इंटरनेट आज सभी के लिए जरूरत बन गया है। आधुनिक युग में इंटरनेट सभी के लिए एक क्रांतिकारी खोज साबित हुआ है। आज हम आपके लिए इस पोस्ट में essay on internet in hindi ले कर आये है । इंटरनेट पर निबंध को आप स्कूल और कॉलेज इस्तेमाल कर सकते है । इस हिंदी निबंध को आप internet essay in hindi for class 1, 2, 3 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के लिए थोड़े से संशोधन के साथ प्रयोग कर सकते है।
Internet in Hindi
एक ऐसा वरदान जिसने पूरे विश्व को मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से हमारी उंगलियों पर लाकर रख दिया वह इंटरनेट है।इंटरनेट को हम हिंदी में अंतर जाल कहते है। जो विभिन्न प्रकार के नेटवर्क से विकसित है। जिसके अंतर्गत दुनिया के सैंकड़ों लोगो तक पहुंचने की क्षमता है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया में रोज़गार, तकनीकों, व आविष्कार की ज्वाला विकसित हुई। इंटरनेट ने आम लोगों को नवजीवन प्रदान किया। इंटरनेट आज दुनिया की हर जगह की जानकारी रखता है। वह दूसरों तक दुनिया की कोई भी जानकारी पहुंचाता है। आज के युग मे बच्चे बूढ़े सब इंटरनेट से पूर्णतः अवगत है। वे इंटरनेट के बारे में बखूबी जानते है। आमजन के विकास में इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर छोटी बड़ी चीज के लिए व्यक्ति आज इंटरनेट पर निर्भर है। बेशक इंटरनेट हमारे लिए बहुत आवश्यक है, परंतु जिस प्रकार हर चीज़ की अच्छाइयां व बुराइयां होती है वैसे ही इंटरनेट कुछ सीमा तक सुरक्षित है। इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे, पहले हम इंटरनेट के व्यावहार व प्रसंस्करण को समझने का प्रयास करेंगे।
Internet Advantages and Disadvantages in Hindi
प्रस्तावना- इंटरनेट हमारे जीवन का एक आधार बन चुका है। हम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अगर किसी तकनीक पर निर्भर है तो वह सर्वप्रथम इंटरनेट ही है। इंटरनेट आखिर होता क्या है यह हर कोई जानता है। वह कैसे चलता है ये हम अब जानेंगे। इंटरनेट बिना किसी तार या वायर से जुड़े हमारे घरों तक आता है। हम सभी को इंटरनेट टावर द्वारा प्राप्त होता है। यह स्थान पर भी निर्भर करता है। एक किलोमीटर, दस किलोमीटर या 100 किलोमीटर के लिए एक टावर, ऐसे ही अन्य स्थानों पर भी किलोमीटर के हिसाब से टावर लगाए जाते है।टावर इंटरनेट की रेंज तय करता है। इंटरनेट का व्यवहार लोगों पर भी निर्भर है। इंटरनेट 5000, 10000 लोग या मोबाइल तक उसकी पूर्ण क्षमता से चलता है। क्षमता से अधिक उपभोगता होने के कारण ये मध्धा भी हो जाता है। इसकी स्पीड धीरे हो जाती है। कुछ इस प्रकार से इंटरनेट सेवा लोगों तक पहुचती है।अलग अलग जगहों पर हजारों लाखों की संख्या में टावर लगते है जिससे हज़ारो, लाखों लोग जुड़े होते है। हम सभी को ये अवश्य याद होगा कि जब भी हमें नेटवर्क की समस्या होती है तब हम कमरों से बाहर आते है, या छत पर जाते है। जिससे प्रचुर मात्रा में नेटवर्क प्राप्त हो सके। इंटरनेट हमारे मोबाइल व कंप्यूटर तक टावर के माध्यम से पहुचता है। इंटरनेट ने सभी को नई भूमिकाओं व नए अवसरों से अवगत कराया है। मोबाइल कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे काम करता है-हमने ये तो जान लिया कि कैसे इंटरनेट हम सभी तक पहुंचता है। अब हम जानेंगे कि वह हमारे मोबाइल व कंप्यूटर में कैसे काम करता है। टीम बर्नर्स ली ने 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब (डब्लू-डब्लू-डब्लू) का अविष्कार किया। जिसके बाद इंटरनेट का संचार आम लोगों में होने की शुरुवात हुई। वर्ल्ड वाइड वेब से हम कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे