अनिल कपूर सम्पूर्ण जीवनी I Anil Kapoor Biography Wiki Age In Hindi

Spread the love

Anil Kapoor Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More Unknown things in Hindi

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर एक जाने माने कलाकार हैं जिनकि गिनती बॉलीवुड के सूपरस्टार्स में की जाती है। उनके अभिनय और अंदाज के तो सभी दिवाने हैं लेकिन वह एक और चीज के लिए भी काभी लोकप्रिय हैं, और वह है उनकि फिटनेस, अनिल कपूर ने इस उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा है कि उनकि उम्र का अंदाजा लगा पाना इतना आसान नही है। बॉलीवुड और हॉलीवुड में वह अपने डायलॉग को बेहद दिलचस्प अंदाज से बोलने के लिए जाने जाते हैं और उनका एक कथन है जो हर किसी कि जुबान पर है और वह है झक्कास, अपने इस शब्द को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। 60 वर्ष के अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1959 को मुंबई मे हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। अनिल कपूर के पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र कपूर है जो कि एक फिल्म निर्माता थे और उनकि माता का नाम निर्मल कपूर है। अनिल कपूर के दो भाई हैं बोनी कपूर और संजय कपूर, जहां बोनी कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं तो वहीं संजय कपूर अभिनेता हैं। अनिल कपूर ने अपनी स्कूल कि पढ़ाई ऑवर लेडी ऑफ परपिच्‍युल सकर हाईस्‍कूल से की है और उनका कॉलेज मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरा हुआ है, कॉलेज में उनकि उपस्थिति कम होने के कारणं उन्हे कॉलेज से निकाल दिया गया था। अनिल का जीवन बेहद ही दिलचस्प रहा है।

Height   5’10 feet Inch

Weight   70 Kg

Age        62 years (2018)

Anil Kapoor Filmy Career in Hindi I अनिल कपूर  फिल्मी करियर

अऩिल कपूर ने फिल्मो में अपना सफर 1979 में आई अपनी पहली बॉलिवुड फिल्म हमारे तुम्हारे  में बतौर सहायक भूमिका के तौर पर शुरू किया था जिसके बाद उन्होने कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया जिसके बाद 1985 में आई फिल्म मेरी जंग के द्वारा उनके जीवन में एक मोड़ा आया जब जावेद अख्तर ने पहली बार उनकी प्रतिभा को देखा और रमेश सिप्पी को उन्हें फिल्म शतरंज के लिए चुनने के  लिए कहा, जहां अनिल को जावेद जाफरी की भूमिका को निभाना थी, बाद में फिल्म का नाम बदलकर मेरी जंग रख दिया गया। उन्होंने 1986 में आई फिल्म चमेली की शादी के लिए एक गाना भी गाया था जिसे काफी पसंद किया गया। अनिल कि सुपर हिट फिल्म तेजाब एक राजनीतिक नाटक फिल्म थी जिसमें आमिर खान और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका थी, लेकिन बाद में फिल्म के निर्देशक एन चंद्रा ने फिल्म को स्थगित कर दिया और अनिल कपूर के साथ एक नई फिल्म बनाई। साल 1989 में आई फिल्म चाँदनी के लिए सबसे पहले अनिल को चुना गया था, लेकिन बाद में ऋषि कपूर को उनकी जगह ले लिया गया, इतना ही नहीं बल्कि उन्हे उनकि फिल्म पुकार और गांधी माय फादर के लिए दो बार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है। मेरी जंग, चमेली की शादी, जांबाज, कर्मा, मि.इंडिया, तेजाब, रामलखन, घर हो तो ऐसा, बेटा, 1942 ए लव स्‍टोरी, विरासत और हम आपके दिल में रहते हैं उनकि बेहतरीन फिल्मो में से हैं।

Anil Kapoor Affairs Marriage Wife and Childrens Name & Personal Life Info

अनिल कि नीजी जिंदगी कि बात करें तो हर अभिनेता कि तरहं उनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जिसमें माधुरी दिक्षित और किमी काटकर का नाम शामिल है। साल 1984 में वह ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता भवनानी कपूर के साथ शादि के बंधन में बंध गए थे, उनके तीन बच्चे हैं सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर जिसमें से सोनम और हर्षवर्धन कलाकार हैं तो वहीं रिया एक फिल्म निर्माता हैं। अनिल के जीवन कि कुछ ऐसी बाते हैं जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं। वह पहले धूम्रपान करते थे, लेकिन उनकी बेटी सोनम कपूर के बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद, उन्होंने धूम्रपान करना छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने सोनम से वादा किया था, कि जिस दिन वह अपने अभिनय करियर को शुरू करेंगी उस दिन वो धूम्रपान करना छोड़ देंगे।

Anil Kapoor Favorite Things in Hindi I अनिल कपूर की पसंद-नापसंद

अनिल कपूर के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे ग्रिल्ड चिकन, मछली, मूली के पराठे बेहद पसंद हैं। राज कपूर, चार्ची चैपलिन, कैटरीना कैफ, श्री देवी और रेखा उनके पसंदीदा कलाकार हैं तो वहीं वह क्रिकेट के भी शैकीन हैं। फिल्म वो सात दिन, परिंदा, पुकार और मिस्टर इंडिया उनकि पसंदीदा फिल्में हैं। जल्द ही हमें अनिल कपूर कि और भी कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।