Bollywood Film Parmanu: The Story of Pokhran Wiki, Release Date, Box Office Collection, Star Cast and Movie Story in Hindi
Parmanu: The Story of Pokhran एक हिंदी फिल्म है जो की पोखरण की Real Story पे आधारित भारतीय फिल्म है जिसे अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है और ज़ी स्टूडियो और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। यह फिल्म साईंविन क्वाड्रास, सान्युकथा चावला शेख और अभिषेक शर्मा द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म 1998 में पोखरण में भारतीय सेना द्वारा आयोजित परमाणु बम परीक्षण विस्फोटों पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्या कलाकार जॉन अब्राहम, डायना पेंट और बोमन ईरानी हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट 25 मई 2018 है। परमाणु फिल्म को पहले 8 दिसंबर 2017 को रिलीज किया जाना था, लेकिन निर्माताओं ने पद्मावत के साथ संघर्ष से बचने के लिए रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद फिल्म निर्माता और जॉन अब्राहिम के बिच कुछ आपसी मतभेद के चलते फिल्म की डेट और आगे बधाई गयी I
यह फिल्म 1998 में राजस्थान के पोखरण में भारतीय सेना द्वारा आयोजित परमाणु परीक्षण पर आधारित है। पोखरण जो की एक छोटी सी जगह है इस जगह की रातो रात प्रसिद्धि परमाणु परीक्षण के बाद ही हुई I भारत 1947 के बाद अपनी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था उसके बाद चीन का आक्रमण और फिर पाकिस्तान के साथ युद्ध ने उसे यह बता दिया की शांति के मार्ग पे चलते हुए ही उसे अपनी सुरक्षा की ओर भी ध्यान देना पड़ेगा I इंदिरा गाँधी की शासन काल में इस प्रोजेक्ट की नीव रखी गयी थी i इस टॉप सीक्रेट प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक पूरी एक संगठिक टीम ने काम किया I 75 वैज्ञानिक और इंजीनियरों की पूरी टीम ने 1967 से लेकर 1974 तक 7 साल जमकर मेहनत की I इस प्रोजेक्ट की कमान BARC के निदेशक डॉ राजा रमन्ना थे. रमन्ना की टीम में तब एपीजे अब्दुल कलाम भी थे जिन्होंने 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण की टीम का नेतृत्व किया था I भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की नीव रखने ओर इंदिरा गाँधी के परमाणु रिसर्च की इज़ाज़त देना इतना आसान नहीं था क्युकी उस समय अमेरिका और चीन जैसी परमाणु शक्ति वाले देश कभी भी यह नहीं चाहते थे की उनके सामने भारत या कोई और देश परमाणु शक्ति पाकर उसके सामने सीना तान के खड़ा हो सके I इंदिरा गाँधी ने परमाणु परीक्षण की इज़ाज़त मौखिक और गुप्त रूप से दी थी यह तक की इस के बारे में किसी को भी पता नहीं चल सका था यह ऑपरेशन इतना सेकेरेटली ऑपरेट किया गया था I इसी सच्ची कहानी को Bollywood Film Parmanu: The Story of Pokhran में दर्शाया गया है I
15 अप्रैल 2017 को तरण आदर्श के ट्विटर अकाउंट पे उनकी की हुई पोस्ट जो की परमाणु फिल्म की मेकिंग की खबर थी के बारे में हमें पता चला था । जॉन अब्राहम से फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर ने लिखी हुई स्क्रिप्ट के साथ उनको स्टोरी सुनाई जो की जॉन को बहुत ही पसंद भी आयी । परमानु की शूटिंग का बड़ा हिस्सा दिल्ली और मुंबई में शूट किया गया है, पोखरण फिल्म के मुख्य हिस्सों को पोखरण किले, आडा बाजार, गांधी चौक मुख्य बाजार और गौतम रेलवे स्टेशन के इलाकों में शूट किया गया है।
फिल्म का पहला पोस्टर 22 जून 2017 को अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया था । फिल्म का दूसरा पोस्टर 14 अगस्त 2017 को लोगो के बीच में आया जिसमे जॉन अब्राहम जीप और बंकरों के साथ चलते दिखाई दे रहे थे । फिल्म के एक और पोस्टर में जॉन इब्राहीम और डायना पेंटी को फौजी की वर्दी में दिखाया गया है I
Parmanu: The Story of Pokhran Film’s Star Cast and Character name
जॉन अब्राहम (कैप्टन अश्वत राणा)
डायना पेंटी (कैप्टन अंबलिका)
बोमन ईरानी
योगेंद्र टिकु
दर्शन पांड्य
जॅचरी कॉफिन (स्टीफन)
मार्क बेनिंगटन 1
अभिषेय सिंह
अजय शंकर
अनुजा साठे
Parmanu: The Story of Pokhran film Music, Songs and Singers
परमाणु फिल्म का संगीत सचिन–जिगार और जीत गन्नगुली द्वारा दिया गया है, जबकि गीत वायु, रश्मी विराग, सचिन संघवी और कुमार विश्वास द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म में दिखाए गए गीतों को अरजीत सिंह, दिव्य कुमार, यासर देसाई, केर्थी सगाथिया और ज्योतिका तंगरी द्वारा गाया जाता है।
- “शुभ दीन” – सचिन–जिगर केरथी सागाथिया, ज्योतिका तंगरी
- “जितनी दफा” – रश्मी विराग जीत गन्नगुली यासर देसाई
- “थारे वास्ते” – सचिन–जिगर दिव्य कुमार
- “Kasumbi” – सचिन–जिगर दिव्य कुमार
- “सपना” – सचिन संघवी सचिन–जिगर अरजीत सिंह
- “दे दे जगह” – कुमार विश्वास सचिन–जिगर यासर देसाई
Bollywood Film Box Office Collection Report 2018 in Hindi>>>