Abhishek Bachchan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
अभिनेता अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन और सुलझे हुए कलाकारों में से एक हैं, वह बेहद ही समझदार और शांत स्वभाव के इंसान हैं जो अक्सर विवादों से दूरी बनाए रखन पसंद करते है और अपने काम को बेहद संजीदगी से करते हैं। अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सूपर स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे हैं जिन्हे बॉलीवुड में बिग बी का सम्मान दिया जाता है, उनकि माँ का नाम जया बच्चन हैं जो एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। अभिषेक अपने घर के इकलौते बेटे हैं और उनकि एक बहन भी हैं जिनका नाम श्वेता नंदा बच्चन है। अभिषेक ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से की है और उनका कॉलेज स्विट्जरलैंड के एंग्लो कॉलेज से पूरा हुआ है। बचपन में अभिषेक एक गंभीर बिमारी से पीड़ित थे जिसका नाम डिस्लेक्सिया है, इस बिमारी में इंसान अपने पढ़ने लिखने कि क्षमता खो देता है।
DOB 5th February, 1976
Height 6’2 feet Inch
Weight 86 Kg
Age 42 years (2018)
Abhishek Bachchan Filmy Career in Hindi I अभिषेक बच्चन फिल्मी करियर
फिल्मों में कदम रखने से पहले अभिषेक एक एलआईसी एजेंट के रूप में काम करते थे जिसके बाद उन्होने अपने पिता कि कंपनी में भी काम किया। साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूज के जरिए अभिषेक ने बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा था लेकिन फिल्म सफल नहीं हो पाई जिसके बाद एक के बाद एक अभिषेक कि कई फिल्में असफल रहीं जिसके बाद साल 2004 में आई फिल्म धूम ने उन्हे एक अलग पहचान दिलाई और यह फिल्म सफल भी रही, फिल्म में उनके किरदार और उनके अभिनय कि काफी सराहना की गई। अभिषेक को गाने का भी शौख है और उन्होने कई फिल्मों में अपनी आवाज दि है जिसमें फिल्म ब्लफ मास्टर भी शामिल है। अभिषेक ने फिल्म पा में न केवल अभिनय किया बल्कि इसका निर्माण भी किया, जिसने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता, इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने रावण फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 18 किलोग्राम वजन भी कम किया था।
Abhishek Bachchan Wife, Daughter, Marriage & Personal Life Information in Hindi
अभिषेक के नीजी जिंदगी कि बात करें तो वह साल 2007 में अभिनेत्री ऐशवर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और उनकि एक बेटी भी है जिसका नाम अराध्या बच्चन हैं। अभिनेता होने के साथ ही अभिषेक अपने पिता की कंपनी अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक भी हैं, साथ हीं वह प्रो कबड्डी फ्रैंचाइज़ी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम के सह-मालिक हैं।
Abhishek Bachchan Affairs, Girlfriend and Gossips in Hindi
हर अभिनेता कि तरहं अभिषेक का नाम भी कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया जिसमें अभिनेत्री करिश्मा कपूर का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन के 60 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी करिश्मा कपूर के साथ सगाई हुई लेकिन परिवार में आपसी मतभेद के कारण उनकी सगाई 3 महीने बाद टूट गई। इसके अलावां उनका नाम रानी मुखर्जी और दीपानिता शर्मा के साथ भी कई बार जोड़ा गया।
Abhishek Bachchan Favorite Things in Hindi I अभिषेक बच्चन की पसंद-नापसंद
अभिषेक के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे राजमा चावल, मसालेदार चिकन, और केले के चिप्स बेहद पसंद हैं, उन्हे घूमना फिरना, खाना बनाना और पेंटिंग करने का भी शौख है। अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, संजय दत्त, जीनत अमान और करीना कपूर के वह बहुत बड़े फैन हैं। उन्हे यात्रा टिकट इकट्ठा करना पसंद है इसलिय जब भी वह यात्रा करते है, तो यात्रा टिकट इकट्ठा कर लेते हैं। जल्द ही हमें उनकि कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।