंग शाहरुख़ ने इस चुनौती को स्वीकार किया I इसके बाद “कभी हा कभी ना” फिल्म में काम किया I
1995 में आयी आदित्य चोपड़ा की फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे” से शाहरुख़ खान की इमेज एक लवर बॉय ओर किंग ऑफ़ रोमांस की छवि लेकर लोगो के सामने आयी लोगो ने फिल्म ओर शाहरुख़ खान की एक्टिंग को बहुत प्यार दिया ओर पसंद किया फिल्म सुपर डुपेर हिट साबित हुई इस फिल्म के लिए शाहरुख़ को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ओर फिल्म इतिहास की सबसे हिट फिल्म साबित हुई कुछ सिनेमा घरो में 12 सालो तक इस फिल्म को चलाया गया I इसके बाद यश चोपड़ा की फिल्म “दिल तो पागल है”, सुभाष घाई की फिल्म “परदेस” जैसी फिल्मो से शाहरुख़ को ओर भी प्रसिद्दि हासिल हुई I कारन जोहर की फिल्म “कुछ कुछ होता है” साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई ओर मणि रत्नम की फिल्म “दिल से” भी लोगो के बिच बहुत सफल रही I
शाहरुख़ खान समय के साथ ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते जा रहे थे बॉलीवुड में उनकी फिल्मो का सफर रह रह कर सफलता की बुलंदियओ की तरफ बढ़ता जा रहा था अपितु ओर लोगो की तरह उनकी सारी फिल्मे सफल न होती लेकिंग कुछ फिल्मो में वो अपने अभिनय के द्वारा सबको पीछे छोड़ते जा रहे थे I
2000 में “मोहब्बते” 2001 में फिल्म “अशोका” ओर “कभी ख़ुशी कभी गम” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया I इसके बाद 2002 में आयी फिल्म “देवदास” में शाह रुख खान के अभिनय को लोगो ने बहुत प्यार दिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट साबित हुई I वीर जारा, डॉन, ॐ शांति ॐ, रब ने बना दी जोड़ी, माय नाम इस खान, चेन्नई एक्सप्रेस ओर रईस जैसी फिल्मो की पारी ने शाहरुख़ खान को बॉलीवुड किंग खान की उपाधि दी ओर ये साबित कर दिया की अगर लगन, कौशल ओर सपने पुरे करने का जुनून हो तो सब हासिल किया जा सकता है I
Shah Rukh Khan Favorite Things in Hindi
– शाहरुख़ खान को खाने में तंदूरी चिकन बहुत पसंद है I
– उनका फेवरेट एक्टर संजय दत्त, अनिल कपूर, दिलीप कुमार ओर अमिताभ बच्चन है I
– फेवरेट एक्ट्रेस काजोल, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, मुमताज़ ओर सायरा बानू है I
– ब्लू एंड ब्लैक उनका फेवरेट कलर है I
– उनको लंदन ओर दुबई में घूमना बहुत पसंद है I
– उनको स्पोर्ट्स में हॉकी, फुटबॉल ओर क्रिकेट पसंद है I
Shah Rukh Khan Marriage News Date and Wife and Childrens Name
शाह रुख खान की शादी गौरी छिब्बर से साथ 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी I शादी के बाद गौरी छिब्बर गौरी खान के बाम से जाने जानी लगी I गौरी खान एक फिल्म प्रोडूसर ओर इंटेरियर डिज़ाइनर है I शाहरुख़ खान औऱ गौरी खान के दो बेटे आर्यन खान ओर अबराम खान औऱ एक बेटी सुहाना खान है I