Farhan Akhtar Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
फरहान अख्तर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और इसके साथ हीं वह बेहतरीन निर्देशक,निर्माता, लेखक और कमाल के गायक भी हैं। फिल्मों में फरहान का सफर काफी रोमांचक रहा है। बॉलीवुड में उन्हे मल्टी टैलेंटेड कलाकार के रूप में जाना जाता है, बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से उन्होने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 44 वर्ष के फरहान का जन्म 9 जनवरी 1947 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। फरहान जावेद अख्तर के बेटे हैं जो कि बॉलीवुड के मशहूर लेखक और कवि हैं, उनकी माँ का नाम हनी ईरानी है, जोकि एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। फराहन अख्तर प्रसिद्ध उर्दू कवि जान-निसार के पोते हैं और उनकि सौतेली माँ शबाना आजमी भी बॉलीवुड कि एक- मानी अभिनेत्रीं हैं। फरहान अख्तर की एक बहन है-जोया अख्तर जोकि एक निर्देशक और लेखक हैं और साथ ही वह निर्देशक-कोरिओग्राफर फराह खान के मौसेरे भाई है। फरहान ने अपनी स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के मानेजी कूपर स्कूल से कि है और उनका कॉलेज ऐचआर कॉलज से पूरा हुआ है जहां उन्हे कॉलेज के दुसरे साल से इसलिए निकाल दिया गया था क्युकिं उनकि अटेंडेस कम थी।
Height 5’9 feet Inch
Weight 70 Kg
Age 44 years (2018)
Farhan Akhtar Filmy Career in Hindi I फरहान अख्तर फिल्मी करियर
फरहान ने फिल्मों में अपना सफर बतौर निर्देशक 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है से शुरू किया था जो कि बेहद पसंद किया गया और इस फिल्म कि कहानी उनके ही पिता जावेद अख्तर ने लिखी थी जिसके बाद उन्होने अपनी फिल्म प्रोड्यूस कि, फरहान ने 1986 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन का रीमेक बनाया, जिसमे शाहरुख़ खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी यह फिल्म उस साल कि सबसे सफल फिल्म रही और आखिरकार वह 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन से एक अभिनेता के रूप में उभर कर आए जिसमें उनकि काफी सराहना की गई और साथ ही फिल्म में उनके द्वारा गाए गए गानों की भी तारीफ हुई। बॉलीवुड बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्होने कभी किसी का सहारा नहीं लिया और अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। आमिर खान को रंग दे बसंती मिलने से पहले यह फिल्म फराहन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था, जिसका अफ़सोस उन्हें आज भी है। दिल चाहता है, रॉक ऑन, जिन्दगीं ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, मिल्खा सिंह, कार्तिक कालिंग कार्तिक, डॉन, शादी के साइड इफेक्ट्स, तलाश, फुकरे और लक बाई चांस उनकि कुछ बेहतरीन फिल्मों में से हैं।
Farhan Akhtar Affairs Marriage Wife and Childrens Name & Personal Life Info
फरहान कि नीजी जिंदगी कि बात करें तो उनका नाम कभी किसी से नहीं जोड़ा गया और साल 2000 में उनकि शादी सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना अख्तर से हुई है और उनकी दो बेटियां भी हैं शाक्या और अकीरा जिसके बाद दोनो ने एक दुसरे को तलाख दे दिया। फरहान अक्सर दोस्ती और रिश्तों पर फिल्में बनाते हैं और उसका एक कारणं यह है कि जब वह छोटे थे तभी उनके माता पिता एक दूसरे से अलग हो गए जिसके बाद उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दया और वह आज तक उनका साथ देते हैं। फरहान कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रहें। फरहान कि बहन जोया बताती हैं कि फरहान को बचपन से ही अदाकारी का बहुत शौख था और वह बचपन में फिल्में देखने के बाद अक्सर हफ्तों तक अपने पसंदीदा किरदार में रहते थे।
Farhan Akhtar Favorite Things in Hindi I फरहान अख्तर की पसंद-नापसंद
फरहान कि पसंद नापसंद पर नजर डालें तो उन्हे घर का खाना, मुंबई के वड़ा पाव, बिरयानी, और कबाब बेहद पसंद हैं और हरी सब्जियों में वह भिंडी के शौकीन हैं। प्रीती जिंटा गुरू दत्त, बिमल रॉय राज कपूर और विजय आनंद उनके पसंदीदा कलाकार हैं। फरहान को ऐक्शन फिल्में पसंद हैं और साथ ही वह फुटबॉल और टैनिस के भी फैन हैं। फरहान बेहद ही दिलचस्प इंसान हैं और जल्द हीं हमें उनकि कुछ और रोमांचक फिल्में देखने को मिलेंगी।