Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
भोजपूरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता दिनेश लाल यादव दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, अपने अभिनय के दम पर उन्होने फिल्मो में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दिनेश एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक लाजवाब गायक भी हैं जिन्होने अपनी गायकी से लोगो को अपना दिवाना बना दिया है। 39 वर्ष के दिनेश का जन्म 2 फरवरी 1979 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कुमार यादव है जो कि एक किसान हैं तो वही उनकि माता का नाम किसी को भी ज्ञात नही है। दिनेश कि 3 बहने है और उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम विजय लाल यादव और प्रवेश लाल यादव है जिनमे से विजय लाल यादव पेशे से अभिनेता हैं और कई फिल्मो में काम कर चुके हैं दिनेश ने अपने स्कूल कि पढ़ाई गाजीपुर के ही एक स्कूल से किया है तो वहीं उनका कॉलेज मलिकपुरा कॉलेज से पूरा हुआ है। दिनेश लाल यादव ने अपनी गायकी से भोजपूरी संगीत कि दुनिया में कई बदलाव किए।
DOB 02nd February, 1979
Height 5’6 feet Inch
Weight 65 Kg
Age 40 years (2018)
Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Filmy Career in Hindi I दिनेश लाल यादव फिल्मी करियर
दिनेश लाल यादव के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उन्होने अपना करियर साल 2008 में आई फिल्म निरहुआ रिक्शावाला में बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर शुरू किया था जिसके बाद वह निरहुआ के नाम से पहचाने जाने लगे। उन्होने कई संगीत ऐलबम में भी अपनी आवाज़ दी है और दर्शक इस कदर उनसे प्यार करते हैं कि शायद ही उनकि कोई फिल्म होगी जो हिट नही हुई होगी। दिनेश लाल यादव का एक ही साल में 5 हिट फिल्मे देने का रिकॉर्ड है जिसमें पटना से पाकिस्ता, निरहुआ रिक्सावाला 2, जिगरवाला, राजाबाबू और गुलामी फिल्म शामिल है। इंडस्ट्री में उनकि लोगप्रियता को देखते हुए उन्हे साल 2012 में बिग बॉस सीज़न 6 में बतौर प्रतिभागी बुलाया गया था जिसके बाद वह 9 हफ्ते में ही वहां से बाहर आ गए थे। दिनेश को उनकि पहली भोजपूरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के लिए बीआईएफए 2015 ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित किया था। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी जाने के बाद उनके करियर मे एक बड़ा बदलाव आया जिसके परिणामस्वरूप उन्हे अभिनय के छेत्र में बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। दिनेश लाल यादव अब तक भोजपूरी फिल्मो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता है।
अन्य रोचक खबरे :-
National Youth Day || स्वामी विवेकानंद के सुविचार I
Tamilrockers फिल्मो की पाइरेसी करने वाली वेबसाइट की फिल्मे I
Bhojpuri Film 2019 की फिल्मो की सम्पूर्ण जानकारी I
Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Personal Life Information in Hindi I दिनेश लाल यादव की नीजी ज़िंदगी
दिनेश के निजी ज़िदगी कि बात करें तो वह बेहद ही सुलझे हुए और हंसमुख इंसान हैं। उनके चाहने वाले उन्हे दिनेश लाल यादव के नही बल्कि निरहुआ के नाम से बुलाते हैं। वह अपने गायन और अभिनय को अपने जीवन का लक्ष्य मानते हैं और उन्हे अभी इस इंडस्ट्री और भी कई मुकाम हासिल करने हैं। फिल्मों में आने के बाद वह अभिनेत्री पाखी होगड़े के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे लेकिन किसी कारणवश दोनो ने अलग होने का फैसला कर लिया। दिनेश और पाखी के 2 बेटे भी है जिनका नाम आदित्य और अमित है। वह एक सफल गायक बनने का सपना लिए हुए यहां आए थे लेकिन उन्हे क्या पता था कि उनकि किस्मत में सफलता बांहे फैलाए खड़ी हैं। अपने सफर में कड़ी मेहनत करने के बाद आज वह एक सफल अभिनेता के रूप में सामने आए हैं। दिनेश बेहद ही दिलखुश इंसान हैं और लोगो को खुश रखने में भरोसा करते है। इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं और वह अक्सर अपनी निजी ज़िदगी के बारे में बात करने से कतराते हैं।
*Download Free Quotes in Hindi*
Love Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi
Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Favorite Things in Hindi I दिनेश लाल यादव की पसंद-नापसंद
दिनेश लाल यादव के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे देसी बिहारी खाना बेहद पसंद है और वह लिट्टी चोखा खाने के बेहद शौकीन हैं। वह ज्यादातर घर का खाना ही खाते नज़र आते हैं। दिनेश को डांस करना बेहद पसंद है और यही कारण है कि वह साल 2010 में आए डांस शो डांस संग्राम का भी हिस्सा रहे। वह अमिताभ बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हे साल 2012 में आई फिल्म गंगा देवी में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका भी मिला। उनके पसंदीदा क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुल्कर हैं और साथ ही उन्हे क्रिकेट खेलने का भी बेहद शौख है। दिनेश को गाने सुनने का भी शौख है तो वहीं उन्हे घुमना फिरना भी अच्छा लगता है। वह अपने काम को ही अपना सब कुछ मानते हैं।
Mera Babu Mera Sona Bhojpuri Song Interesting Facts
Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Affairs, Girlfriend Gossip Information
इस सफर के दौरान उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया जिनमें उनकि पत्नी पाखी हेगड़े का भी नाम शामिल है। फिल्म निरहुआ रिक्शावाला के बाद दोनो ने कई फिल्मो में साथ काम किया और एक दुसरे से प्रेम करने लगे और सही वक्त आने दोनो ने शादी कर ली। शादी के बाद भी दिनेश के कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर कि खबरे आई लेकिन उन्होने सब को अफवाह कह कर नकार दिया। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि वह एक बेहतरीन अभिनेता और गायक हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्मे देखने को मिलेंगी।