Nagarjuna Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
अक्किनेनी नागार्जुन तेलुगू फिल्मों के सूपरस्टार हैं और एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। कलाकार के साथ ही वह एक लाजवाब प्रोड्यूसर और बिज़नसमैन हैं। नागार्जुन ने तेलुगू फिल्मों को अपने कई साल दिए हैं और अपनी मेहनत के दम पर एक मुकाम हासिल किया है। 56 के वर्ष के नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को हैदराबार में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। नागार्जुन के पिता का नाम नागेश्वर राव अक्किनेनी है और वह भी एक कलाकार के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, उनकि माता का नाम अन्नपूर्णां अक्किनेनी है। नागार्जुन के भाई का नाम वैकेट अक्किनेनी है और उनकि 4 बहने भी हैं जो उनके दिल के बहुत करीब हैं। नागार्जुन ने अपने स्कूल कि पढ़ाई हैदराबाद के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से किया है और उनके कॉलेज कि पढ़ाई हैदराबाद के ही दी लिटिल फ्लॉवर जूनियर कॉलेज से पूरा हुआ है जिसके बाद आगे कि पढ़ाई के लिए वह यूएस चले गए थे।
DOB 29th August, 1959
Height 6’ feet Inch
Weight 74 Kg
Age 59 years (2018)
Nagarjuna Filmy Career in Hindi I नागार्जुन फिल्मी करियर
नागार्जुन के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उन्हे बचपन से ही फिल्मो में काम करने का शौख था इसलिए उन्होने बचपन में ही फिल्मो में कदम रख दिया था, नागार्जुन ने साल 1968 में आई तेलुगू फिल्म सुदिगुंडालू फिल्म में पहली बार बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था जिसके बाद साल 1986 में आई तेलुगू फिल्म विक्रम में मुख्य अभिनेता कि भूमिका निभाई और लोगों द्वारा बेहद काफी पसंद किए गए, बता दें कि फिल्म विक्रम, बॉलीवुड के हिट फिल्म हिरो कि कॉपी है। फिल्मो में अपने इस 20 साल के सफर के दौरान नागार्जुन ने 90 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है जिसमें हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मे भी शामिल हैं। ऐक्शन, कॉमेडी और रोमेंटिक फिल्मो के अलावां उन्होनो कुछ धार्मिक फिल्मो में भी काम किया है जिसमे श्री रामादासू, अन्नामय्या और शिरडी साईं जैसी फिल्मे शामिल हैं। साल 2014 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकि फिल्म मानम में एक स्पेशल अपीरियंस दिया था जिसके लिए वह बिग बी के शुक्रगुज़ार हैं। फिल्मो में किसी भी किरदार को निभाते समय वह खुद को उस किरदार में ढालने कि कोशिश करते हैं, अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर आज वह एक सूपरस्टार हैं और उनके चाहने वालों कमी बॉलीवुड में भी नही है।
Nagarjuna Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi
नागार्जुन के निजी ज़िदगी कि बात करें तो वह विवाहित हैं, साल 1984 में वह लक्षमी रामानायडू दुगुबती के साथ शादी की थी लेकिन दोनो कुछ सालों बाद एक दुसरे से अलग हो गए जिसके बाद वह अभिनेत्री अमाला अक्किनेनी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे , उनके दो बेटे भी हैं जिनका नाम नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी है। अभिनेता होने के साथ ही वह एक सफल बिजनसमैन भी हैं। नागार्जुन सुनील गवस्कर के साथ मुंबई मास्टर इन इंडिया बैडमिंटन लीग और महेंद्र सिंह धोनी के साथ माही रेसिंग टीम इंडिया के को फाउंडर भी हैं, साथ ही वह चैनेल माँ के भी को ओनर हैं। वह बिजनसमैन अनिल अंबानी के काफी अच्छे दोस्त हैं। उनकि पत्नी अमाला हैदराबाद के ब्लू क्रॉस नामक एनजिओ कि को फाउंडर हैं। नागार्जुन अक्किनेनी बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान हैं।
इस फिल्मी सफर के दौरान नागार्जुन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जिनमें से एक हैं अभिनेत्री अमाला अक्किनेनी जो कि उनकि पत्नी भी हैं। नागार्जुन खुद को विवादों से दूर रखना पसंद करते हैं।
Nagarjuna Favorite Things in Hindi I नागार्जुन की पसंद-नापसंद
नागार्जुन के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे ग्रिल्ड चिकन, मछली और डोसा बेहद पसंद है, साथ ही वह घर का खाना पसंद करते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री तब्बू के वह बहुत बहुत बड़े फैन हैं। नागार्जुन को किताबें पढ़ना और वर्काआउट करना भी पसंद है, वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं।
वह बहुत ही सुलझे हुए स्वभाव के इंसान है और बेहतरीव अभिनेता भी हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।