Ranveer Singh Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
“मेरी मर्दानगी के बारे में आप गांव कि किसी भी लडकी से पूछ सकते हैं, रिपोर्ट अच्छी ही मिलेगी।”
बॉलवुड अभिनेता रणवीर सिंह द्वार कहा गया यह कथन आज हर किसी कि जुबान पर है, और इतना ही नहीं, आज उनके अदाकारी के बारे में फिल्म जगत के किसी भी इंसान से पूछ लिया जाए तो रिपोर्ट वाकई अच्छी ही मिलेगी।
DOB 6th July, 1985
Height 5’10 feet Inch
Weight 77 Kg
Age 33 years (2018)
Ranveer Singh Filmy Career in Hindi I रणंवीर सिंह फिल्मी करियर
बॉलीवुड के दिलचस्प 31 वर्ष के अदाकार रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से फिल्मों में कदम रखा था जिसमें उनके साथ अनुश्का शर्मा नजर आईं थीं, फिल्म नें दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली और फिल्म में बिट्टू का किरदार निभाने वाले रणवीर लोगों के चहेते बन गए। फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के बाद रणंवीर बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता थे जिनकि एक के बाद एक चार फिल्मों ने लगातार 100 करोड़ कि कमाई की, ‘पद्मावत’, ‘बाजिराव मस्तानी’, ‘गोलियों कि रासलीला राम लीला’, ‘गुंडे’, रणवीर कि बेहतरीन फिल्मों में से हैं।
Ranveer Singh Favorite Things Biography and Unknown Things in Hindi
मुंबई के रहने वाले रणवीर का पूरा नाम रणंवीर सिंह भवनानी है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होने अपने नाम से भवनानी सरनेम हटा दिया क्युंकि उन्हे लगता था कि भवनानी किसी सूपरस्टार के सरनेम जैसा नहीं लगता था, रणंवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी है जो कि एक सफल बिजनसमैन हैं और उनकि माता का नाम अंजू भवनानी है। रणंवीर ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के लर्नर्स अकादमी से की है और उन्होने अपना कॉलेज मुंबई के ऐचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकोनॉमिक्स से पूरा किया है। जिस सितारे को हर कोई चाहता है वह खुद किसे चाहते हैं यह जानना भी कम दिलचस्प नहीं है, जहां रणंवीर को रैप करना और पार्टी करना काफी पसंद है तो वहीं उन्हें किताबे पढ़ना बिल्कुल भी नहीं भाता है, इतना ही नहीं बल्कि रणंवीर शाहरुख खान, जौनी डैप, करीना कपूर, मेगन फॉक्स, और स्कारलेट जॉह्नसन के बहुत बड़े फैन हैं।
अगर बात रणंवीर के पसंद नापसंद कि की जाए तो यह सूची काफी लंबी है, संगीत के मामले में उनकि पसंद भी लाजवाब है, उन्हे माइकल जैक्सन और नुसरत फतेह अली खान खासा पसंद हैं तो वहीं संजयलीला भंसाली उनके पसंदीदा निर्देशक हैं, और जहां बात खाने कि हो तो रणंवीर चॉकलेट, चीज, बेसन के लड्डू, मटन करी और चाइनीज के तो दिवाने हैं, वह फुटबॉल के भी शौकीन हैं। बॉलीवुड में रणंवीर उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनका नाम अक्सर किसी न किसी से जोड़ा जाता है, अगर शुरू से शुरू किया जाए और सूत्रों कि माने तो अपने कॉलेज समय में वह अभिनेता सनी देओल कि बहन अहाना देओल के साथ संबंध में थे जिसके बाद फिल्म बैंड बाजा बारात के बाद अफवाहें यह आईं कि वह अपनी सह कलाकार अनुश्का शर्मा के काफी नजदीक आ गए थे, और अगर हाल ही कि बात करें तो वह इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री दिपिका पदुकोणं के साथ संबंध में हैं।
रणंवीर सोनम कपूर के ममेरे भाई हैं और वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होने “ओ एंड ऐम और जेडब्लूटी” जैसे ऐड ऐजेंसी में भी काम किया है। रणंवीर को जूतों और टोपियों का बहुत शौख है, उनका कहना है अगर वह अदाकार नही होते तो वह डीजे बन जाते। अदाकारी को लेकर उनका जुनून कुछ इस कदर है कि फिल्म ‘पद्मावत’ में खुद को खिलजी के किरदार में ढालने के लिए उन्होने सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया था और अपने परिवार वालों और दोस्तों से अलग अकेले रहना शुरू कर दिया था, इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ‘बाजिराव मस्तानी’ में एक स्टंट सीन के दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी करनी पड़ी थी।
आज रणंवीर ने अपनी मेहनत और अदाकारी के दम पर खुद कि एक अलग पहचान बना ली है औऱ आज अपना सपना पूरा करते हुए उन्होने इतने कम उम्र और कम समय में खुद को सूपरस्टार साबित किया है।
nice artical bro