न केवल जानकारी मिलती है बल्कि कोई जानकारी को साझा भी किया जा सकता है। वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी का वेब है। वेबसाइट शब्द के बारे में भी लोगों ने जाना। वेबसाइट पर जानकारी डाली जाती है जिसे, कोई भी कही पर भी इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है। इंटरनेट लिंक के माध्यम से जानकारी को दिखाता है। और एक पेज पर लिंक को दबाने से दूसरे पेज पर भी पहुचा कर जानकारी देता है। आसान भाषा मे समझा जाये तो लिंक के माध्यम से हम वेबसाइट पर जाते है जहां, सारी जानकारी संरक्षित होती है उस जानकारी को कही पर भी हम इंटरनेट (वर्ल्ड वाइड वेब) पर देख पाते है। किसी भी प्रकार की जानकारी जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर डालता है तो वह वर्ल्ड वाइड वेब पर डल जाती है। और उस जानकारी को कोई भी इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है। वर्ल्ड वाइड वेब पर डली हुई जानकारी कोई भी व्यक्ति सर्च करके देख सकता है। इसी प्रकार से हमारे मोबाइल में इंटरनेट चलता है। हम कोई भी जानकारी इंटरनेट से निकाल सकते है। इंटरनेट केवल ओर केवल जानकारी देने का काम नही करता । इसकी भूमिका सिर्फ यही तक सीमित नही है। इंटरनेट हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सों में अपनी भूमिका सुनिश्चित करता है।
इंटरनेट के आने से बदलाव- इंटरनेट ने हमारी निजी जिंदगी में बदलाव किए। इंटरनेट के कारण हमारे जीवन मे क्या बदलाव आए आज हम इसपर विस्तार से जानेंगे। इंटरनेट के आने से पहले का जीवन और बाद के जीवन पर अपनी दृष्टि केंद्रित करेंगे। पहले हम हर काम के लिए अन्य चीजों पर निर्भर होते थे। फ़ोन पर बात करने के लिए टेलीफोन बूथ, एस.टी.डी बूथ पर लाइन लगा कर खड़े होते थे। लोगों से चिठ्ठियों के माध्यम से जुड़ते थे। रेडियो सुना करते थे। पेपर पढ़ते थे, एक निश्चित समय पर टीवी पर कार्यक्रम देखा करते थे। आज यह सब में से कुछ चीज़ें 80-90 प्रतिशत विलुप्त गयी है। और कुछ 100 प्रतिशत विलुप्त हो गयी है। आज इनकी जगह इंटरनेट ने ली। इंटरनेट ने लोगों से जुड़ना आसान कर दिया। पल भर में हज़ारों लोगों से जुड़ने का अनुभव इंटरनेट ने कराया। इंटरनेट ने आधुनिक जीवन मे क्रांति पैदा कर हर क्षेत्र में स्फूर्ति पैदा की। आज एस.टी.डी की जगह सभी के पास एक यंत्र है जिसे हम मोबाइल कहते है। आज इंटरनेट की मदद से हम लोगो से न केवल मौखिक बात कर सकते है बल्कि, हम सभी वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें अपनी फ़ोन की स्क्रीन पर देख भी सकते है। आज पेपर की जगह इंटरनेट से ई-खबरों ऑनलाइन प्राप्त होते है। मैगज़ीन की जगह इंटरनेट से ब्लॉग पढ़ते है। आज बात करने के एक दो नही हज़ार साधन है। ये सब इंटरनेट की बदौलत लोगो को प्राप्त हुए है। आज वाट्सएप्प, फेसबुक जैसे कई माध्यम है जिसके कारण लोग एक दूसरे से आसानी से जुडे हुए है। इंटरनेट ने अपनो को जोड़ा और दूरियों को कम कर रिश्तों को मजबूत बनाने में भी सहायक योगदान प्रदान किया।
इंटरनेट का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल- प्रतिदिन चौसठ हज़ार से लेकर 6 लाख चालीस हजार तक नए उपभोगता इंटरनेट पहली बार इस्तेमाल करते है। अगर रोज़ इतने लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है तो बेशक इसकी कोई बड़ी वजह होगी। जो रोज़ ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। हर रोज हज़ारों लाखों व्यक्ति इंटरनेट पहली बार इस्तेमाल करते है इसके पीछे सभी की अलग अलग वजह भी होती है। जब हर क्षेत्र में इंटरनेट काम आता है तो व्यक्ति अपनी जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करता है।वह वजहों को आज हम समझने का प्रयास करेंगे।
