इरफान खान सम्पूर्ण जीवनी I Irfan Khan Wiki Biography Age in Hindi

Spread the love

Irfan Khan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More Unknown things in Hindi

फिल्म अभिनेता इरफान खान फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, उनके चाहने वालों का मानना है कि वह अपनी आखों से ही अभिनय कर देते हैं, और आज हर व्यक्ति उनकि अदाकारी का दिवाना है। 51 साल के इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। माना जाता है कि जब इरफान अपने एम.ए कि पढा़ई कर रहे थे तभी उन्हे उन्‍हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने के लिए स्‍कॉलरशिप मिल गई थी।

Height   5’11 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        51 years (2018)

Irfan Khan Filmy Career in Hindi I इरफान खान फिल्मी करियर  

इरफान के फिल्मी सफर कि शुरुआत तब हुई जब वह एनएसडी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गए, यहां उन्होने  चाणक्‍य, भारत एक खोज और चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में कई छोटे किरदार निभाए, लेकिन फिल्मो में उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होने 1988 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकि फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक छोटा सा किरदार निभाया, जिसके बाद उन्होने कई फिल्मों में ऐसे छोटे किरदार निभाए लेकिन उन्हे असली पहचान फिल्म ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘दी लंचबॉक्‍स’ और लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्‍मों से मिली जिसके बाद उन्होने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। साल 2012 में इरफान को फिल्म पान सिंह तोमर में उनके बेहतरीन अभिनय के कारणं बेस्ट ऐक्टर के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया, साथ ही वह बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकि ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, और लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्मों को अकादमी पुरस्कार दिया गया है।

Irfan Khan Marriage News Date and Wife and Childrens Name & Personal Life Info

इरफान कि नीजी जिंदगी कि बात करें तो उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ है, उनके पिता का नाम साहबजादा यसीन अली खान है और उनकि माता का नाम सयीदा बेगम है, इरफान के 2 भाई हैं सलमान खान और इमरान खान, उन कि बहन का नाम रुक्साना बेगम है। इरफान 23 जनवरी 1995 को सुतापा सिकदर के साथ शादि के बंधन में बंध गए थे जिनसे वह नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिले थे, सुतापा एक डायलॉग लेखक हैं, उनके और इरफान के दो बच्चे हैं अयान खान और बबिला खान। इरफान ने बताया कि वह स्कूल के समय में काफी शर्मीले थे और बहुत कम बोलते थे जिसकि वजह से उन्हे काफी डांट खानी पड़ती थी। इरफान कि माँ राजघराने से थीं और उनके पिता एक जाने माने जमीनदार थे जो चाहते थे कि इरफान उनका काम संभाले लेकिन इरफान तो हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे, उन्होने अपने संघर्श के समय में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाय़ा है और घरों में जाकर उनके ऐसी भी ठीक किए हैं, लेकिन वह इतने से ही कहां मानने वाले थे, इसके बाद उन्होने क्रिकेट और बिजनेस में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन इन कामों में भी उनका दिल नहीं लगा क्युंकि उनकि जगह कहीं और नहीं बल्कि फिल्मों में थी। कई बार इरफान को हवाईअड्डे पर रोक लिया गया क्युंकि उनका नाम एक आतंकवादी से हूबहू मेल खाता है जिसके कारणं उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Irfan Khan Favorite Things in Hindi I इरफान खान की पसंद-नापसंद

जहां तक इरफान के पसंद नापसंद कि बात है तो उन्हे किताबें पढ़ने का खासा शौख है, इरफान को मुगलई खाना बेहद पसंद है तो वहीं वह क्रिकेट के दीवाने हैं। इरफान को हॉलीवुड फिल्म दी मैंन पसंद है और वह कलाकार फिलिप सीमौर हॉफमैन और मार्लोन हीब्रांडो के प्रसंशक हैं। 16 मार्च 2018 को इरफान ने सबके सामने यह बात रखी कि वह न्यूरो एंडोक्राइन नामक ट्यूमर से पीड़ित हैं। इरफान उन बेहतर अभिनेताओं में से हैं जो किसी किरदार को सिर्फ निभाते नहीं हैं बल्कि उसे जीते हैं और अपना बेहतरीन अभिनय प्रदर्शित करते हैं। आज अपनी मेहनत के दम पर उन्होने फिल्मों में एक अलग मुकाम हासिल किया है और फिल्म जगत के साथ हीं अपने चाहने वालों के दिल में भी अपनी एक खास जगह बना ली है।