Ayushmann Khurrana Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं जो कि न सिर्फ कलाकार बल्कि लाजवाज गायक और लेखक भी हैं। भारतीय टेलीविजन में उन्होंने एंकरिंग के जरिए एक मुकाम हासिल किया है। वह लगभग हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हैं चाहे वह टी.वी. का दर्शक हो या फिर फिल्मों का। 33 वर्ष के आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ में हुआ है लेकिन उनका निवास स्थान मुंबई है। उनके पिता का नाम पी. खुराना है जो कि पेशे से ज्योतिष हैं, उनकि माता का नाम पूनम खुराना है, आयुष्मान के एक भाई भी हैं जिनका नाम अपारशक्ति खुराना है और वह भी एक अभिनेता हैं। आयुष्मान ने अपनी पढ़ाई सेंट जॉन हाई स्कूल से की और उनका कॉलेज डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की और स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी से जनसंचार में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।
DOB 14th September, 1984
Height 5’9 feet Inch
Weight 70 Kg
Age 36 years (2020)
Ayushmann Khurrana Filmy Career in Hindi I आयुष्मान खुराना फिल्मी करियर
आयुष्मान के फिल्मी सफऱ कि बात करें तो इंडस्ट्री में उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होने 20 वर्ष की उम्र में एक टीवी शो एमटीवी रोडीज़ सीजन 2 को जीता। 4 वर्ष की उम्र में उन्होंने तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित को देखने के बाद एक अभिनेता बनने का फैसला लिया। जब उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को बताया कि वह एक अभिनेता बनना चाहते हैं, तो उनका मज़ाक उड़ाया गया, इतना ही नहीं शुरूआत में आयुष्मान ने कुछ ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें यह कह कर निकाल दिया गया की उनका उच्चारण पंजाबी है, और उनकी भौहें बहुत मोटी हैं, लेकिन उऩ्होने हार नहीं मानी। जब वह अपनी पत्रकारिता परीक्षा के अंतिम वर्ष में थे, उन्होंने अपना पोर्टफोलियो करवा कर एक व्यक्ति को दे दिया जिसने उनसे रेडियो में काम करने के लिए कहा और इस तरह से आयुष्मान ने पहले बतौर एक आरजे और फिर एमटीवी में बतौर विजे के रूप में काम किया। साल 2007 में उन्हें टीवी शो मान न मान मैं तेरा मेहमान और मैं तेरा अयूषमान में मेजबानी करने के लिए यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके बाद उन्होंने टीवी शो कयामत और एक थी राजकुमारी में भी अभिनय किया। साल 2007 से 2012 तक बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होने काफी संघर्ष किया और जिसके बाद साल 2012 में उन्हें विक्की डोनर के रूप में सफलता मिली, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म साबित हुई।
Ayushmann Khurrana Personal Life Information in Hindi I आयुष्मान खुराना की नीजी ज़िंदगी
आयुष्मान खुराना के नीजी ज़िंदगी पर नजर डालें तो वह साल 2011 में अपनी प्रेमिका ताहिरा खुराना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और उनके दो बच्चे भी है बेटी वरुष्का और बेटा विरजवीर। उनकी पत्नी ताहिरा और वह बचपन के दोस्त हैं, और सही वक्त आने पर दोनो ने इस दोस्ती के रिश्ते को प्यार का नाम दे दीया। वह हिंदी कविताएं लिखना पसंद करते हैं और एक सक्रिय ब्लॉगर भी है।
Ayushmann Khurrana Favorite Things in Hindi I आयुष्मान खुराना की पसंद-नापसंद
आयुष्मान के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे राजमा-चावल, चिकन करी, इमरती, रसगुल्ला, फालूदा कुल्फी और हलवा बेहद पसंद है, और साथ ही उन्हे कविता लिखना और गिटार बजाना भी पसंद है। अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, माधुरी दिक्षित और दिपिका पदुकोणं के वह बहुत बड़े फैन हैं। फिल्म दिवार, हम, शक्ति, तेजाब और अग्निपथ उनकि पसंदीदा फिल्मे हैं।
Ayushmann Khurrana Affairs, Girlfriend Gossip Information
इस सफर के दौरान उनका नाम कभी भी किसी अभिनेत्री के साथ नहीं जोड़ा गया और न हीं वह कभी किसी विवाद का हिस्सा रहे हैं। बॉलीवुड़ में उनका सफर बेहद दिलचस्प रहा और जल्द हीं हमें उनकि कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।
Also Read :-
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi
Essay on Raksha Bandhan