जल या पानी जिसे हम अंग्रेजी भाषा में Water कहते है। पानी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज हम इस लेख में आपके लिए 10 Lines on Importance of Water in Hindi लेकर आये है।
Importance of Water in Hindi
जल दो वर्णों के योग से बना ये शब्द सभी जीवित प्राणियों के लिए बहुत ही मायने रखता है। हमारे सौरमंडल के आठ नौ ग्रहों में से पृथ्वी ही एक ऐसा
ग्रह है, जिसमें जीवन संभव है और यह संभव कार्य जलवायु, वायुमंडल, सूर्य से उचित दूरी होने के कारण ही है। इसमें जल का महत्व बहुत अधिक है
क्योंकि मानव शरीर का 70% भाग जल से ही बना है। जल के माध्यम से ही हमारे शरीर की सारी गतिविधियां सुचारू ढंग से काम कर पाती है । सारे
दिन में एक वयस्क पुरुष को 3.7 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। वही एक वयस्क महिला को 2.7 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। केवल
मनुष्य ही नहीं सभी जीवित प्राणियों को जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है चाहे वह कम हो या अधिक ।धरती का दो तिहाई भाग पानी से भरा है पर यह जल हमारे किसी काम का नहीं कारण यह पानी खारा होता है ।हां, पर यह अनेक -अनेक समुद्री जीवो को आश्रय प्रदान भी करता है। इसीलिए धरती का सही संतुलन बनाए रखने के लिए खारा ही सही पर यह पानी का होना हमारे लिए जरूरी है । पृथ्वी में मीठे पानी का स्रोत केवल 3% है, जो कि सचमुच चिंता का विषय है ।इसीलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है ताकि आगामी जीवन भी सुचारू ढंग से चल सके। जल की तीन अवस्थाएं होती हैं – ठोस, द्रव और गैस। 0 डिग्री पर पानी बर्फ बन जाता है। बर्फ का घनत्व पानी से भी कम हो जाता है इसीलिए यह पानी में तैर सकता है। पानी का क्वथनांक (बोलिंग प्वाइंट) 100 डिग्री सेल्सियस होता है, जहां से पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है। जल का फार्मूला है H2O यह दो हाइड्रोजन तथा एक ऑक्सीजन के अणुओं से मिलकर बना है।यह तो हुई जल के संरचना की बात। अब जल के महत्व से परिचित होते हैं। एक वाक्य में अगर इसे समझना हो तो यूं कहा जा सकता है कि जल बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता।अर्थात बिना जल के इस सृष्टि पर जीवन संभव ही नहीं है। वैसे इस धरा का 97% भाग जल है पर वह जल हमारे किसी काम का नहीं क्योंकि हम खारा नहीं बल्कि मीठा पानी पीते हैं। धरती पर मौजूद मीठे पानी का स्रोत निम्नलिखित है
1 ) नदियां
2 ) तलाब
3) वर्षा का जल
4) झील
5) कुँआ
इसके अलावा बाकी पानी खारे रूप में आता है। हमें यह समझना होगा कि मीठे जल का स्रोत जनसंख्या के अनुरूप काफी कम है। ऐसा स्थान जहां
जल उपलब्ध नहीं होता वहां कोसों दूर से एक मटका जल नसीब हो पाता है। कई वर्षों बाद यह स्थिति हमारे साथ भी हो सकती है, इसीलिए जल का
संरक्षण आवश्यक है। ऐसे स्थान जहां पानी सुलभता से प्राप्त होते हैं, लोग उसका सही ढंग से उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि पानी उनके लिए आसानी से उपलब्ध वस्तु है।इसीलिए उनका मूल्य नहीं समझते।अभी इंटरनेट का जमाना है तो लोगों को इस बात से परिचित होना चाहिए कि मीठे जल के स्रोत लगातार घटते जा रहे हैं। जबकि खारा पानी बढ़ता ही जा रहा है। ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के बर्फ पिघलते ही जारहे हैं, जो कि बहुत बड़े संकट की घड़ी है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए हमें बहुत ज्यादा सचेत होने की आवश्यकता है। हमें मीठे जल संरक्षण की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से है
1) हमारा शरीर का 70% भाग जल पानी से बना है।
2) जल ही हमारा जीवन है।
3) बिना मीठा पानी पिए हम एक दिन भी जीवित नहीं रह सकते ।
4) जानवर तथा पेड़ पौधों को भी जल की आवश्यकता होती है।
5) जैसे की खारा पानी अनेक प्राणियों का जीवन स्रोत है, उसी प्रकार मीठा पानी भी अनेक प्राणियों का घर होता है।
6) पेड़ों से ही हमें ऑक्सीजन ,फल, अनाज, फूल ,लकड़ी ,चावल ,गेहूं प्राप्त होता है। इसीलिए पेड़ों के लिए भी जल आवश्यक है ।
7) समय पर वर्षा ना होने से हमें अकाल का सामना करना पड़ता है।
8) मीठे जल का स्रोत सीमित है इसीलिए जल संरक्षण अति आवश्यक है।
9) जल के बिना मानव जीवन असंभव है।
11) जल के बिना फसल संभव नहीं।
12) फसल नहीं तो खाद्य पदार्थ भी संभव नहीं।
इन कारणों से हमें जल संरक्षण की आवश्यकता है । तालाब में हम जानवरों को नहला कर तालाब का पूरा पानी गंदा कर डालते हैं । कारखानों को
चलाने के लिए भी प्रचुर पानी की आवश्यकता होती है। कल कारखानों से निकलने वाले रसायनिक पदार्थ भी तालाबों या पोखरा में आकर गिरते हैं,
