Happy Propose Day । Propose Day Quotes । Propose Day Shayari । Propose Day Quotes in Hindi
प्रोपोज़ डे Valentine’s week का दूसरा दिन 8 फ़रवरी को हर साल मनाया जाता है । इस दिन आप अपने प्रेमी को Happy Propose Day Quotes या शायरी भेज सकते है । इस दिन लोग अपने प्यार को इज़हार करते है की वो कितना प्यार करते है । अपने प्यार को अहसास दिलाना की वो कितना खास है आपके लिए ये बहुत ज़रूरी है। इस दिन आप अपने प्यार को गुलाब और साथ में गिफ्ट भी दे सकते है । अपने Happy Purpose Day की शुरुआत आप Propose Day Quotes हिंदी में भेज कर कर सकते है । प्रोपोज़ डे इमेज आपके प्यार को और भी खुशनुमा बना सकता है । अपने प्रेमी को आप प्रोपोज़ डे विश करे और उसके चेहरे पे एक प्यार भरी मुस्कान का आनंद उठाये ।
दिल की बात दिल तक पहुंच जाये तो अच्छा,
वो बिन कहे सब समझ जाये तो अच्छा,
प्यार है और वो प्यार से भी प्यारे है मुझे,
मेरा पैगाम उन तक कोई पहुचाये तो अच्छा ।
तेरा साथ है तो हर पल खूबसूरत है,
मेरे दिल में बसी बस तेरी सूरत है,
मुझे नहीं जहां और खुदा का इंतज़ार,
मुझे तो बस तेरी ज़रुरत है ।
दूरिया न बढ़ जाये, इसलिए इज़हार नहीं करते ,
प्यार करते है तुमको, बस तेरे बिछड़ने से डरते है।
तुम पास रहे मेरे सबको दूर कर दिया,
आपके साथ ने मुझे कितना मगरूर कर दिया,
सोचा नहीं था तुमसे कभी इज़हार-ए-मोहब्बत करेंगे,
पर इस इश्क़ ने हमें बहुत मज़बूर कर दिया ।
तुम्हारे साथ हर पल सुहाना लगता है,
तुम्हारे आगे चाँद पुराना लगता है,
इश्क़ का क्या है एक पल में हो जाता है,
इश्क़ का इज़हार करने में एक ज़माना लगता है ।
निगाहो का कसूर था जनाब, जो दीदार-ए-हुस्न कर बैठी,
हम तो खामोश ही रहे, पर निगाहें इज़हार कर बैठी।
तुम्हारा दिन चाहिए मुझे तुम्हारी रात चाहिए,
हर बात में तुम ही तुम हो वो हर बात चाहिए,
आज बोलता हु तुमसे अपने दिल की बात,
तुम हो मेरी ज़िन्दगी मुझे तुम्हारा साथ चाहिए ।
रोज मिलते हो मुझसे बेगानो की तरह,
आज इजहार करके तुम्हे अपना बना लू?
मुझे प्यार है तुमसे, की जब भी कोई आहट हुए तो लगे तुम आये,
जब देखो मुझे लगे की, अब मेरी ज़िन्दगी बन के तुम आये।
हम हमेशा साथ रहे, आज कुछ यु कर दो,
कर रहा हु प्रपोज़ तुम्हे, बस तुम हा कर दो,
सुनो तुमसे है, बस इतना कहना,
तुम हो मेरी बस मेरी बन के रहना ।
हम आशा करते है की आप सभी को Propose Day Shayari पसंद आयी होगी । आपके प्रिय को हमारी Propose Day Images पसंद आये होंगे और आपके और आपके प्रिय की चेहरे पे प्रसन्नता आयी होगी। यदि आप किसी इमेज या फोटो को Images of Propose Day की लिस्ट में शामिल करना चाहते है, तो आप हमें मेल कर सकते है । Propose Day Images free डाउनलोड करे और अपने प्यार को भेजो ।