आज हर क्षेत्र में इंटरनेट महत्वपूर्ण है। importance of internet in hindi
शिक्षा – शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट ने कोरोना काल मे जो भूमिका निभाई है वह सराहनीय है। आज अगर इंटरनेट की सुविधा नही होती तो देश के भविष्य, मासूम बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते।
नौकरी- इंटरनेट ने युवाओं को नौकरी दिलाने का भी काम किया। डिजिटल दुनिया मे जब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है तब इंटरनेट ने लाखों लोगों को ऑनलाइन नौकरियां भी मुहैया कराई। जब लोग एक दूसरे से मिल नही पा रहे तब इंटरनेट ने अपनी टेक्नोलॉजी से कुछ लोगों को नही बल्कि पूरी दुनिया को जोड़ कर रखा। लिंक्डइन जैसे एप्प पर लोगो को रोज़गार प्राप्त हुआ। फेसबुक, ट्विटर जैसे बड़े अप्प ने कर्मचारियों की ऑनलाइन भर्ती ली और ऑनलाइन कार्य जारी रखा।
व्यापार– जब पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है तो व्यापार के रौचक अवसर भी लोगो को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुए। व्यापारियों को ग्राहक भी ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट के माध्यम से मिले। लोग ऑनलाइन खरीदी ज़्यादा पसन्द करने लगे।
चिकित्सा- घंटों में आने वाली रिपोर्ट मिनटों में प्राप्त होना व अन्य सर्जरी, आपरेशन में इंटरनेट ने काफी मदद की । सालों का डेटा व हज़ारों लाखों लोगों का डेटा ( जानकारी) इंटरनेट के माध्यम से सहेजी जाती है। चिकित्सा के क्षेत्र में इंटरनेट ने बहुत राहत दी। कुछ ही पल में सारी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने आजाती।
तकनीकों- हर एक तकनीक में आज इंटरनेट की भूमिका सर्वव्यापी है। इसकी वजह यह है कि इंटरनेट आमजन के निजी जीवन से सीधे तौर पर जुड़ा है। नए नए आविष्कार भी इसी के कारण सुनिश्चित होते है। इंटरनेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
खेल व मनोरंजन- आज छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों तक अधिकांश लोग इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजित होते है। बच्चें इंटरनेट के माध्यम से खेल खेलकर आनंदित होते है। आपस मे संवाद, गाने सुनना, पिक्चर देखना सभी मनोरंजन के रूप है, जिससे आज के समय मे कोई वंचित नही है।
राष्ट्रीय सुरक्षा- हमारे देश की सुरक्षा में इंटरनेट ने अनमोल धरोहर रखी है। पहले से ही दुश्मनों की चाल जानने में, सैटेलाइट के माध्यम से अपने व अन्य देशों की गतिविधियों पर निगरानी रखने में, मौसम, बाढ़, भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं को पहले से ही बताने में इंटेरनेट कारगर सिद्ध होता है।
इंटरनेट यही तक सीमित नही है। हर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी चेज़ में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।
उपसंहार- इंटरनेट हमारे लिए बेहद आवश्यक है। लेकिन हमे इससे होने वाली हानियों को जानना भी उतना ही आवश्यक है। इंटरनेट से कई प्रकार के फ़्रॉड भी बड़े है। बैंक खातों से पैसे निकले जाना, निजी जानकारियों को निकाल लिए जाने जैसी चीजें भी होती है। हमे इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए करना चाहिए। और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इंटरनेट का सही उपयोग कर रहे है। गलत इस्तेमाल से हमारे समय व क्षमता का विनाश होने से भी रोके।
हमें आशा है आपको about internet in hindi पसंद आया होगा। आप इस निबंध को internet kranti essay in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। इस निबंध को importance of internet in hindi के लिए भी प्रयोग कर सकते है ।