Kartik Aaryan Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi
कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है I कार्तिक का जन्म 22 नवंबर वर्ष 1990 मे ग्वालियर मध्य प्रदेश भारत में हुआ है I कार्तिक के फ्रेंड्स उन्हें कोकि कहकर पुकारते है ओर उनकी माता जी प्यार से गुड्डू पुकारती है I कार्तिक ग्वालियर शहर में ही जन्मे और पले-बढ़े, उनकी प्राम्भिक शिक्षा सेंत पॉल स्कूल, ग्वालियर मध्य प्रदेश ओर कीडीस स्कूल ग्वालियर में हुई I उसके बाद उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए नवी मुंबई में स्थानांतरण किया। कार्तिक ने डी वाई पाटिल कॉलेज से B.Tech in Biotechnology किया है I उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं; उनके पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, और उनकी माँ, माला तिवारी स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा कार्तिक की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम किट्टू है ओर वो भी एक डॉक्टर है I
Height 6’1 feet Inch
Weight 79 Kg
Age 30 years (2020)
Kartik Aaryan Filmy Career in Hindi I कार्तिक आर्यन फिल्मी करियर
कार्तिक ने यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए मॉडलिंग करियर की शुरुआत की वो अक्सर अपनी लेक्चर क्लास को छोड़ कर ऑडिशंस में पार्टिसिपेट करने जाया करते थे I तीन साल फिल्मो के ओडिशन देने के बाद भी जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपनी कमियों को जाना ओर फैसला लिया की वो अपनी एक्टिंग स्किल को ओर अच्छा करेंगे इसके लिए उन्होंने
Kreating Charakters institute से एक्टिंग का कोर्स भी किया I आर्यन की फैमिली में सभी डॉक्टर बैकग्रॉउंड से थे कोई भी फ़िल्मी जगत से नहीं था इसलिए उन्हें डर था की उनका अभिनेता बनने का फैसला कही उनके परिवार वालो को परेशान न करे इसलिए पहली फिल्म साइन करने के बाद ही कार्तिक ने अपने घरवालों को अभिनेता बनने की इच्छा के बारे में बताया ओर घर वालो ने ख़ुशी ख़ुशी उनकी इच्छा को स्वीकार भी कर लिया I इसके बाद ही उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की भी शुरुआत करने का फैसला लिया । तीन साल तक संघर्ष करने के बाद, आर्यन ने 2011 में प्यार का पंचनामा के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की I प्यार का पंचनामा फिल्म एक कॉमेडी रोमेंटिक फिल्म थी जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया ओर फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रायो एस बखीरता, दिव्येंदु शर्मा, नुशरत भरुचा, सोनाली सीगल एंड इशिता राज शर्मा सह कलाकार के रूप में थे I फिल्म ने लोगो को खूब प्रभावित किया ओर “Kartik Aryan One Shot Dialoge” लोगो को बहुत अच्छा लगा I
इसके बाद कार्तिक ने आकाश वाणी (2013) और काँची: द अनब्रेकेबल (2014) में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया, लेकिन ये फिल्में उनके करियर को आगे बढ़ाने में असफल रहीं। इसके बाद में उन्होंने रंजन और भरूचा के साथ दो और फिल्मों में काम किया जिसमे से एक थी प्यार का पंचनामा 2 (2015) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पे सफल रही ओर अब कार्तिक को लोगो ने एक सफल एक्टर के रूप में जानने लगे। उन्होंने इसके बाद रोमांटिक कॉमेडी लुका चुप्पी फिल्म (2019) में अभिनय किया ओर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छी साबित हुई लोगो ने कार्तिक की बहुत प्रशंसा की।
Kartik Aaryan Favorite Things in Hindi
– कार्तिक आर्यन वेजेटेरियन है ओर उनको छोले भटुरे, पाँव भाजी, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा बहुत पसंद है I
– कार्तिक आर्यन के फेवरेट एक्टर में अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जी ओर रणबीर कपूर है I
– कार्तिक आर्यन की फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन, प्रियका चोपड़ा, आलिआ भट्ट और माधुरी दीक्षित है I
– कार्तिक आर्यन पसंदीदा फिल्म रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर, डर और दीवार है I
– कार्तिक आर्यन का फेवरेट कलर ब्लू ओर वाइट है I
– कार्तिक आर्यन के फेवरेट खेल क्रिकेट और टेबल टेनिस है I
– कार्तिक आर्यन के घूमने की अगर बात करे तो पसंदीदा जगह गोवा ओर लंदन है I
Kartik Aaryan Personal Life Marriage News Date and Wife and Childrens Name
कार्तिक आर्यन की शादी अभी नहीं हुई है I अगर उनके अफेयरस की बात करे तो नुशरत भरुचा के साथ वो अक्सर देखे जाते है इसी के साथ एक बात फातिमा सना शैख़ के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया था लेकिन उन्होंने कभी भी खुद यह स्वीकार नहीं किया की उनका किसी के साथ कोई रिलेशन है I