Jharsewa क्या है ?। What is Jharsewa?
झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी गयी E District Jharkhand सेवा है। इसके द्वारा झारखण्ड में रहने वाले लोग आसानी से इंटरनेट की सुविधा का प्रयोग करते हुए अपने बहुत से प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे। इस पोर्टल की सहायता से प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड, पेंशन आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Jharsewa पे अकाउंट कैसे बनाये ? How to create an account on Jharsewa?
झारसेवा झारखण्ड सरकार की सरकारी वेबसाइट है इस वेबसाइट पे बड़ी ही आसानी से आप अपना अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बनाने के लिए आपको एक इ-मेल ID की आवश्यकता होगी। आप रजिस्टर योरसेल्फ के बोटों पे क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है। इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, आपकी ईमेल id , मोबाइल नम्बर और अपना स्टेट चुनना होगा। आपको यह एक पासवर्ड भी चुनना होगा। अपना पासवर्ड हमेशा गोपनीय रखे। इसके बाद कॅप्टचा में आया हुआ नम्बर डाल के अपना अकाउंट आसानी से बना लीजिये।
Jharsewa का इस्तेमाल कैसे करे ?। How to use Jharsewa?
Jharkhand Online Jharsewa का इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन बनायीं गयी है। आपको खुद को रजिस्टर करना होगा, अपने Password और E-Mail ID से लॉगिन करके अपने सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा।
Jharsewa के प्रयोग के फायदे क्या क्या है ? I what are the advantages of using Jharsewa?
झारसेवा के अन्तगर्त निम्नलिखित ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाये जाते है
जन्म प्रमाण पत्र । Issue of Birth Certificate
जाती प्रमाण पत्र । Issue of Caste Certificate
मृत्यु प्रमाण पत्र । Issue of Death Certificate
आय प्रमाण पत्र । Issue of Income Certificate
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र। Issue of Local Resident Certificate
EWS के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र । Issue of Income and Asset Certificate for EWS
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र । Marriage Registration Certificate
इसके अलावा भी बहुत से सर्टिफिकेट ऑनलाइन झारसेवा के द्वारा बनवाये जा सकते है उनके लिए Jharkhand Jharsewa की साइट पे विजिट करे https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
Jharsewa के द्वारा कितने दिनों में सर्टिफिकेट बन के आ जाता है ?। In how many days does a certificate come by Jharsewa?
झारसेवा का रिप्लाई 21 दिनों के अंदर अंदर आ जाता है बहुत से केस में 10 दिनों के भीतर ही आपका सर्टिफिकेट बन जाता है। Pragyakendra में सारी प्रक्रिया कुछ फीस लेकर की जाती है।
Jharsewa की फीस कितने की है ?। How much is the fee for Jharsewa?
यदि आप झारसेवा के द्वारा खुद अकाउंट बना के अप्लाई करना चाहते है तो आपको कोई फीस देनी नहीं पड़ेगी लेकिन कुछ सहायक केंद्र आपके काम को आसान करने के लिए 30 रुपये फीस तक लेते है और आपका फॉर्म भरने अकाउंट बनाने जैसे सरे काम कर देते है।
Jharsewa किस दिन बंद रहता है ?। Which day does Jharsewa remain closed?
झारसेवा प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए आप जब चाहे ऑनलाइन जा कर अपना काम करवा सकते है। लेकिन शनिवार और रविवार को अधिकांशत ऑनलाइन रजिस्ट्रशन प्रक्रिया थोड़ी बाधित दिखाई देती है। इसलिए आप सोमवार से शुक्रवार के बीच का समय चुने।
आशा करते है आपको हमारी इस पोस्ट से बहुत सहायता प्राप्त हुई होगी अगर आप का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते है या हमारे फेसबुक पेज पे जाकर भी हमसे अपने प्रश्न पूछ सकते है। धन्यवाद