जिससे जल प्रदूषण होता है। आज के वर्तमान युग की जल प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या है, जिसका निवारण बहुत जरूरी है ।हमारी समस्या यह
है कि हम किसी भी समस्या को गंभीर तौर पर नहीं लेते फलतः यह छोटी समस्या बढ़ते- बढ़ते एक विकराल रूप धारण करती है और लोगों के
विनाश पर तुल जाती हैं।हमें समस्या का समाधान निकालना है उससे और जटिल नहीं बनाना है। अपनी आदत से मजबूर लोग पानी लेने के बाद नल
खुला छोड़ देते हैं। घर के पानी से घंटों भर नहाते रहते हैं। मैं ऐसा नहीं कह रही कि रोजाना नहाना ही बंद कर दे।पर मिल रहे पानी का दुरुपयोग तो ना करें । भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे किसान प्राकृतिक वर्षा पर ही खेती के लिए निर्भर रहते हैं, जो कि अब समय पर नहीं आती। जिससे फसलें नष्ट हो जाती हैं। खेती के लिए नहरों का प्रयोग किया जाने लगा है। जिससे कि बढ़ती जनसंख्या को भोजन उपलब्ध हो सके। वर्षा का जल हमेशा संचय करके उसका उपयोग करना चाहिए। मवेशियों को दूसरे स्थान ले जाकर पानी से नहलाना चाहिए। कुछ मवेशियों के लिए पूरे तालाब को ही गंदा करना सर्वथा अनुचित है । ऐसा भी अक्सर देखने में आता है कि तालाबों का साफ जल गंदगी से भरा रहता है। प्लास्टिक कागज से तालाब भरे रहते हैं। सब कुछ प्रशासन पर ना छोड़कर हमें भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और तालाब सफाई की जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है । जल ही हमारा जीवन है । सुबह उठने से लेकर रात को सोने के पहले तक हमें जल की आवश्यकता होती है । इसीलिए जल का प्रयोग सोच समझकर और जितना प्रयोजन हो उतना ही प्रयोग करना चाहिए । आपके शहर में प्रचुर मात्रा में अगर जल उपलब्ध है तो कतई इसका दुरुपयोग ना करें, क्योंकि ऐसे अनेक शहर या गांव है जहां पानी लाने के लिए कोसों दूरजाना पड़ता है । इसीलिए जल का सदुपयोग करें क्योंकि जल ही जीवन है।
10 Lines on Importance of Water in Hindi
- जल के बिना जीवन असंभव है।
- सभी प्राणियों को भोजन के साथ साथ जल की भी आवश्यकता होती है।
- सभी ग्रहों में पृथ्वी एक मात्र ऐसा ग्रह है जिसमें जल और वातावरण की उपस्थिति के कारण जीवन संभव है।
- हमारी पृथ्वी का दो तिहाई भाग जल से घिरा है।
- धरती का खारा जल हमारे पीने योग्य नहीं होता ।
- धरती के केवल 3% भाग में ही मीठा जल पाया जाता है।
- ऐसे क्षेत्र जो समुद्र से या नदी से निकटवर्ती इलाकों में पड़ते हैं वहां जल की आपूर्ति पर्याप्त होती है ।
- जहां जलीय स्तर बहुत नीचे होता है वहां पानी की सदैव कमी रहती है।
- जल का संरक्षण आवश्यक है।
- पानी का सदैव सदुपयोग करना चाहिए।
5 Lines on Importance of Water in Hindi
- हमारे शरीर का 70% भाग जल से बना है।
- शरीर को सुचारू ढंग से चलाने के लिए हमें प्रत्येक दिन 4 से 5 गिलास पानी की आवश्यकता होती है ।
- जल की कमी से हमारी किडनी को क्षति पहुंच सकती है।
- इसके अलावा दूसरे रोग भी हो सकते हैं ।
- जल तीन रूपों में पाया जाता है ठोस ,द्रव और गैस ।
Read Also :-
10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on Holi Festival in Hindi
10 Lines on Diwali in Hindi
10 Lines on Jawaharlal Nehru in Hindi
10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi
10 Lines on Mother in Hindi
10 Lines on Indian Flag in Hindi
FAQ on Importance of Water in Hindi
Question : जल का रासायनिक नाम क्या है?
Answer : जल का रासायनिक नाम H2O है अर्थात जल दो हाइड्रोजन तथा एक ऑक्सीजन के अणुओं के मिश्रण से बना है ।
Question : मीठे जल के स्रोत कौन-कौन से हैं?
Answer : मीठे जल के स्रोत निम्नलिखित हैं- कुँआ, झरना ,नदी ,तालाब वर्षा का जल ।
Question : जल का संरक्षण क्यों आवश्यक है?
Answer : जल का संरक्षण निम्नलिखित कारणों से आवश्यक है-
1) पृथ्वी पर मीठा जल सीमित है।
2) मीठे जल का स्तर घटता जा रहा है।
3) भूमि का जनसंख्या पर दबाव बढ़ता जा रहा है ।
4) ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं।
Question : जल का संरक्षण कैसे किया जा सकता है?
Answer : विभिन्न उपाय अपनाकर जल का संरक्षण किया जा सकता है-
1) जितना जरूरी है उतना ही जल का प्रयोग करें।
2) पानी बेवजह ना बहाएं ।
3) नल खुला ना छोड़े।
4) मवेशियों को तालाब से दूर जाकर नहलाये ।
Question : जल के महत्व को समझाइए।
Answer : जल ही जीवन है । यह बात बिल्कुल सत्य है। बिना जल के जीवन संभव ही नहीं है । सिर्फ स्थल के जीवो को ही नहीं जल के जीवो को भी जल की आवश्यकता होती है। जल के बिना जीवन की परिकल्पना करना निरर्थक है।