सैफ अली खान I Saif Ali Khan Biography Wiki Age in Hindi

Spread the love

Saif Ali Khan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More Unknown things in Hindi

पटौदी के नवाब सैफ अली खान अभिनेता होने के साथ हीं एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं जिन्हे छोटे नवाब के नाम से भी जाना जाता है। अपने पिता भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी जो 1952 से लेकर 1971 तक पटौदी के नवाब रहे लेकिन उनकि मृत्यू के बाद हरियाणां के मुख्य मंत्री द्वारा सैफ को नवाब का ताज पहनाते हुए उन्हे पटौदी का छोटा नवाब घोशित कर दिया गया। जहां सैफ अली खान कि माँ शर्मीला टैगोर एक सफल अभिनेत्री रह चुकिं हैं तो वहीं उनकि बहन सोहा अली खान भी बेहतरी  अदाकारा हैं और उनकि दूसरी बेहन सबा अली खान फैशन डिजाइनर हैं। 47 वर्ष के अभिनेता सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था, उनकि माँ कि तरफ से वह बंगाली वंशज हैं और अपने पिता कि तरफ से वह पठान वंश के हैं। सैफ ने अपने स्कूली पढाई कि शुरूआत हिमाचल प्रदेश के दी लॉरेंस स्कूल से की और लगभग 9 साल कि उम्र में उन्हे हेर्त्फोर्डशिर के लाकर्स पार्क स्कूल भेज दिया गया, सैफ ने विंचेस्टर कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है।

Height   5’8 feet Inch

Weight   80 Kg

Age        48 years (2018)

Saif Ali Khan Filmy Career in Hindi I सैफ अली खान फिल्मी करियर

सैफ अली खान ने अपने फिल्मी सफर कि शुरूआत 1993 में आई यश चोपड़ा कि फिल्म ‘परंपरा’से की थी जो कि असफल रही जिसके बाद 1994 में आई रोमैंटिक ड्रामा फिल्म ये दिल्लगी और अक्षय कुमार के साथ आई उनकि फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में सैफ के अभिनय को काफी सराहा गया और इन फिल्मों के जरिए उन्होने फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली, जिसके बाद 1990 में उनकी फिल्में लगातार असफल हो रही थीं लेकिन उनके करियर ने करवट तब ली जब उन्होने 1999 में आई बड़ी कमर्शियल फिल्म हम साथ साथ में है काम किया जिसके बाद उन्होने एक के बाद एक सफल फिल्में दीं जिसमें दिल चाहता है, और कल हो न हो जैसी फिल्में शामिल हैं। 2004 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ आई फिल्म हम तुम उनकि सबसे सफल फिल्म साबित हुई, जिसके बाद फिल्म नमस्ते लंडन ने उनकि पहचान एक बेहतरीन मुख्य अभिनेता के रूप में उजागर कि। बिइंग सायरस, ओमकारा, कुरबान, रेस, लव आजकल  और कॉकटेल उनकि सफल फिल्मों में से हैं। सैफ को उनकि बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया है जिसमें पद्मश्री अवॉर्ड भी शामिल है।

Saif Ali Khan Marriage News Date and Wife and Childrens Name & Personal Life Info

जहां तक सैफ कि नीजी जिंदगी कि बात है तो 1991 में उन्होने 21 साल कि उम्र में खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी और 13 साल तक अपनी शादी को निभाने के बाद दोनो ने अलग होने का फैसला कर लिया, जिसके बाद 2012 में वह अभिनेत्री करीना कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। सैफ अली खान तीन बच्चों के पिता हैं जिसमें से उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और बड़ी बेटी सारा अली खान उनकि पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं तो वहीं उनके सबसे छोटे बेटे तैमूर अली खान को करीना कपूर खान ने जन्म दिया है।

Saif Ali Khan Favorite Things in Hindi I सैफ अली खान की पसंद-नापसंद

सैफ अली खान के पसंद-नापसंद कि बात करें तो उन्हे ग्राफिक नॉवेल पढ़ना, घूमना, गिटार बजाना, फिशिंग करना और ट्रैकिंग करना बहुत पसंद है। खाने में उन्हे कबाब, मटन बिरियानी और भिंड़ी बेहद पसंद है, तो वहीं वह पोलो और क्रिकेट के भी शौकिन हैं और उनकि माँ अभिनेत्री शर्मीला टैगोर उनकि पसंदीदी अदाकारा हैं। फिल्म दी गुड, दी बैड ऐंड दी अगली फिल्म के वह प्रसंशक हैं। छोटे नवाब का बंगला बांद्रा में स्थित है जिसकी किमत लगभग 6 करोड़ है।

Saif Ali Khan Controversy I सैफ अली खान और विवाद

सैफ का नाम भी कई विवादों में आया है, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्म में अशोक राव कवी के साथ अपने बेहतरीन कैमिस्ट्री से सबका दिल जीतने वाले सैफ अशोक से तब नाराज हो गए जब उन्होने निक्की बेदी टॉक शो में सैफ कि माँ के बारे में गलत बाते कहीं जिसके बाद सैफ और उनके बीच हाथापाई कि खबरें भी आई थीं। ऐसे अनेकों विवाद हैं जिसमें छोटे नवाब का नाम जोड़ा जाता है लेकिन यह भी सच है कि उन्होने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा दर्शकों को खुश किया है।