Hrithik Roshan Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi
ऋतिक रोशन बॉलीवुड जगत के शीर्ष अभिनेताओं में से एक है I ऋतिक का जन्म 10th January 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र भारत में हुआ था I ऋतिक का परिवार फ़िल्मी जगत से शुरू से ही जुड़ा हुआ था इसलिए उनको फ़िल्मी जगत की जानकारी अपने आस पास के लोगो से निरंतर मिलती रही I ऋतिक के पिता राकेश रोशन जो की अपने समय के बॉलीवुड के बहुत पड़े कलाकार रहे है उनकी माता जी का नाम पिंकी रोशन है जो की फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक ओम प्रकाश जी की बेटी है I ऋतिक के चाचा जी राजेश रोशन एक संगीत कर है I
ऋतिक की शुरूआती पढ़ाई बांबे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई ,इंडिया से हुई थी I उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक स्टार की पढ़ाई Sydenham College , Mumbai, India से पूरी की है I उन्होने वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हुई है I
Height 5’11 feet Inch
Weight 80 Kg
Age 44 years (2018)
Hrithik Roshan Filmy Career in Hindi I ऋतिक रोशन फिल्मी करियर
ऋतिक रोशन ने 1980 के दशक में बहुत से फिल्मो में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था I उनकी पहली फिल्म बाल कलाकार के रूप में “आशा” फिल्म थी I ऋतिक रोशन के सीधे फिल्मो में काम करने को लेकर उनके पिता राकेश रोशन ने कभी सपोर्ट नहीं किया उनका कहना था फ़िल्मी परदे की हकीकत जाने बिना आप कभी फिल्मो में सफलता नहीं हासिल कर सकते हो इसलिए ऋतिक पहले एक सहायक निर्देशक के रूप में अपने पिता के साथ करन अर्जुन और कोयला फिल्मो में काम किया था I
वर्ष 2000 में उनका फिल्म जिसमे उन्होंने मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय किया कहो न प्यार है फिल्म परदे पे आयी और बॉक्स ऑफिस पे उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई I इसी साल उनका अभिनय फिजा मूवी में मिशन कश्मीर में देखने को मिला लोगो ने उनका अभिनय पसंद भी किया I 2001 में फिल्म यादें और कभी ख़ुशी कभी गम जैसी हिट फिल्मो में उनका काम देखा I सं 2002 में आप मुझे अच्छे लगने लगे, न तुम जानो न हम और मुझसे दोस्ती करोगे फिल्मो में उनको देखा गया फिल्मे कोई खास असर न छोड़ सको बॉक्स ऑफिस पे और एवरेज रही I 2003 में फिल्म मै प्रेम की दीवानी हु कोई खास कमाल न दिखा सकी बॉक्स ऑफिस पे पर इसी साल आयी राकेश रोशन के निर्देशन में बानी फिल्म “कोई मिल गया” सुपर डुपेर हिट साबित हुई I इसके बाद लक्ष्य, कृष, धूम २, ओम शांति ओम, जोधा अकबर, काइट्स, गुजारिश, अग्निपथ, कृष ३, बैंग बैंग मोहनजोदड़ो और काबिल जैसी सफल फिल्मो का हिस्सा बने और लोगो के दिलो को अपनी कलाकारी से जीता I
Hrithik Roshan Favorite Things in Hindi
– भारतीय खाना और चॉकलेट I
– उनके पसंदीदा अभिनेता राज कपूर और अमिताभ बच्चन जी है I
– उनकी फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, मधुबाला जी और काजोल देवगन जी है I
– काला रंग उनको बहुत पसंद है I
– उनका फेवरेट खेल क्रिकेट और फार्मूला 1 रेस है I
– उनकी पसंदिता घूमने की जगह लन्दन और जापान है I
Hrithik Roshan Marriage News Date and Wife and Children’s Name
ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान से 20 December 2000 में बैंगलोर में शादी की थी I सुजैन के पिता संजय खान है जो की एक सफल कलाकार रह चुके है I रोशन एक हिन्दू परिवार से है और सुजैन एक मुस्लिम परिवार से इसके बावजूद दोनों ने धर्म से ऊपर प्रेम को मानते हुए शादी के बंधन में अपने आप को समर्पित किया I
सुजैन और ऋतिक के दो बेटे है जिनका नाम हरिद्धान रोशन और ऋहान रोशन है I
वर्ष 2013 में सुजैन और ऋतिक की वैवाहिक जीवन में मन मुटाओ की वजह से दूरिया बढ़ने लगी थी इसी कारण 1 नवंबर,2014 को दोनों ने तलाक ले लिया I
ऋतिक एक बहुत अच्छे डांसर एक्टर और अच्छी बॉडी के मालिक है इतनी प्रतिभा किसी एक वयक्ति में होना दुर्लभ ही है I