Alia Bhatt Movie Raazi Wiki Cast Story Review In Hindi

Spread the love

Alia Bhatt Film Raazi Wiki and Full Information in Hindi

राज़ी मेघना गुलजार द्वारा निर्देश की गयी एक Bollywood Thriller फिल्म है I विनीत जैन और  करण जौहर इस फिल्म के प्रोडूसर है I हिरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन  बैनर की है I फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल मुख्या किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे । यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत से प्रेरित फिल्म है I 1 9 71 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी (विक्की कौशल ) एक भारतीय जासूसी (आलिया भट्ट) की शादी और उससे जुड़े रोमांच को इस फिल्म में दर्शाया गया है I

Raazi Film Story in Hindi

राजी फिल्म 11 मई 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है और लोग इस फिल्म की प्रतीक्षा भी कर रहे है । फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दर्शको में राजी फिल्म को लेके उत्सुकता देखी जा सकती है I आलिया भट्ट इस फिल्म में बड़ी ही खूबसूरत दिखाई दे रही है और ट्रेलर देख के जान पड़ता है आलिआ ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है I राजी को पटियाला, नभा, मालरकोटला और दुधपथरी समेत कई स्थानों पर फिल्माया गया है ताकि फिल्म में और निखार आ सके । फिल्म के पहले पोस्टर को 9 अप्रैल 2018 को लोगो के बिच में लाया गया जबकि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया गया था I यूट्यूब पे फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही कुछ ही मिनटों में लाखो लोगो ने फिल्म को ट्रेलर देखा और पसंद भी किया I

हिंदी कोना की और से राज़ी फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाये I

फिल्म के कलाकार (Razzi Film’s Cast)

आलिआ भट्ट,  (सहमत)

विक्की कौशल, (इक़बाल सईद )

राजित कपूर,  (हिदायत)

शिशिर शर्मा, (ब्रिगेडियर सईद )

जयदीप अहलावत, (खालिद मीर)

अश्वथ भट्ट, (मेहबूब सईद)

सोनी राज़दान, (तेजी)

संगीत

शंकर–एहसान –लोय

फ़िल्मी गाने और गायक (Raazi film Songs and Singers)

  1. ऐ वतन   – अरिजीत  सिंह
  2. दिलबरों – हर्षदीप कौर,  विभा सराफ, शंकर महादेवन
  3. राज़ी        – अरिजीत  सिंह
  4. ऐ वतन (फीमेल आवाज) – सुनिधि  चौहान

1 thought on “Alia Bhatt Movie Raazi Wiki Cast Story Review In Hindi”

  1. Raazi movie review- With a touch of desh prem and innocent love, RAAZI is indeed a perfect film with some fine acting by Alia Bhatt, Vicky Kaushal, and fabulous direction by Meghna Gulzar.

Comments are closed.