अल्लू अर्जुन सम्पूर्ण जीवनी I Allu Arjun Wiki Biography in Hindi

Spread the love

Allu Arjun Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

अभिनेता अल्लू अर्जुन साउथ के सूपर स्टार हैं और एक बेहतरीन कलाकार भी हैं। भारत के हर  कोने में अल्लू अर्जुन के चाहने वाले मिल जाएंगे, अगर वह अपने ऐक्शन से लोगों को उत्साहित कर सकते हैं तो वह अपने मज़ाकिया अंदाज वाली अदाकारी से लोगों को हंसा भी सकते हैं। वह अलग अलग अंदाज़ से अपने बालों को सवांरने के लिए काफी चर्चित हैं। 34 वर्ष के अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को बेंगलुरू में हुआ था लेकिन उनका निवास स्थान हैदराबाद है। अर्जुन ने अपने स्कूल कि पढ़ाई चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से की है तो वहीं उनका कॉलेज हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से पूरा हुआ है। अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविंद है जो कि एक फिल्म निर्माता हैं और उनकि माता का नाम निर्मला है जो कि एक गृहणीं हैं। उनके दो भाई भी हैं इनके बड़े भाई का नाम सिरीश है और छोटे भाई का नाम वेंकट है ये फिल्म निर्माता और एक्टर भी है |

DOB     08th April, 1983

Height   5’9 feet Inch

Weight   70 Kg

Age        35 years (2018)

Allu Arjun Filmy Career in Hindi I अल्लू अर्जुन फिल्मी करियर

अल्लू अर्जुन के फिल्मी सफ़र पर नज़र डालें तो उन्होने साल 1985 में आई चिरंजीवी कि फिल्म विजेंथ में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में कदम रखा था। बचपन से ही उन्हे अदाकारी का शौख था जिसके कारणं उन्होने बचपन में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। उन्होने साल 2003 में आई फिल्म गंगोत्री में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया और फिल्म कि काफी सराहना भी की गई। अल्लू अर्जुन अपने किरदार को पूरे दिल से निभाते हैं, अपनी मेहनत और लगन के कारण हीं उन्होने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के साथ ही सूपरस्टार भी साबित किया है। अर्जुन फिल्मी बैकग्राउंड से थे इसलिए फिल्मों में आने के लिए उन्हे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी लेकिन उन्होने कभी भी इस बात का गलत फायदा नहीं उठाया और अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होने अपने इस सफर के दौरान कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन हार नही मानी। वह एक सुलझे हुए इंसान हैं।

Allu Arjun Personal Life Information in Hindi I अल्लू अर्जुन की नीजी ज़िंदगी

अल्लू अर्जुन के नीज़ी जिंदगी कि बात करें तो फिल्म जगत में चिरंजीवी, नागेंद्र बाबू और पवन कल्याण उनके चाचा हैं, जिसके कारणं बचपन से ही उनकि रूची फिल्मों में रही और उन्होने एक अभिनेता बनने का फैसला किया। वह विवाहित हैं। उनके दादा अल्लू रामलिंगय्या एक महान हास्य अभिनेताओं में से एक थे। अर्जुन बताते हैं कि अगर आज वह अभिनेता नहीं बनते तो शायद वह एक एनिमेशन व्यवसाय का हिस्सा होते। वह एक समाजप्रीय इंसान हैं इसिलिए साल 2014 में, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था ताकि वह लोगों तक अपनी बात पहुंचा पाएं। वह अक्सर रक्त दान करते हैं और दूसरों को करने कि सलाह देते हैं, साथ ही वह अपने हर जन्मदिन के मौके पर मानसिक तौर पर कमज़़ोर बच्चों कि सहायता करते हैं, और इतना ही नहीं, वह 7 अप, क्लोज अप, ओल्क्स, हीरो मोटोकॉर्प, कोलगेट इत्यादि जैसे ब्रैंड के अंबेसडर भी हैं।  

Allu Arjun Favorite Things in Hindi I अल्लू अर्जुन की पसंद-नापसंद

अल्लू अर्जुन के पसंद नापसंद पर नज़र डाले तों खाने में उन्हे थाई और मैक्सिकन खाना बेहद पसंद है, उन्हे किताबें पढ़ने का शौख है और वह व्यक्तिगत किताबें पढ़ना पसंद करते हैं, साथ ही वह चारकोल कलाकार भी हैं। चिंजरीवी और रानी मुखर्जी उनके पसंदीदा कलाकार हैं, तो वहीं तेलगू कि फिल्म इंद्र उनकि पसंदीदा फिल्म है। उन्हे प्राचीन चीजों का संग्रह करना भी पसंद है तो वहीं वह फोटोग्राफी और चित्रकारी भी करते हैं। वह एक मस्तमौला इंसान हैं जो खुश रहना और दुसरों को खुश रखना पसंद करते हैं।

Allu Arjun Affairs, Girlfriend Gossip Information

इस फिल्मी सफर के दौरान उनका नाम किसी भी अभिनेत्री के साथ  नहीं जोड़ा गया और सही वक्त आने पर वह स्नेहा रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंध गए, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अल्लू अयान है और वह अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं। अल्लू अर्जुन को अपने परिवार और खासकर के अपने बेटे के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है। एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और फिल्में देखने को मिलेंगी।