बॉबी देओल सम्पूर्ण जीवनी I Bobby Deol Wiki Biography in Hindi

Spread the love

Bobby Deol Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है और वह एक बेहतरीन कलाकार हैं, उन्हे उनकि अदाकारी के लिए काफी सराहा गया है। वह अपने किरदार को पूरे दिल से निभाते हैं और अपनी पूरी मेहनत से फिल्म में काम करते हैं। 48 वर्ष के बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। बॉबी देओल महान अभिनेता और बॉलीवुड के सूरपस्टार धर्मेंद्र के बेटे हैं और उनकि माँ का नाम स्वर्गीय प्रकाश कौर है जिनकि मृत्यू के बाद धर्मेन्द्र ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी कर ली। बॉबी देओल ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से की है और उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई के ही मीठीबाई से पूरा किया है। बॉबी देओल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सन्नी देओल के भाई है और दोनो भाईयों के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। बॉबी देओल कि चार बहने है जिनमें से दो बहने विजयता और अजीता उनकि अपनी बहने हैं तो वहीं ईशा देओल और अभाना देओल उनकि दुसरी माँ यानी हेमा मालिनी कि बेटीयां हैं।

DOB     27th January, 1969

Height   5’11 feet Inch

Weight   76 Kg

Age        49 years (2018)

Bobby Deol Filmy Career in Hindi I बॉबी देओल फिल्मी करियर

बॉबी देओल के फिल्मी सफर पर नजॉर डालें तो बॉलीवुड में उन्होने बतौर बाल कलाकार फिल्म धर्मवीर से कदम रखा था जिसमें उनके मासूम अदाकारी लोगों को बेहद पसंद आई थी, तो वहीं साल 1995 में आई फिल्म बरसात से उन्होने मुख्य अभिनेता के रूप में फिल्मों में वापसी की और इस फिल्म कि काफी सराहना भी की गई जिसके बाद उन्हे इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यूट अभिनेता के अवॉर्ड से नवाज़ा गया, साथ हीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होन कई सफल फिल्में की लेकिन इस सफलता ने उनका साथ नहीं दिया और एक के बाद एक उनकि फिल्म असफल हुईं जिसके बाद उन्हे फिल्में मिलना बंद हो गईं। जो सफलता उनके भाई और पिता को फिल्मों में मिली वह बॉबी को नहीं मिल पाई जिसके बाद वह काफी लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे। जिसके बाद फिल्म यमला पगला दिवाना से उनकि किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ दिया और फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई, इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल मुख्य भूमिका में नज़र आए। बॉबी ने अपने इस फिल्मी सफर के दौरान कठिन संघर्ष का सामना किया है।

Bobby Deol Personal Life Information in Hindi I बॉबी देओल की नीजी ज़िंदगी

बॉबी देओल के नीजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह एक शांत और सुलझे हुए इंसान हैं। सही वक्त आने पर वह तान्या प्रसिद्ध के साथ शादी के बंधन में बंध गए जो कि भारत के प्रसिद्ध बैंकर देव आहुजा की बेटी हैं, उनके दो बेटे भी हैं, आर्यन देओल और धर्म देओल जिनसे वह बेहद प्यार करते हैं। कहा जाता है कि बॉबी देओल इम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट और हाइवे में मुख्य भूमिका के लिए पहली पसंद थे, लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म नहीं कर पाए। वैसे तो ईशा देओल के साथ उनके संबंध अच्छे ही हैं लोकिन किसी कारण से वह ईशा देओल कि शादी का हिस्सा नही बन पाए थे।

उन्हे अपने परिवार के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है, वह अपने अपने बड़े भाई सन्नी देओल के बेहद करीब हैं।

Bobby Deol Favorite Things in Hindi I बॉबी देओल की पसंद-नापसंद

अगर बॉबी देओल के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे मुंग कि दाल और लौकी कि सब्जी पसंद है और वह घर का खाना ही पसंद करते हैं। वह अपने भाई सन्नी देओल कि अदाकारी के बहुत बड़े फैन हैं और उनकि सारी फिल्में देखते हैं। बॉबी को अपनी अलमारी में कई किस्म की चीजें रखना पसंद है, उनके पास 1500 शर्ट, 250 ट्राउजर, 200 धूप के चश्में, 100 बेल्ट और 150 इत्र हैं जिन्हे वह अलग अलग जगह से लाए हैं। खेल में वह क्रिकेट और बैडमिंटन के शौकीन हैं। बॉबी देओल को फिल्में देखना भी काफी पसंद है, वह अपने खाली समय में फिल्में देखकर अपना समय बिताते हैं।

Bobby Deol Affairs, Girlfriend Gossip Information

बॉबी देओल के इस फिल्मी सफर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रीयों के साथ जोड़ा गया जिनमें प्रिया चटवाला, नीलम कोठारी जैसी अदाकाराओं का नाम शामिल है, इन अभिनेत्रीयों के साथ उनके संबंध कि केवल अफवाहें ही थीं क्युंकि कभी कुछ साबित नही हो पाया। उन्होने तान्या प्रसिद्ध के साथ विवाह कर लिया। बॉबी देओल का सफर बेहद मुश्किल रहा लेकिन उन्होने कभी हार  नही मानी, उम्मीद है कि हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।