How to Collect Lady’s Finger/ Okra/ Bhindi Seeds from Plant I भिंडी के पौधे से भिंडी का बीज कैसे प्राप्त करे !
हिंदी कोना के सभी दर्शको को नमस्कार, यदि आप सभी गार्डनिंग करते है तो आप लोगो को भी बार बार बीज खरीदने को जरूरत पड़ती होगी I आज हम इसी समस्या का समाधान करने और बताने आये है की How to Collect Seeds from Lady’s Finger or Okra or Bhindi Plant I भिंडी के पौधे से भिंडी और भिंडी के बीज कैसे प्राप्त करे है और बार बार भिंडी उगाये I बीजारोपण और उसके बाद हरे भरे पौधे को फलते फूलते देखना मन को सच में सुख की अनुभूति करवाता है और फिर उसी पौधे से फल या सब्जी भी मिल जाये खाने को तो ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है I बीजा रोपण में बीज अक्सर हमें खरीदने पड़ते है और यदि हम छोटे पैमाने में गार्डनिंग कर रहे है तो एक जैसे बीज मिलना भी मुश्किल की बात है I इसका समाधान है की हम स्वयं उगाये पौधे से ही उसके बीज प्राप्त करे और उसका पुनः रोपण कर फसल प्राप्त करे I अपने पौधे से बीज प्राप्त करने से बीज खरीदने की लागत जो हमें बार बार देनी पड़ती है उससे छुटकारा भी मिलेगा और अपने पसंद के बीज के लिए भाग दौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी I मूलतः पौधो से बीज प्राप्त करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है जैसे :-
1. पौधे को पूर्ण विकसित होने दे और भिंडी के पौधे पे कुछ भिंडी को पूरी तरह सूख जाने दे I
2. सूखी हुई भिंडी को सावधानी से पौधे से काट ले I
3. कटी हुई भिंडी को एकत्र कर ले I
4. भिंडियो के छिलके (ऊपरी सतह) उतार दे I
5. प्राप्त की गयी भिंडी के बीजो को एकत्र कर के रख ले I बीज को साफ करके संरक्षित करे या नीम के पत्तियों के साथ रखे वो ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेंगे I
अगली बार भिंडी को उगाने के लिए इन्ही बीजो का उपयोग करे I किसी भी प्रकार का सुझाव हो या कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछे I