अनुष्का शर्मा की जीवनी, संघर्ष और रोचक जानकारी I Anushka Sharma

Spread the love

Anushka Sharma Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi

अनुष्का शर्मा भारतीय सिनेमा जगत की जानीमानी एक्ट्रेस है I अनुष्का बॉलीवुड फिल्म जगत में बहुत ही जल्दी आयी और अपनी प्रतिभा कौशल से जल्द है बॉलीवुड में अपना नाम बनाने में कामयाब रही I

अनुष्का शर्मा भारतीय सिनेमा जगत की जानीमानी एक्ट्रेस है I अनुष्का बॉलीवुड फिल्म जगत में बहुत ही जल्दी आयी और अपनी प्रतिभा कौशल से जल्द है बॉलीवुड में अपना नाम बनाने में कामयाब रही I

अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश में अयोध्या नगरी में हुआ I इनके पिता का नाम कर्नल अजय कुमार शर्मा है वो आर्मी में कर्नल अफसर थे I अनुष्का की माता जी का नाम आशिमा शर्मा है और वो एक हाउस वाइफ है I कर्नेश शर्मा अनुष्का के बड़े भाई है जो की फिल्म प्रोडूसर है I

अनुष्का ने अपनी स्कूल की पढ़ाई बंगलोरे स्तिथ आर्मी स्कूल से प्राप्त की I उन्होंने अपने स्नातक (Graduation ) की डिग्री माउंट कार्मेल कॉलेज से प्राप्त की I ग्रेजुएशन के बाद अपनी किस्मत मॉडलिंग में बनाने के लिए सपनो के शहर मुंबई में आयी और Elite Model Management में अपने को निखारने के लिए एडमिशन लिया I

Height   5’9 feet Inch

Weight   54 Kg

Age        30 years (2018)

Anushka Sharma Modeling Career in Hindi I अनुष्का शर्मा का मॉडलिंग करियर

2007 में अनुषक ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और लक्मे फैशन वीक के लिए काम किया I इसके बाद उन्हें बहुत से ब्रांड की तरफ से अवसर प्राप्त हुए और उन्होंने Silk & Shine ,Whisper ,Flat Palio नाथेला जेवेलरी के लिए काम किया I

Anushka Sharma Filmy Career in Hindi I अनुष्का शर्मा फिल्मी करियर

अनुष्का ने अपना फिल्मी करियर आदित्य चोपड़ा की रोमेंटिक फिल्म “रब ने बना दी जोड़ी” से शुरू किया I इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाह रुख खान ने काम किया यह फिल्म 2008 में आयी इस फिल्म से अनुष्का को लोगो ने बहुत पसंद किया और वो रातो रात स्टार बन गयी I फिल्म बॉक्स ऑफिस पे 2008 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी I अनुष्का को इस फिल्म के लिए Filmfare की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का अवार्ड भी मिला I इस फिल्म के दो साल बाद 2010 में शहीद कपूर के साथ अनुष्का “बदमाश कंपनी” फिल्म में दिखाई दी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन किया I 2010 में ही रणबीर सिंह के साथ उनकी फिल्म Band Baaja Baaraat भी आयी और फिल्म ने अच्छी कमाई की थी I 2011 में Patiyala House और Ladies Vs Ricky Bahl फिल्म आयी जिसमे से Ladies Vs Ricky Bahl ने अच्छा बिसनेस किया I 2012 यश चोपड़ा की फिल्म “Jab Tak Hai Jaan ” में अनुष्का कटरीना और शाह रुख खान ने एक साथ काम किया और फिल्म सुपर हिट साबित हुई I 2013 में Matru Ki Bijlee Ka Mandola फिल्म जो की विशाल भारद्वाज द्वारा डायरेक्ट की गयी थी में काम किया फिल्म अपना जादू बॉक्स ऑफिस पे ना दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई I 2014 में PK राजकुमार हिरानी की फिल्म में फिर से अनुष्का ने धमाल मचाया और आमिर के साथ की गयी आंशका की यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई I NH 10 फिल्म जो की महिला प्रधान फिल्म थी अनुष्का शर्मा ने अपना रोले बखूबी निभाया और फिल्म में जान डाल दी फिल्म और अनुष्का का रोल लोगो ने बहुत पसंद किया I NH 10 फिल्म के साथ ही 2015 में बॉम्बे वेलवेट और दिल धड़कने दो फिल्म आयी पर अपना कमल न दिखा सकी I 2016 में Sultan और Ae Dil Hai Mushkil दो फिल्मो में अनुष्का ने काम किया परन्तु सुल्तान ही बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन कर पायी I Phillauri और Jab Harry Met Sejal फिल्म 2017 में अनुष्का की झोली में आयी पर अपना कमाल ना दिखा सकी I

2018 में Anushaka sharma की Horror Film Pari आने वाली है I और शाह रुख खान के साथ उनकी Bollywood Film Zero में भी अनुष्का ने काम किया है I हम आने वाली फिल्मो के लिए अनुष्का शर्मा को ढेर सारी बधाई देते है I

Anushka Sharma Favorite Things in Hindi

-अनुष्का शर्मा को डांसिंग और किताबे पढ़ने का बहुत शौक है I

-खाने में अनुष्का को बटर चिकन बहुत पसंद है I

-एक्ट्रेस में रानी मुखर्जी पसंद है I

-अगर फिल्मो की बात की जाये तो बॉलीवुड फिल्मो में DDLJ ,Jab We Met और Chak De India है और हॉलीवुड में Life Is Beutiful और Fish Tank

-अनुषक को नेवी ब्लू कलर बहुत अच्छा लगता है I

-उन्हें हिमालय की वादियों में घूमना बहुत अच्छा लगता है  

Anushka Sharma Marriage News Date and Husband Name

अनुष्का शर्मा ने अभी हाल ही में पूरी दुनिया को चौंका दिया जब उनकी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी की खबर आयी I 11 दिसंबर 2017 को विराट और अनुष्का ने शादी की और यह खबर काफी दिनों तक सोशल मीडिया इंटरनेट और पुरे जगत में छायी रही I