John Abraham Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More Unknown things in Hindi
जॉन अब्राहम एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो अपने फिटनेस को बेहट गंभीरता से लेतो हैं, जॉन एक बेहतरीन अभनेता तो हैं ही साथ ही वह एक लाजवाज निर्माता हैं। 44 वर्ष के जॉन का असली नाम फरहान ईरानी है, उनका जन्म 17 दिसंबर 1972 को कोच्चि में हुआ था लोकिन उनका निवास स्थान मुंबई है। जॉन के पिता का नाम अब्राहम जॉन है जिनके नाम से जॉन को जाना जाता है, उनकि माता का नाम फिरोजा ईरानी है, जॉन के 2 भाई बहन हैं एलन अब्राहम और सुसी मैथ्यू। इतने बड़े अभिनेता के माता पिता होने के बाद भी आज भी जॉन के पिता बस में और उनकि माँ ऑटो से सफर करती हैं। जॉन अपनी स्कूल कि पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की है तो वहीं उन्होने अपना कॉलेज मुंबई के जय हिंद कॉलेज से पूरा किया है। अभिनेता होने के साथ ही जॉन जिम के भी शौकिन हैं।
Height 6’ feet
Weight 95 Kg
Age 46 years (2018)
John Abraham Filmy Career in Hindi I जॉन अब्राहम फिल्मी करियर
फिल्मों में अपना सफर शुरू करने से पहले जॉन ने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नेक्सस जैसी कंपनियों में मीडिया प्लानर के रूप में काम किया है जहां उनका पहला वेतन मात्र 11,800 थी। जब जॉन 22 वर्ष के थे तब उन्होने सिलवेस्टर स्टैलोन की रॉकी 4 फिल्म देखी जिसने उन्हे फिट रहने के प्रती जागरुक किया। जॉन के जीवन में बदलाव तब आया जब उन्होने 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट का खिताब जीता और बाद में वह मैनहंट इंटरनेशनल के रनर-अप भी रहे। जिसके बाद उन्होने कई विज्ञापनों और पॉप संगीत गानें के वीडियो में काम भी काम किया, जिसके बाद उन्होने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला करते हुए मुंबई के किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग कि पढ़ाई पूरी की। जॉन ने 2003 में आई फिल्म जिस्म से फिल्मों में कदम रखा जिसमें उनके साथ अदाकारा बिपाशा बसू मुख्य भूमिका में नजर आईं, फिल्म सफल रही लेकिन उन्हे असली पहचान 2004 में आई फिल्म धूम से मिली और फिल्म ने रातों रात दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया। फिल्म में उनके अभिनय कि भी काभी सराहना की गई और साथ ही उनके फिल्म में उनके बाल बनाने के अंदाज को भी जम कर कॉपी किया गया। जिसके बाद उन्होने एक के बाद एक सफल फिल्में की। जॉन एक्शन फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और उनकि फिल्मों में फिल्माए गए ज्यादातर एक्शन सीन्स वह खुद करना पसंद करते हैं। फिल्म धूम के एक सीन में उन्हे 155 किलो कि बाइक उठानी थी और यह सीन उन्होने बिना किसी सुरक्षा के ही किया था। फिल्म मद्रास कैफे में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
John Abraham Marriage, Affair News Date and Wife and Childrens Name & Personal Life Info
काम के दौरान जॉन का नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गय़ा जिसमे रिया सेन और बिपाशा बसु का नाम शामिल है, जॉन और बिपाशा लगभग 8 सालों तक संबंध में रहे जिसके बाद वह अलग हो गए। 2014 में जॉन अपनी जिम पार्टनर प्रिया रुंचाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए, प्रिया एक सफल बैंकर हैं।
John Abraham Favorite Things in Hindi I जॉन अब्राहम की पसंद-नापसंद
अगर जॉन के पसंद और नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे मच्छी, दाल चावल, काजू कलती और झिंगा बेहद पसंद है। जॉन रानी मुखर्जी और सिल्वेस्टर स्टेलॉन के बहुत बड़े फैन हैं। जॉन को हमेशा से बाइक का शौख रहा है और उन्होने 18 साल कि उम्र में अपनी पहली बाइक ले ली थी। भविष्य में हमें जॉन कि औक भी कई सफल फिल्में देखने को मिलेंगी।
John Abraham Film Awards and Social NGO and Other Info
फिल्मों के अलावां जॉन और भी कई चीजों के लिए जाने जाते हैं, वह पीटा और हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी जैसे संगठन से जुड़े हुए हैं और साथ ही जेए क्लॉथ नामक उनका खुद का एक फैशन ब्रांड भी है। जॉन वह इंडियन सुपर फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं। वह एक बेहतरीन फिल्म निर्माता भी हैं और बतौर निर्माता उनकि पहली फिल्म विक्की डोनर थी जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई और फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते। अवॉर्ड कि बात करें तो जॉन को भी उनके फिल्मी सफर के दौरान कई अवॉर्ड से नवाजा गया है जिसमें बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड भी शामिल है।