आज हम अपने पाठको के लिए दिवाली / Diwali Wishes in Hindi के अवसर पर सुन्दर सुन्दर बधाई सन्देश लेकर आये है। आप इन संदेशो के द्वारा अपने मित्रो, परिवार वालो और सगे सम्बन्धियों को बधाई सन्देश भेज सकते है।
दिवाली हमारे देश में मनाया जाने वाला एक बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है। इस पर्व को हर वर्ष पुरे विश्व के हिन्दू बड़े धूम धाम से मानते है। इस दिन हिन्दू धर्म के अनुसार लक्ष्मी पूजा करके इस त्यौहार को मनाया जाता है। इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म के विजय के रूप में जाना और माना जाता है। इस दिन प्रभु राम ने राक्षस राज रावण को युद्ध में हराया था और रावण का वध किया और इस प्रकार धर्म की जीत हासिल की थी।
इस त्यौहार के दिन सभी घरों में दीप जगाई जाती हैं और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके साथ ही सभी लोग अपने घरों में सुंदर-सुंदर सजावट करते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशी मनाते हैं। इस दिन लोग घरो के बाहर रंगोली बनाते है। इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार को मिठाईया और बधाई सन्देश भेज कर उन्हें दीपावली की बधाई देते है।
आज हम अपने पाठको के लिए Happy Diwali Wishes | Diwali Wishes | Deepavali Wishes | Deepawali wishes in Hindi | Happy Deepavali Wishes | Diwali Quotes in Hindi जैसे दिवाली शुभकामनाएं सन्देश लेकर आपके सामने आये है।
Diwali in 2023 | |
Diwali 2023 | November 12, Sunday 2023 |
Diwali 2024 | November 1, Friday 2024 |
Diwali Wishes in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi
“दीपावली है प्रकाश का त्यौहार, हम सब मिलकर जगमगायें, खुशियों से भरा हो सारा संसार, शुभकामनाएं हमारी तक आयें!”
“हैप्पी दीपावली! आप सभी को और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!”
“दीपों की रौशनी, खुशियों का संतुलन, मिठास और प्यार, आपके जीवन में हमेशा हो ये संतुष्टि और आनंद!”
“आप सभी को दीपावली का त्यौहार और हमारी शुभकामनाएं!”
“यह है दीपावली, आओ मिलकर मनाएं हम सब इस खुशियों का त्यौहार, खुशियां हो आपकी बरसात, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“दीपावली है प्रकाश का त्यौहार, हम सब मिलकर जगमगायें, खुशियों से भरा हो सारा संसार, शुभकामनाएं हमारी आपका जीवन शुभ बनाये !”
“हैप्पी दीपावली! आप सभी को और आपके परिवार को दीपो के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“दीपों की रौशनी, खुशियों की खिलखिलाहट, आनंद की मिठास और प्यार, आपके और आपके पुरे परिवार को मुबारक हो दिवाली का त्यौहार!”
“आप सभी को दीपावली का त्यौहार और हमारी शुभकामनाएं!”
“आओ मिलकर मनाएं हम दिवाली जो है खुशियों का त्यौहार, खुशियां की बरसात हो जीवन में आये ढेर सारा प्यार!”
“दीपावली पर आपके घर में खुशिया का ढेर लग जाये और आपके परिवार में सुख, शांति, और समृद्धि आये!”
दीवाली आई है सुख और खुशी के साथ, दिए जले घर घर में, खिले चेहरे सारे आज !
दीवाली के इस सुहाने दिन पर दिल ख़ुशी से झूम जाये, इस ख़ुशी के दिन दुआ है मेरी आपको जो चाहे वो मिल जाये ।
दिवाली के शुभ दिन पर दिल ख़ुशी से पागल हो जाए, दीवाली के इस दिन सबको सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिल जाए ।
आयी है दिवाली खुशियों का गीत गुनगुनाया जाये, आओ हम सारे खुशियों के साथ शुभ दीवाली मनाए ।
इतने दिनों बाद खुशिया आयी मौसम में बहार आई, आपको आपके परिवार को दीवाली की हार्दिक बधाई ।
जलती दीपों की किरणें साथ हमारे, सबका जीवन जगमगाये, दीवाली के इस शुभ अवसर पर सबके दिलों में उत्साह भर जाए ।
You Also Like This :-
Jai Shree Ram Quotes in Hindi
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
Pongal Festival Wishes in Hindi
Holika Dahan Quotes in Hindi
Holi Quotes in Hindi
Tulsidas Ke Dohe
Vasant Panchami Quotes in Hindi
Lohri Wishes in Hindi
Diwali Wishes in Hindi
Shiva Quotes in Hindi
हमें आशा है आप सभी को हिंदी कोना की Diwali Wishes in Hindi पर लिखी गयी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न हो तो हमें जरूर बताये धन्यवाद। Happy Diwali to All Hindi Kona Family!! Happy Diwali Status |